Thursday, August 24, 2023

ब्रह्म कुमारी संस्थान की बहनों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बाँधी गयी राखी।

मुजफ्फरनगर। रक्षाबंधन पर्व 2023 के उपलक्ष्य में ब्रह्म कुमारी संस्थान मुजफ्फरनगर की बहनों द्वारा पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए राखी बाँध कर मिठाई खिलाई गयी तथा जनकल्याण संदेश देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बहनों का आभार प्रकट किया गया तथा उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि कभी भी कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं अथवा कार्यालय आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।