कानपुर।
ड्रीम्स ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा 8वी ड्रीम्स कप नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 का आयोजन दिनांक 26 व 27 अगस्त 2023 को अग्र वाटिका, मथुरा में करवा रही है जिसमें कानपुर के दिपांजाली स्पोर्ट्स एकेडमी के निम्नलिखित पदक शाम 5 भी तक रहे:-
1. फ्रेशर सब जूनियर वर्ग में अंडर 32 किलोग्राम: वेदांत शुक्ला ने फाइनल बाउट में पंजाब के खिलाड़ी को हरा कर *स्वर्ण पदक* हासिल किया।
2. क्योरूगी जूनियर बालक वर्ग अंडर 52 किलोग्राम: अरनव सिंह ने फाइनल बाउट में राजस्थान के खिलाड़ी को हरा कर *स्वर्ण पदक* हासिल किया।
पदक विजेताओं को ताइक्वांडो की इंटरनेशनल रेफरी मास्टर शिवानी अग्रवाल ने पदक पहनाकर सम्मानित किया।कानपुर ताइक्वांडो विकास संघ के अध्यक्ष डॉक्टर रोहित सक्सेना व संघ के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, रचित शर्मा, अंजली, शुभम आदि ने स्वर्ण पदक विजेता वेदांत शुक्ला, अरनव सिंह व समस्त टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।