गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित प्रतीक ग्रांड सोसाइटी में 51 वर्षीय महिला ने 18वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। खुदकुशी की वजह ये थी कि पति और बेटा-बेटी जॉब वाले हो गए। वे सुबह निकल जाते और शाम को घर पर आते थे। अकेलेपन की वजह से महिला डिप्रेशन में आ गईं और ये आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।