मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा किया गया।रुड़की रोड स्थित नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा बच्चों को पेट के कीड़ों की दवा एल्बेंडाजोल खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभासदों , मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों ने बच्चों के साथ सभी ने स्वयं भी पेट के कीडे की गोलियां खाई। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिनमें से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत 1 वर्ष से 19 आयु तक के बच्चों को निशुल्क पेट के कीड़ों की दवाई खिलाई जा रही है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 1506686 बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर तथा 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की पूरी गोली खिलाई गई । आज समस्त इंटर कॉलेजों, प्राइमरी स्कूलों, पब्लिक स्कूल, मदरसों, और आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को निशुल्क गोली खिलाई गई, जिन बच्चों को आज किसी कारणवंश एल्बेंडाजोल की गोली नहीं खिला पाए उनके लिए 17 अगस्त को मोप अप राउंड चलाकर पेट के कीड़ों की निशुल्क दवाई खिलाई जाएगी।
कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव निगम, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, नगर पालिका सभासद विकल्प जैन, मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, राहुल पवार , पूर्व सभासद आशु गुप्ता ,अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर कमल कुमार , जिला समन्वयक संजीव मलिक आदि उपस्थित रहे।