Wednesday, August 23, 2023

(कुम्हारगड्डे) प्रजापति समाज को वापस दिलाने हेतू मोहन प्रजापति की वार्ता के बाद केन्द्रीय मन्त्री डा संजीव बालियान ने प्रशासनिक अधिकारियों से की बात।


मुजफ़्फ़रनगट। सदर ब्लॉक एवं सदर तहसील के क्षेत्रीय गाँव बिलासपुर में प्रजापति समाज को वर्षो पहले बर्तन बनाने के लिये कुम्हार गढ़े के रूप में आवंटित साढ़े आठ बीघे जमीन पर बैंक द्वारा पौधरोपण करने के मामले में सदर एसडीएम परमानंद झा व  सदर तहसीलदार अभिषेक साही अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति मौके पर पहुँचे जहाँ पर प्रजापति समाज के सैकड़ो लोग एवम महिलाएं रोष व्यक्त कर रहे थे एकत्रित हुए थे समाज के लोगो न बताया है कि बिलासपुर बाईपास पर अंदर की ओर वर्षो पहले कुम्हार समाज को करीब साढ़े आठ बीघे जमीन सरकार की ओर से बर्तन बनाने के लिये मिट्टी खुदाई के लिये दी गई थी जिसमे एफडीएससी बैंक ने पौधा रोपण कर दिया है जिसकी वजह से समाज के लिये मिट्टी खुदाई की समस्या उत्तपन्न हो गई है वही आज मोहन प्रजापति ने अधिकारियों को बताया है कि कुम्हार समाज को मिट्टी गड्ढे के नाम से आवंटित जमीन पर कुछ दबंग लोगो ने कब्जा किये हुए है और बाकी पर अधिकारियों व प्रधान ने मिलीभगत कर बैंक से पौधा रोपण करवा दिया है  जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा मोहन प्रजापति ने बताया है इस मामले से उन्होंने केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान को अवगत कराया और कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार मिट्टी के बर्तन को बढ़ावा दे रही है वही दूसरी तरफ कुम्हार मिट्टी गढ़े को कब्जाने का काम कर रही है तो मंत्री डा संजीव बालियान ने अधिकारियों को तुरंत बैंक द्वारा किये गए कब्जे को हटवाकर प्रजापति समाज को मिट्टी गढ़े देने को कहा जिमसें एसडीएम ने कहा है कि मिट्टी गड्ढे को पैमाइश करवाकर मिट्टी गड्ढे प्रजापति समाज को जल्द देने की बात कही वही अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने संजीव बालियान का आभार व्यक्त किया मुख्य रूप से पूरन प्रजापति,वरिष्ठ समाज सेवी भारतवीर प्रजापति,अंकुर प्रजापति, अमित प्रजापति, सतीश प्रजापति,नरेंद्र पाल प्रधान,मांगेराम प्रजापति, पूजा प्रजापति, पूनम प्रजापति, विनोद प्रजापति, राहुल प्रजापति,धर्मवीर,सतपाल,महिपाल, अनिल प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, कल्लू,विजयपाल, रतीराम,इस दौरान सैकड़ो की संख्या में बिलासपुर कूकड़ा आदि गाँव के समाज के लोग मौजूद रहे।