मुजफ्फरनगर/सिसौली। विद्यालय के प्रधानाचार्य यतेंद्र कुमार धीर को जन कल्याण समिति सिसौली के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत सिसौली के अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह छतरी व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी जोशी जी भी मौजूद थे। मंच के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाचार्य के कार्यशैली व गरीब बच्चों के प्रति उनका आर्थिक व भावनात्मक समर्पण इत्यादि को सराहा गया।