Wednesday, August 16, 2023

शिवसेना जिला कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण, शहीदों को याद कर किया नमन ।

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड बाईपास लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के पास स्थित शिवसेना (उद्धव) कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया और शहीदों को याद कर उनको नमन किया गया आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिवसेना (उद्धव) कार्यालय पर शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, शिवसेना महिला मोर्चा और शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मिलकर ध्वजारोहण किया और शहीदों को याद कर उनको नमन किया वही बिट्टू सिखेड़ा ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि देश के विकास में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए और अगर देश के ऊपर कोई भी बड़ी शक्ति आक्रमण करती है तो सभी को एक साथ मिलकर सेना के साथ हथियार उठाने के लिए भी युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए इस अवसर पर शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा अनिता चौधरी, जिला अध्यक्ष अनीता ठाकुर, जिला महामंत्री प्रनिता त्यागी, शालिनी शर्मा, मेनका पालीवाल, अमित अग्रवाल उर्फ बंटी, जिला महामंत्री अंशुल चौधरी, जिला उपप्रमुख सूरज सैठी, नगर महासचिव बलिंदर सिंह, विक्की, जिला महासचिव विनय कुमार और छात्र सभा के सैकड़ों युवा उपस्थित रहे