Monday, August 21, 2023

मेरठ में पत्रकार के साथ हुई अभद्रता को लेकर उपज मुज़फ्फरनगर ईकाई के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।


यूपी में पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार एवम उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे-राजीव गोयल
मुज़फ्फरनगर।जनपद मुज़फ्फरनगर में उत्तर प्रदेश ऐसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट मुज़फ्फरनगर ईकाई के जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक की सँख्या में पत्रकारों ने जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर के कार्यालय पर पहुँचकर जनपद मेरठ में हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के साथ अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने वाले की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन दिया।ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीडन की घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है इसको दृष्टिगत् रखते हुए उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट जनपद मुजफ्फरनगर ईकाई आपके सम्मुख संगठन के द्वारा पत्रकारो का उत्पीडन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही कर अभिलम्ब गिरफ्तार किये जाने की मांग के सम्बंध में जनपद मेरठ के थाना इंचौली ईदगाह रोड नईबस्ती लावड निवासी पत्रकार मौ0 आरिफ पूत्र साबिर कुरैशी जो कि एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में संवाददाता है उन्हें क्षेत्रीय नेता व भूमाफिया शमशाद ने रास्ते में रोक कर पत्रकार के साथ अभ्रदता की व पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी जिस पर थाने में पत्रकारो ने धरना दिया तब जाकर पत्रकार की रिपोर्ट दर्ज की गयी परन्तु 3 दिन व्यतीत हो जाने के पश्चात भी उक्त नेता शमशाद की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नही की गयी। जिससे पत्रकारों में रोष है। इस ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट जनपद मुज़फ्फरनगर ईकाइ पत्रकार के साथ अभ्रदता करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग करते है साथ हीं भविष्य में पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना न हो उसके लियें कडी से कडी कार्यवाही की मांग आपसे करते है।अन्यथा प्रान्तीय नेर्तत्व के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में उपज धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगीं।