Thursday, August 3, 2023

महिला पुलिस कांस्टेबल मनीषा ठाकुर ने पावरलिफ्टिंग/बॉक्सिंग में जीते स्वर्ण पदक।

महिला पुलिस कांस्टेबल मनीषा ठाकुर ने पावरलिफ्टिंग/बॉक्सिंग में जीते स्वर्ण पदक।
मुख्य अतिथि सीताराम शर्मा एवं वेदप्रकाश शर्मा ने किया सम्मानित। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं मंच संचालन मशहूर लेखक नादिर राणा ने किया।
जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की प्रेरणा से की मनीषा ने शानदार जीत हासिल की, मई माह 2023 में सीताराम जी ने कराया था जिला कारागार में कराटे प्रदर्शन।अल्फा वारियर्स (जिम) फिटनेस सेंटर में ट्रेनर तुषार शर्मा से ले रही है मनीषा ठाकुर विशेष ट्रेनिंग। अवगत हो कि होनहार तुषार शर्मा  40 वर्षों से मार्शल आर्ट्स कराटे खेल में निरन्तर बुलंदियों को छू रहे प्रमुख समाजसेवी वेदप्रकाश शर्मा के होनहार सुपुत्र है। 26 वीं अंतर्जनपदीय पुलिस कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता जिसका आयोजन सचिव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन के नेतृत्व में 26 जुलाई से 28 जुलाई जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजन किया गया था इस अंतर्जनपदीय खेल प्रतियोगिता में थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर से पुलिस महिला कांस्टेबल मनीषा ठाकुर 1940 जिनकी पोस्टिंग जिला कारागार मुज़फ़्फ़रनगर में है मनीषा ने पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक, बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक ,आर्म रैसलिंग में रजत, और कबड्डी में रजत, आदि 4 अलग-अलग विधाओं में पदक  जीतकर जनपद मुजफ्फरनगर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। मुख्य कराटे प्रशिक्षक वेदप्रकाश शर्मा वर्ष 1997 से समय-समय पर प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से पुलिस लाईन एवं जिला कारागार मुज़फ़्फ़रनगर में पुलिस, पीएसी,एनसीसी कैडेट्स एवं महिला पुलिस कांस्टेबल को समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण देते रहे हैं और उनसे प्रशिक्षित खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर भारत देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रहे हैं।



https://twitter.com/sharads95455825?t=IYU6KVUFi64y_V-Vcar78Q&s=09
ट्विटर पर हम सबका दर्पण से जुड़ने के लिए फॉलो करें।
Follow us.🔔