Wednesday, August 30, 2023
पुलिस मॉडर्न स्कूल में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार।
भाई बहन के अटूट प्रेम और रिश्ते का प्रतीक, रक्षाबंधन का त्यौहार पुलिस माडर्न स्कूल में भी धूमधाम से मनाया गया, फायजा और लीजा ने भाईयों को राखी बांधी और रक्षाबंधन के त्योहार की खूबसूरती और महत्व को भी समझा, पर्व हमें एक दूसरे से जोडते हैं और करीब लाते हैं, रक्षाबंधन की सभी को हार्दिक बधाई।🎉🎊
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की मनाई गई जयंती।
मुजफ्फरनगर।
होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा के सभागार में ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के उपलक्ष्य में *बाल सभा* का आयोजन किया गया। बाल सभा कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ0 राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, डॉ0 प्रशान्त कुमार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, तथा प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया एवम ए एच टी यू टीम द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सर्वप्रथम डॉ0 राजीव कुमार ने विद्यार्थियों को बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर, महान खिलाडी मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूरे उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर बाल सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवम मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन मे संजय कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी एवम डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा सभा का आयोजन किया गया। बाल सभा के आयोजन में प्रवेंद्र दहिया द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके परिवेश विद्यालय, परिवार व समाज में सामंजस्य स्थापित कर जिम्मेदार नागरिक बनाना है।
श्वेता चौधरी ने विद्यार्थियों को महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी, महिला सशक्तिकरण का मतलब है अपने अधिकारों को जानना सजग होना। अगर कोई महिला के साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसके लिए 1090 वूमेन पावर लाइन नम्बर है, इस नम्बर पर कॉल करने पर तुरन्त सहायता प्रदान की जाती है, जिसको लखनऊ में बैठी महिला अधिकारी संचालित करती है और कॉल करने वाली महिला की सभी जानकारी गुप्त रखी जाती है। अतः प्रत्येक महिला को सजग रहना चाहिए।
अमरजीत सिंह ने बच्चों को बताया कि हम मानव तस्करी रोधी इकाई का संचालन कर रहे है जिसका उद्देश्य बच्चों की तस्करी को रोकना एवम उन्हें पढाई के प्रति प्रेरित करना तथा साइबर क्राइम पर शिंकजा कसना है। 1930 साईबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर है यदि आपके साथ कोई साइबर क्राइम होता है तो आप 1930 हेल्प लाईन नम्बर का प्रयोग कर सकते है। नाबालिग (वाहन बाईक/ स्कूटी) न चलाएं।
डॉ0 प्रशान्त कुमार ने बताया कि जो व्यक्ति नशीले पदार्थ तम्बाकू, बीडी, शराब आदि का उपयोग कर रहे है उन लोगों को अन्य विकल्प दिये जा रहे है, तम्बाकू निषेध अधिनियम (कोटपा एक्ट) के तहत विद्यालय से 100 मीटर की दूरी में कोई भी नशीला पदार्थ नहीं बेच सकता, तम्बाकू में 4000 प्रकार के हानिकारक रसायन होते है जो आपके शारीरिक स्तर व मानसिक स्तर को गिरा सकते है व आपको कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी ग्रसित कर सकते है। अतः अपने परिचितों को इसके प्रति जागरूक करें। जिला अस्पताल के कमरा नम्बर 6, 7 में शुक्रवार के दिन शराब का सेवन करने वालो को शराब छोडने हेतु परामर्श व निदान बताया जाता है। अगर कोई किसी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडित करता है तो उसको सजा मिल सकती है और उसकी जमानत भी नहीं होती है। डा प्रशान्त कुमार ने बताया कि अब 15 साल पुराना कोई भी वाहन चाहे वह सरकारी हो या गैर सरकारी ऐसे वाहनों को कानून द्वारा चलाना मना है। अतः आप 15 साल पुराने किसी भी वाहन को न चलायें।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 राजीव कुमार व प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा श्री प्रवेंद दहिया एवम उनके स्टाफ को उनके द्वारा समाजहित एवम राष्ट्र हित में किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। बाल सभा कार्यक्रम में बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी एवम बाल विकास पुष्टाहार विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्तद्वारा प्रतिभाग किया गया।
Tuesday, August 29, 2023
शक्तिनगर, नुमाइश कैंप में बदमाशों ने डाली डकैती।
सहारनपुर। RSS के बस्ती प्रमुख, शक्ति नगर नुमाईश कैंप निवासी विराट शर्मा के यहां दो बदमाशों ने दिया डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम, हथियारों के बल पर परिवार को बंधक बनाकर व आतंकित कर की लूटपाट, पीड़ित विराट शर्मा ने मीडिया को बतायी घटना की पूरी वारदात, दो लड़की व पत्नी घटना से भयभीत, थाना नगर कोतवाली प्रभारी नीरज सिंह ने पुलिस बल के साथ किया घटना मुआयना, थाना नगर कोतवाली क्षेत्र शक्ति नगर नुमाइसकैम्प रोड़ की घटना, घटना सीसीटीवी में कैद।
नकली सीमेंट के कारोबार करने वालो पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल हुए नाराज।
मुजफ्फरनगर। नकली सीमेंट के कारोबार पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल हुए नाराज। संधावली में नकली सीमेंट फैक्ट्री पकडे जाने पर पुलिस का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रकरण से जुडे हर व्यक्ति पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।
शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन को पत्र लिखकर संधावली गाँव में नकली सीमेंट की फैक्ट्री का भांडाफोड करने पर पुलिस टीम को बधाई दी। मंत्री कपिल देव कहा कि पहले भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आईं हैं, लेकिन उनमें कानूनी ढिलाई के चलते दोषियों पर समुचित कार्यवाही नहीं हुई, जिसके कारण अब भी ऐसी घिनौनी व गैर – कानूनी गतिविधियाँ हो रही हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देशित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि जबकि पूरे विश्व में भारत की सामर्थ्य का डंका बज रहा है, ऐसे में राष्ट्र को कमजोर करने वाली आपराधिक घटनाएं निंदनीय हैं। उन्होंने पकडे गए दोषियों तथा इस पूरी चैन से जुडे हर व्यक्ति पर कठोर कार्यवाही किये जाने को कहा है।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि खराब सीमेंट के उपयोग से बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर की गुणवत्ता तथा विश्वसनीयता दोनों कम हो जाती है। निजी क्षति के साथ – साथ व्यापक रूप से सार्वजनिक हानि व दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ जाती है। भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति ना हों, इसलिए इन तत्वों पर कडी कार्यवाही की जाए।
क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि समाज को खोखला करने वाले ऐसे लोगों का भांडाफोड करने के लिए हमें एकजुट होकर आगे आना होगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपने आस-पास हो रही गैर कानूनी गतिविधियों को उजागर कराने में सहयोग करने का आह्वान किया है।
Monday, August 28, 2023
Sunday, August 27, 2023
8वी ड्रीम्स कप ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में वेदांत शुक्ला व अरनव सिंह ने जीता स्वर्ण पदक।
कानपुर।
ड्रीम्स ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा 8वी ड्रीम्स कप नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2023 का आयोजन दिनांक 26 व 27 अगस्त 2023 को अग्र वाटिका, मथुरा में करवा रही है जिसमें कानपुर के दिपांजाली स्पोर्ट्स एकेडमी के निम्नलिखित पदक शाम 5 भी तक रहे:-
1. फ्रेशर सब जूनियर वर्ग में अंडर 32 किलोग्राम: वेदांत शुक्ला ने फाइनल बाउट में पंजाब के खिलाड़ी को हरा कर *स्वर्ण पदक* हासिल किया।
2. क्योरूगी जूनियर बालक वर्ग अंडर 52 किलोग्राम: अरनव सिंह ने फाइनल बाउट में राजस्थान के खिलाड़ी को हरा कर *स्वर्ण पदक* हासिल किया।
पदक विजेताओं को ताइक्वांडो की इंटरनेशनल रेफरी मास्टर शिवानी अग्रवाल ने पदक पहनाकर सम्मानित किया।कानपुर ताइक्वांडो विकास संघ के अध्यक्ष डॉक्टर रोहित सक्सेना व संघ के कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, रचित शर्मा, अंजली, शुभम आदि ने स्वर्ण पदक विजेता वेदांत शुक्ला, अरनव सिंह व समस्त टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की।
व्यापारियों के हितों की लड़ाई लड़ेगा, व्यापारी सुरक्षा फोरम।
मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान द्वारा आयोजित मंडलीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन में तमाम व्यापारी नेताओं ने व्यापक हितों को लेकर एकजुटता पर बल दिया। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने व्यापारियों को समाज की रीढ़ बताते हुए कहा कि देश के विकास में उनका बड़ा योगदान है। व्यापारी सुरक्षा फोरम के राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल ने कर व्यवस्था को और सरल बनाने पर जोर दिया और किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर व्यापार क्रेडिट कार्ड बनवाने की मांग की। दर्पण बैंक्वेट हॉल में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल बिट्टू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि व्यापारी समाज की रीढ़ है। व्यापारी ने हमेशा समाज को कुछ ना कुछ दिया है। उसने समाज की सेवा के लिए बहुत बड़े कार्य किए हैं। आज प्रदेश और केंद्र की सरकारें व्यापारियों के हितों को लेकर सबसे ज्यादा सजग हैं और उनकी समस्याओं को लेकर जो भी बातें उनके सामने आई हैं, उन्हें हुए शासन के सम्मुख रखेंगे। व्यापारी सुरक्षा फोरम की राष्ट्रीय संयोजक अशोक गोयल ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड की तरह व्यापारियों के लिए भी क्रेडिट कार्ड बनने चाहिए ताकि आवश्यकता होने पर वह बैंक से पैसा तत्काल प्राप्त कर सकें। उन्होंने जय जवान जय किसान के साथ व्यापारी देश की शान का नारा देते हुए कहा कि व्यापारियों को समाज के और देश के हित के लिए हमेशा आगे रहना होगा। सम्मेलन में सभी व्यापारी बंधुओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, राष्ट्रीय संयोजक व्यापारी सुरक्षा फोरम अशोक गोयल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, प्रदेश संरक्षक सुशील कुमार सिल्लो, वरिष्ठ व्यापारी नेता प्रमोद मित्तल व मधुसूदन गर्ग मंच पर उपस्थित रहे। प्रदेश महामंत्री प्रदीप विश्वकर्मा, सहारनपुर से मंडल अध्यक्ष नरेश धीमान, वरिष्ठ भाजपा नेता देवव्रत त्यागी और राजीव गर्ग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष विश्वदीप गोयल ने सभी व्यापारी अतिथियों का अपनी टीम के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम में शामली, बिजनौर, मेरठ, खतौली, मीरापुर, भोपा, बुढ़ाना व शाहपुर आदि विभिन्न जगहों से व्यापारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार रहेजा, मनोज गुप्ता, राजीव गर्ग, हर्षित गर्ग, डॉ नितिन जैन, सचिन सिंघल, अखिल सिंघल, नितिन कुच्छल, अमित धीमन, कपिल सिंधी, नितिन बंसल, आशुतोष कुमार, संजय मित्तल, संजय गोयल, शिवकुमार त्यागी, सामंती जैन, विकास शर्मा, सुशील सैनी, अनुराग जैन, दीपक शर्मा, हर्ष आहूजा, अमित गोयल, अरुण छपरा, ललित बंसल, भारत माता चौक अध्यक्ष रविन्द्र, भाजपा नेता सचिन सिंघल तथा व्यापारी नेता शलभ गुप्ता आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।
यूपी में दो माह के भीतर 57 साइबर थाने खुलेंगे योगी आदित्यनाथ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइबर अपराधों पर सख्ती से लगाम लगाने के लिए पुलिस को हर स्तर पर साधन मुहैया कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि हर जिले में साइबर क्राइम थाने की स्थापना की जाए और हर थाने में साइबर सेल बनाई जाए।
पुलिस लाइंस में खुलेंगे साइबर क्राइम थाने वह शनिवार को साइबर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 18 रेंज मुख्यालयों पर संचालित साइबर क्राइम पुलिस थानों को अब सभी 75 जिलों तक विस्तार दिया जाए और वर्तमान में जिला स्तर पर संचालित साइबर सेल को आगे बढ़ाते हुए हर थाने में साइबर सेल गठित किया जाए। मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद अगले दो महीने के भीतर प्रदेश में 57 नए साइबर क्राइम थानों की स्थापना होगी, जबकि हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क के अलावा अब साइबर सेल भी क्रियाशील होगा। सभी साइबर क्राइम थाने स्थानीय पुलिस लाइंस में स्थापित किए जाएंगे।
हर जिले से पांच पुलिस अफसरों की होगी ट्रेनिंग समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि समय के साथ तकनीक के दुरुपयोग से अपराध की प्रकृति भी बदली है। आज कस्टमर केयर फ्रॉड, पेंशन फ्रॉड, बिजली बिल फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम फ्रॉड, सेक्स्टॉर्सन फ्रॉड, लोन एप फ्रॉड, पार्सल फ्रॉड, फ्रेंचाइजी फ्रॉड, फेक बेटिंग एप, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट फ्रॉड व पॉन्जी स्कीम फ्रॉड के मामले देखने को मिल रहे हैं। आम आदमी इसका सीधा शिकार हो रहा है।
Thursday, August 24, 2023
36 आरोपियों को 10 वर्ष का कारावास तथा अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई।
मुजफ्फरनगर। पुलिस पार्टी पर प्राणघातक हमला करने तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले 36 आरोपियों को 10 वर्ष कारावास तथा अर्थदण्ड की कराई गई सजा- मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए गुणवत्तापूर्ण विवेचना सम्पादित कर तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी के तहत माननीय न्यायालय ने सुनाई सज़ा। दिनांक 14.02.2003 को अभियुक्तगण 1. इन्तजार पुत्र महमूद, 2. इस्लाम पुत्र यमीन, 3. मौ0 युनुस पुत्र यामीन, 4. सलीम पुत्र सहरान, 5. नौशाद पुत्र सगीर, 6. आस मौ0 पुत्र शमीम, 7. मौ0 नफीस पुत्र अय्यूब, 8. नफीस पुत्र समेदीन, 9. मौ0 शमीम पुत्र मौ0 उमर, 10. शकील पुत्र शहीद, 11. मौ0 अनीस पुत्र रज्जाक, 12. सलीम जावेद पुत्र अल्लाराजी, 13. मौ0 सालिम पुत्र अलीजान, 14. इरफान पुत्र खलील तेली, 15. मौ0 मुश्तकीम पुत्र राशिद, 16. इमरान पुत्र इस्लामुद्दीन, 17. आलम पुत्र जुम्मन उर्फ उम्मत नाई, 18. गय्यूर पुत्र खुर्शीद, 19. अनीस पुत्र सईद, 20.नौशाद पुत्र निजामुद्दीन, 21. जिशान पुत्र अब्दुल हमीद, 22. अब्दुल कादिर पुत्र लतीफ, 23. राशिद पुत्र लतीफ, 24. शहजाद पुत्र कल्लू, 25. नूर मौहम्मद पुत्र अहमद अली, 26. माजिद पुत्र गफ्फूर, 27. शहजाद पुत्र सलीम, 28. मुकीम पुत्र कमरुद्दीन, 29. फखरुद्दीन पुत्र जियाउद्दीन, 30. आबिद पुत्र भूरेखाँ, 31. अख्तर पुत्र अब्बास, .32. नजमू पुत्र अय्यूब, 33. एहसान पुत्र इलायत अली, 34. मोबिन पुत्र राशिद, 35. नसीम पुत्र मूसा, 36. आरिफ पुत्र जमीर अहमद समस्त निवासीगण मौ0 महमूद नगर थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर द्वारा एक राय होकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अभियुक्तगण की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त सभी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा साक्ष्य संकलन की कार्यवाही पूर्ण करते हुये गुणवत्तापूर्वक विवेचना संपादित कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया।
पुलिस पार्टी पर प्राणघातक हमला तथा सरकारी कार्य में बाधा जैसे जघन्य अपराध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन स्तर से प्रभावी पैरवी की गयी व समस्त गवाहों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया एवं विशेष लोक अभियोजक द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप दिनांक 24.08.2023 को माननीय न्यायालय ए0डी0जे-7 न्यायाधीश शक्ति सिंह द्वारा उपरोक्त सभी आरोपीगण को धारा 147/148/149/307,332,336,353,427 भादवि व 7 सीएल एक्ट के अन्तर्गत 10-10 वर्ष कारावास व 20-20 हजार रुपये के अर्थदण्ड की सज़ा सुनाई गयी।
मुजफ्फरनगर पुलिस की कार्यवाही तथा अभियोजन की सशक्त पैरवी से जघन्य अपराध कारित करने वाले उक्त आरोपियों को सज़ा दिलाये जाने पर आमजन द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मज़बूत हुआ है।
आर डी इंटरप्राइजेज ऑफिस का हुआ शुभारंभ ।
आर डी इंटरप्राइजेज ऑफिस का हुआ शुभारंभ। मुजफ्फरनगर बुलेटिन के संपादक अंकुर दुआ द्वारा फीता काटकर किया उद्घाटन और इस शुभ अवसर पर नरेंद्र पंवार व अक्षय को दी हार्दिक शुभकामनाएं। उद्घाटन समारोह में पहुंचे शहर के सम्मानित संगठनों के पदाधिकारीगण तथा समाजसेवी जिनमे मुख्य रूप से भाजपा नेता यशपाल पवार,भाजपा नेता सचिन सिंघल,केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान,शहीद भगत सिंह एकता मंच के अध्यक्ष पवन मित्तल,अखिल भारतीय हिंदू क्रांतिदल से अरुण प्रताप, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष देशराज चौहान, विश्व हिंदू महासंघ से जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष मनोज कौशिक,जिला संगठन मंत्री रंजीत शर्मा,नगर अध्यक्ष सुबोध वर्मा,पूर्व नगर प्रभारी विनोद गर्ग, अंजेश गुर्ज़र,रवि वर्मा,राजबीर ठेकेदार,अक्षय गुर्ज़र व संजय गोयल आदि उपस्थित रहे।
श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस विभाग में हुआ फेयर वेल पार्टी का आयोजन।
श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस विभाग के द्वारा फेयर वेयर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस विभाग के फाईनल ईयर के छात्रों ने कॉलेज परिसर में अपने सीनियर्स के लिए विदाई पार्टी की। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अपने सीनियर्स के लिए रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। जिसमें संगीतमय रैंप वॉक पंजाबी गानों और हिंदी गानों की प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त अनेक क्रियाकलाप जैसे पेपर डांस डेरिंग गेम्स इत्यादि प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ0 एस.सी. कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज, मुजफ्फरनगर द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वन्दना के साथ हुआ अैार कई मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिसमें सीनियर जूनियर छात्र- छात्राओं ने मिलकर प्रस्तुतियां दी। जिसमें एम0 एस0 सी मे मिस्टर फेयरवेल मौ0 राकिब और मिस फेयरवेल नेहा खरखोदी व बी0एससी0 मे मिस्टर फेयरवेल अभिषेक व मिस फेयरवेल का अवार्ड मिस कुलसुम ने जीता।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के चेयरमैन डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुये आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक समिति की प्रमुख मोनिका सैनी दर्शिका शर्मा, डा0 विपिन कुमार सैनी विकास कुमार त्यागी, अंकित कुमार, सलमान सालीनी मिश्रा वन्दना शर्मा, सुबोध कुमार, सचिन कुमार, इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम कॉलेज आफ लॉ की प्राचार्या डा0 पूनम व तथा सभी अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे।
संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों द्वारा सफल चंद्र यान लैंडिंग पर मनाया जश्न व वितरित किया मिष्ठान।
मुजफ्फरनगर।
भारत का ऐतिहासिक क्षण,चंद्रयान-3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक लैंड कर गया,भारत चंद्रमा पर लैंड करने वाला चौथा देश और दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाला पहला देश बन गया,इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के पदाधिकारीयो एवं मुख्य अतिथि अंकुर दुआ द्वारा देश की सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,इसरो के वैज्ञानिकों व उनके सहयोगियों खासकर चंद्रयान 3 की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाली मुजफ्फरनगर की बेटी शितिशा एवं जनपद के कस्बा खतौली के लाल अरीब अहमद को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई,जिनके द्वारा जिले के गौरव को चांद तक पहुंचाया गया है हमें आप पर गर्व है।
संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा हमारे देश के कुशल नेतृत्व व दुरदर्शी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी व हमारे देश के वैज्ञानिकों ने दिन रात एक करके चंद्रयान मिशन 3 सफल लैंडिंग करके पुरे भारत वर्ष को विश्व में गौरवान्वित किया है,
संरक्षक कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा की हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एव महान वैज्ञानिको द्वारा देश को नई उपलब्धि की ओर अग्रसर किया है चंद्रयान 3 की सफलता ने हमें भविष्य में और अधिक चुनौतीपूर्ण अभियानों को पूरा करने का विश्वास प्रदान किया है। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति की ओर से देश के नेतृत्व के साथ महान वैज्ञानिकों व उनके सहयोगियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नगर की हृदय स्थली शिव चौक पर जलेबियां व मिष्ठान वितरण करते हुए वंदेमातरम एव भारत माता की जय के उदघोष के साथ खुशी जाहिर की गई, इस अवसर पर संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के संयोजक राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,हरिओम शर्मा,सरदार सतपाल सिंह मान, शलभ गुप्ता,सुनील ग्रोवर,रमन शर्मा, सुखवीर सिंह,रवि शर्मा,रोहित शर्मा, विक्की चावला,सुरेंद्र मित्तल,सचिन, मो नदीम,जनार्दन विश्वकर्मा,तरुण मित्तल,प्रवीण जैन,शिवकुमार सिंघल,राजेंद्र अरोरा,जयेंद्र प्रकाश, वसी खेरी सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहें।
ब्रह्म कुमारी संस्थान की बहनों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बाँधी गयी राखी।
मुजफ्फरनगर। रक्षाबंधन पर्व 2023 के उपलक्ष्य में ब्रह्म कुमारी संस्थान मुजफ्फरनगर की बहनों द्वारा पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए राखी बाँध कर मिठाई खिलाई गयी तथा जनकल्याण संदेश देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बहनों का आभार प्रकट किया गया तथा उन्हें सुरक्षा का आश्वासन देते हुए कहा कि यदि कभी भी कोई समस्या हो तो तत्काल पुलिस को अवगत कराएं अथवा कार्यालय आकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क कर सकते हैं।
Wednesday, August 23, 2023
सम्राट शाखा ने किया समूह गान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन।
भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर सम्राट शाखा द्वारा प्रा० संरक्षक परमकीर्तिशरण अग्रवाल के मार्गदर्शन में गांधी कालोनी लिंक रोड़ पर *समूह गान प्रतियोगिता* का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि (प्रा० चैयरमेन समूह गान प्रतियोगिता) राजकुमार अरोरा सपत्नी का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका दिलीप मिश्रा, मुकेश लाल एवं सविता वशिष्ठ द्वारा की गई।
मुख्य अतिथि व निर्णायकों का शाखा की और से पटका पहनाकर स्वागत किया गया।
इस भव्य आयोजन में मुजफ्फरनगर के *गोल्डन पब्लिक स्कूल, जगदीश प्रसाद इण्टर कालिज, वैदिक पुत्री इण्टर कालिज, जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल,एस. डी. पब्लिक स्कूल, दून वैली पब्लिक स्कूल, भागवन्ती इण्टर कालिज, जे. वी. पब्लिक स्कूल,* की कुल आठ टीमों के बीच भव्य कम्पीटीशन हुआ। सभी स्कूल के बच्चों की एक से एक सुन्दर ड्रेस न सबका मन मोह लिया हिन्दी और संस्कृत के इतने सुन्दर गीत पहले कभी नहीं सुने गये पूरा पार्टी हाॅल खचाखच भरा था सभी प्रस्तुति पर लगातार तालियां बजती रही। निर्णायकों को निर्णय लेने में बहुत समय लगा।
निर्णायकों ने अपने सम्बोधन में कहा इतनी सुन्दर प्रस्तुतियों में से प्रथम, द्वितीय बताना बहुत कठिन काम है सभी प्रस्तुतियां बहुत सुन्दर है फिर भी उन्होंने *एस. डी. पब्लिक स्कूल की टीम को प्रथम, भागवन्ती इण्टर कालिज की टीम को द्वितीय, व जी. डी. गोयनका की टीम को तृतीय* स्थान दिया गया सभी विजेताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई सभी विजेता टीम के बच्चों को व विजेता स्कूल को अतिसुन्दर स्मृति चिन्ह् देकर एवं बाकी सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राजकुमार अरोरा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सम्राट शाखा द्वारा बहुत सुन्दर कार्यक्रम आयोजित किया है यह राष्ट्रीय प्रोग्राम है सभी शाखाओं को यह कार्यक्रम करना चाहिए उन्होंनें प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने विशेष रूप से सम्राट शाखा का आभार व्यक्त किया कि इतने भव्य कार्यक्रम में उन्होंने मुझे आमन्त्रित किया। अध्यक्ष डॉ नितिन जैन ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का बहुत सुन्दर संचालन सुनील गर्ग व कुलदीप भारद्वाज द्वारा किया गया। शाखा की और से सभी निर्णायकों को व मुख्य अतिथि जी को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।
सचिव संजीव अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अद्वितीय कार्यक्रम को सफल बनाने में परमकीर्तिशरण अग्रवाल जी का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष ई०पी.के.गुप्ता, महिला संयोजिका श्रीमती प्रीति कंसल, रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट, प्रदीप खन्ना, अजय अग्रवाल एडवोकेट, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, गोपाल कंसल,अशोक सिंघल (इण्डियन प्रेस), महेश जिंदल, मनोज गुप्ता (कोल्हू वाले), अनिरुद्ध गुप्ता, अवधेश गुप्ता, चक्रेश जैन, गंगा सागर गोयल, एवं श्रीमती सुदेश गर्ग, मंजु गुप्ता, रागिनी जैन,प्रभा अग्रवाल, मीनू गुप्ता,सोनिया जैन, सुमन अग्रवाल, सन्तोष गोयल, शशि सिंघल, मोनिका शर्मा जी का पूर्ण सहयोग रहा।
वीर गाथा अभियान के सन्दर्भ में एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुजफ्फरनगर। जिले के माध्यमिक विद्यालय के प्राधानाचार्यो व नॉडल अधिकारीयो की वीर गाथा अभियान के सन्दर्भ में एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्याशाला में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि जब अपने देश के शहीदो या वीर सैनिको की चर्चा करते है तब हम में भावनात्मक, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक परिवर्तन अपने आप ही हो जाते है। अपने देश के वीरो के प्रति विद्यार्थीयो की भावनाए व्यक्त करने के उद्देशय से भारत सरकार द्वारा माइ गवर्मेंट एप की सहायता से वीरगाथा 3.0 अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय में वीरता पुरस्कार प्राप्त योद्धाओ के बहादुरी के कार्यो उनकी जीवन कहानियों से सम्बन्धित रचनात्मक गतिविधिया आयोजित की जाएगी। इस अभियान में छात्र छात्राए वीरता पुरस्कार प्राप्त विजेताओ के प्रति कविता, निबन्ध, ड्रॉइंग, पेन्टिंग, मल्टिमीडिया प्रजेन्टेशन, विडियो आदि के माध्यम से अपनी भावनाएँ व्यक्त कर पाएगें। सभी प्रधानाचार्य विद्यालय मे प्रतियोगिता आयोजित करेगें। विद्यालय में विभिन्न वर्गो मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी का नामांकन प्रधानाचार्य द्वारा माइ गवर्मेंट पोर्टल पर किया जाएगा। यह प्रतियोगिता जिला स्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही है। प्रत्येक स्तर पर विद्यार्थीयो को सम्मानित किया जाएगा। उन्होने कहा कि यह हम सभी के लिए एक स्वर्णिम अवसर है कि हम अपने देश के शूरवीरो के प्रति अपनी भावनाए खुलकर व्यक्त करे और साथ ही साथ आपनी भावनाओ से पूरे देश को व्यक्त कराए।
सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता चार वर्गो में आयोजित की जा रही है। पहले वर्ग में कक्षा 3 से कक्षा 5 के विद्यार्थी दूसरे वर्ग में कक्षा 6 से कक्षा 8 तीसरे वर्ग में कक्षा 9 से कक्षा 10, चौथे वर्ग में कक्षा 11 से कक्षा 12 के विद्यार्थीयो को रखा गया है। प्रत्येक विद्यालय अपने सभी विद्यार्थीयो को समान अवसर देने के उपरान्त अधिकतम चार विद्यार्थीयो का नामांकन माइ गवर्मेंट पोर्टनल पर ऑनलाइन माध्यम से कराएगें। विद्यार्थीयो को वीरता पुरस्कार प्राप्त बहादुरो के सन्दर्भ में अपनी भावनाएँ कविता, निबन्ध, पेन्टिंग, ड्रॉइंग, मल्टिमीडिया प्रजेन्टेशन के माध्यम से व्यक्त करनी है। उनके द्वारा व्यक्त अभिव्यक्ति को पी.डी.एफ. जे.पी.जी. आदि के माध्यम से प्रधानाचार्य के द्वारा पोर्टल पर अपलोड किया जा सकेगा। कार्यशाला में डॉ. रणबीर सिंह, डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला, सन्दीप कुमार कौशिक, सुधीर त्यागी आदि उपस्थित रहे।
(कुम्हारगड्डे) प्रजापति समाज को वापस दिलाने हेतू मोहन प्रजापति की वार्ता के बाद केन्द्रीय मन्त्री डा संजीव बालियान ने प्रशासनिक अधिकारियों से की बात।
मुजफ़्फ़रनगट। सदर ब्लॉक एवं सदर तहसील के क्षेत्रीय गाँव बिलासपुर में प्रजापति समाज को वर्षो पहले बर्तन बनाने के लिये कुम्हार गढ़े के रूप में आवंटित साढ़े आठ बीघे जमीन पर बैंक द्वारा पौधरोपण करने के मामले में सदर एसडीएम परमानंद झा व सदर तहसीलदार अभिषेक साही अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति मौके पर पहुँचे जहाँ पर प्रजापति समाज के सैकड़ो लोग एवम महिलाएं रोष व्यक्त कर रहे थे एकत्रित हुए थे समाज के लोगो न बताया है कि बिलासपुर बाईपास पर अंदर की ओर वर्षो पहले कुम्हार समाज को करीब साढ़े आठ बीघे जमीन सरकार की ओर से बर्तन बनाने के लिये मिट्टी खुदाई के लिये दी गई थी जिसमे एफडीएससी बैंक ने पौधा रोपण कर दिया है जिसकी वजह से समाज के लिये मिट्टी खुदाई की समस्या उत्तपन्न हो गई है वही आज मोहन प्रजापति ने अधिकारियों को बताया है कि कुम्हार समाज को मिट्टी गड्ढे के नाम से आवंटित जमीन पर कुछ दबंग लोगो ने कब्जा किये हुए है और बाकी पर अधिकारियों व प्रधान ने मिलीभगत कर बैंक से पौधा रोपण करवा दिया है जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा मोहन प्रजापति ने बताया है इस मामले से उन्होंने केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान को अवगत कराया और कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार मिट्टी के बर्तन को बढ़ावा दे रही है वही दूसरी तरफ कुम्हार मिट्टी गढ़े को कब्जाने का काम कर रही है तो मंत्री डा संजीव बालियान ने अधिकारियों को तुरंत बैंक द्वारा किये गए कब्जे को हटवाकर प्रजापति समाज को मिट्टी गढ़े देने को कहा जिमसें एसडीएम ने कहा है कि मिट्टी गड्ढे को पैमाइश करवाकर मिट्टी गड्ढे प्रजापति समाज को जल्द देने की बात कही वही अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने संजीव बालियान का आभार व्यक्त किया मुख्य रूप से पूरन प्रजापति,वरिष्ठ समाज सेवी भारतवीर प्रजापति,अंकुर प्रजापति, अमित प्रजापति, सतीश प्रजापति,नरेंद्र पाल प्रधान,मांगेराम प्रजापति, पूजा प्रजापति, पूनम प्रजापति, विनोद प्रजापति, राहुल प्रजापति,धर्मवीर,सतपाल,महिपाल, अनिल प्रजापति, राजेन्द्र प्रजापति, कल्लू,विजयपाल, रतीराम,इस दौरान सैकड़ो की संख्या में बिलासपुर कूकड़ा आदि गाँव के समाज के लोग मौजूद रहे।
Tuesday, August 22, 2023
श्रीराम कॉलेज एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के सहयोग से मतदाता जागरूकता का विशेष कैंप आयोजित किया गया।
श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, मुजफ्फरनगर के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को वोट बनाने, मतदाता पहचान पत्र में संशोधन करने, मतदाता सूची से नाम हटाने से संबंधित जानकारियॉ प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुजफ्फरनगर, व प्रमानंद झा, एसडीएम(सदर) मुजफ्फरनगर, तथा डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज, मुजफ्फरनगर, डा0 अशोक कुमार, निदेशक श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर, डा0 विनीत कुमार शर्मा, डीन एकेडमिक्स, डा0 सौरभ मित्तल, डीन मैनेजमेंट के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिला अधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुजफ्फरनगर ने विद्यार्थियों को अपने वोट के अधिकार के बारे में बताकर उन्हें वोट का प्रयोग करने का आग्रह किया। उन्होनें कहा कि एक वोट एक अच्छी सरकार बना सकती है और एक वोट ही कुशासन में भागीदार हो सकती है। इस अवसर पर प्रमानंद झा, एसडीम सदर ने मतदाताओं को जागरूक करते हुये कहा कि आने वाला समय युवाओं का है और युवा अपने अधिकार का प्रयोग करके इस देश की स्थिति बदल सकते हैं। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि देश और समाज को मजबूत बनाने के लिये लोगों को अपने मत का सही प्रयोग करना चाहिये तभी हम एक अच्छा और स्वच्छ समाज एवं देश का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर श्रीराम कालेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने कहा कि सही मायनों में मतदाताओं को जागरूक करने की एक अच्छी पहल है। अगर देश का हर नागरिक अपने मत के महत्व को जान जाये ंतो देश को एक अच्छी सरकार, समाज एवं मजबूत नेतृत्व मिल सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेन्द्र बहादुर सिंह, उपनिर्वाचन अधिकारी, प्रमानंद झा, एसडीएम(सदर) मुजफ्फरनगर, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, निशांत राठी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, नीतू सिंह, रणधीर कुमार, सतेन्द्र कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।
इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की बैठक का आयोजन हुआ।
मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन नयी मण्डी के एक होटल में किया गया । बैठक का शुभारम्भ चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल द्वारा उपस्थित सभी कार्यकारिणी उद्यमियों का स्वागत करके किया गया।
बैठक में अनुज कुच्छल ने मैनेजमेन्ट व मार्केटिंग पर बारीकी से सभी उधमियों को जानकारी दी और उधमियों की शंका का समाधान भी किया ।
इसके उपरांत एडवोकेट श्री उमेश कुमार गोयल द्वारा फैक्ट्री एक्ट और लेबर एक्ट पर विशेष जानकारियां विस्तार से सभी उपस्थित उधमियों को दी , उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा औद्योगिक इकाईयों में रैंडम निरीक्षण किए जा रहे है जिसमें चार विभागों का संयुक्त इंस्पेक्शन होता है । उमेश गोयल ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में औद्योगिक इकाईयों को सभी नियम से अवगत रहना चाहिए जिससे कि किसी भी विभाग द्वारा अनावश्यक कार्यवाही से बचा जा सके।
चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने कहा कि आज की इस बैठक में हमारे दोनो एक्सपर्ट द्वारा बहुत ही महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी गयी, जिसका लाभ औद्योगिक इकाईयों को अवश्य मिलेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी उद्यमियों को महत्व पूर्ण जानकारियां भी दी। 25 अगस्त को आईआईए द्वारा दिल्ली में आयोजित फूड एक्सपो रोड शो में चलने के लिए भी कहा और विभिन्न गंभीर विषयों पर अपने मेंबर्स की कमिटी गठित करके आईआईए केंद्रीय कार्यालय लखनऊ भेजने पर भी चर्चा करके फाइनल किया।
आईआईए सचिव अमित जैन ने बतया कि आई०आई०ए० मु०नगर चैप्टर द्वारा जल्दी ही एक मीटिंग पावर व अन्य डिपार्टमेंटस के साथ आयोजीत की जायेंगी, जिनके लिए पत्राचार किया जा चुका है और शीघ्र ही उनके साथ मीटिंग आगामी महीनो में होनी सम्भव है। बैठक के उपरांत कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बसल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक में निवर्तमान चेयरमैन विपुल भटनागर, पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल, अश्वनी खण्डेलवाल,
मनोज अरोरा, सुधीर गोयल, शरद जैन के अलावा आईआईए वाइस चेयरमैन मनीष भाटिया, पंकज जैन, सुशील अग्रवाल, सहसचिव राहुल मित्तल, दीपक मित्तल, आकाश बंसल, पीआरओ समर्थ जैन, राज शाह के साथ साथ अरविन्द मित्तल, रविन्द्र सिंघल, राहुल अग्रवाल, पंकज जैन प्राचीर अरोरा, अमन गुप्ता, पंकज मोहन गर्ग, संजीव मित्तल, अरविन्द गुप्ता, समित अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, विनोद जलोत्रा, कपिल मित्तल नईम चांद, मोहित रेशू, सुधीर अग्रवाल, राकेश जैन आदि अनेको उद्यमी उपस्थित रहे।
सूरत में 17 लड़कियों और 14 लड़कों की किलकारियों से गूंज उठा अस्पताल, 24 घंटे में 31 बच्चों के जन्म का बना रिकॉर्ड।
सूरत (गुजरात)। सूरत के डायमंड अस्पताल के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर, एक ही दिन में 31 प्रसव का उल्लेखनीय रिकॉर्ड हासिल किया गया है, जो अस्पताल और स्थानीय समुदाय दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है।
खुशी के जश्न के बीच अस्पताल 17 लड़कियों और 14 लड़कों की किलकारियों से गूंज उठा। लैंगिक समानता और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध डायमंड हॉस्पिटल ने अपनी अनूठी पहल के लिए प्रसिद्धि प्राप्त की है।
अस्पताल बेटी के जन्म पर माता-पिता से एक भी रुपया चार्ज करने से परहेज करके अपनी उदारता बढ़ाता है, जिससे पारंपरिक धारणाओं को चुनौती दी जाती है और समावेशिता की भावना को बढ़ावा मिलता है।
इसके अलावा, अस्पताल का कहना है कि मातृ एवं शिशु कल्याण के प्रति उसका दृढ़ समर्पण अटूट है। सामान्य डिलीवरी की लागत 1,800 रुपये है जबकि सिजेरियन डिलीवरी की कीमत 5,000 रुपये है, जिससे सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच संभव हो जाती है।
अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि “डायमंड हॉस्पिटल के मिशन का एक निर्णायक पहलू लिंग पूर्वाग्रह के मुद्दे को सीधे संबोधित करने के दृढ़ संकल्प में निहित है”।
प्रत्येक जोड़े को एक से अधिक बेटियों के लिए अस्पताल प्रत्येक बेटी को 1 लाख रुपये का बांड प्रदान करता है, जो समान अवसरों के भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाता है।
2,000 बेटियों को पहले ही 20 करोड़ रुपये के चौंका देने वाले बांड दिए जा चुके हैं, जिससे एक अधिक न्यायसंगत समाज बनाने की दिशा में अस्पताल की प्रतिज्ञा और मजबूत हुई है।
डायमंड अस्पताल के ट्रस्टी दिनेश नावदिया ने इस महत्वपूर्ण दिन पर अस्पताल में छाए खुशी के माहौल पर प्रसन्नता व्यक्त की।
अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि इन 31 शिशुओं का जन्म, सभी स्वस्थ और स्वस्थ, अस्पताल की मेडिकल टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है।
अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि आज दुनिया को गौरवान्वित करने वाले 31 नवजात शिशुओं में से 17 बेटियां और 14 बेटे हैं, जो सराहनीय लिंग अनुपात को रेखांकित करता है जो ‘बेटी बचाओ’ (बेटी बचाओ) अभियान के साथ सहजता से मेल खाता है।
Monday, August 21, 2023
मेरठ में पत्रकार के साथ हुई अभद्रता को लेकर उपज मुज़फ्फरनगर ईकाई के बैनर तले मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।
यूपी में पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार एवम उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे-राजीव गोयल
मुज़फ्फरनगर।जनपद मुज़फ्फरनगर में उत्तर प्रदेश ऐसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट मुज़फ्फरनगर ईकाई के जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल के नेतृत्व में दर्जन भर से अधिक की सँख्या में पत्रकारों ने जिलाधिकारी मुज़फ्फरनगर के कार्यालय पर पहुँचकर जनपद मेरठ में हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार के साथ अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने वाले की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन दिया।ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीडन की घटनाए लगातार बढ़ती जा रही है इसको दृष्टिगत् रखते हुए उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट जनपद मुजफ्फरनगर ईकाई आपके सम्मुख संगठन के द्वारा पत्रकारो का उत्पीडन करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही कर अभिलम्ब गिरफ्तार किये जाने की मांग के सम्बंध में जनपद मेरठ के थाना इंचौली ईदगाह रोड नईबस्ती लावड निवासी पत्रकार मौ0 आरिफ पूत्र साबिर कुरैशी जो कि एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में संवाददाता है उन्हें क्षेत्रीय नेता व भूमाफिया शमशाद ने रास्ते में रोक कर पत्रकार के साथ अभ्रदता की व पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी दी जिस पर थाने में पत्रकारो ने धरना दिया तब जाकर पत्रकार की रिपोर्ट दर्ज की गयी परन्तु 3 दिन व्यतीत हो जाने के पश्चात भी उक्त नेता शमशाद की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नही की गयी। जिससे पत्रकारों में रोष है। इस ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट जनपद मुज़फ्फरनगर ईकाइ पत्रकार के साथ अभ्रदता करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग करते है साथ हीं भविष्य में पत्रकारों के साथ इस तरह की घटना न हो उसके लियें कडी से कडी कार्यवाही की मांग आपसे करते है।अन्यथा प्रान्तीय नेर्तत्व के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में उपज धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगीं।
Saturday, August 19, 2023
अर्चना शर्मा जी चुनी गई तीज क्वीन।
मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी स्थित गांधी वाटिका हॉल में मां भारती मातृशक्ति सेवा समिति ने बड़े ही धूमधाम से हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम किया जिसमें लगभग 500 महिलाओं ने भाग लिया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुनीता बालियान धर्मपत्नी माननीय केन्द्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान तथा सम्माननीय वरिष्ठ समाजसेवी लवली शर्मा धर्मपत्नी राकेश शर्मा , एवं हम सब की प्रिया सम्मानित डॉ तारिणी तनेजा मुख्य अतिथि रही, सर्वप्रथम माता सरस्वती को नमन करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया उसके बाद अतिथियों का स्वागत हुआ, महिलाओं और बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया एक से बढ़कर एक नृत्य गायन की प्रस्तुतियां दी गई जिससे दर्शक देखकर भावविभोर हो गए, अर्चना शर्मा तीज क्वीन चुनी गई। मुख्य अतिथियों ने मिलकर तीज स्क्रीन को क्राउन पहनाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, इति शर्मा सेकंड नंबर तथा अनीता त्यागी थर्ड नंबर पर तेज क्वीन प्रतियोगिता में रही, कार्यक्रम का संचालन बुढ़ाना मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा तथा रोमा चौधरी ने किया, कार्यक्रम आयोजक अध्यक्षा पूजा द्विवेदी ने सभी बहनों को हार्दिक तीज महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी अतिथियों का हार्दिक आभार और धन्यवाद किया कार्यक्रम में , हरियाली तीज महोत्सव के कार्यक्रम में सम्माननीय डॉक्टर तारिणी तनेजा को मां भारती मातृ शक्ति सेवा समिति के चिकित्सा प्रकोष्ठ की उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष घोषित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि सभासद पूनम शर्मा,पूनम मार्शल, मणि पटिया , रजनी पवार, अलका शर्मा, रोशनी पांचाल, अंजलि चौधरी तथा सैकड़ो महिलाओं सहित मां भारती मातृ शक्ति सेवा समिति की पूरी टीम की बहन ए उपस्थिति रही जिन्होंने कार्यक्रम को संभालने में और आयोजन में अपना पूरा-पूरा तन मन धन से सहयोग दिया जिनका अध्यक्षा पूजा द्विवेदी ने हार्दिक आभार धन्यवाद और उनकी टीम की बहनों की बहुत-बहुत प्रशंसा की कर उनको सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर महिला विंग द्वारा हरियालीतीज समारोह का आयोजन।
मुजफ्फरनगर।
हरियाली तीज हिन्दू धर्म से जुड़ा है एक महत्वपूर्ण त्योहार है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ने देवी पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकारा था। शास्त्रों की मानें तो भोलेनाथ को अपने पति के रूप में पाने के लिए देवी पार्वती ने 108 जन्म लिए थे। उत्तर भारत में इस उत्सव के खूबसूरत रंग देखे जा सकते हैं। इस दौरान कुंवारी और शादिशुदा स्त्रियों हाथों में मेहंदी लगाती हैं, चटक रंग के कपड़े पहनती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। इस पर्व में उपवास यानी वर्त का भी विधान है।रीति-रिवाजों के मुताबिक बहुएं मायके से आए वस्त्रों और श्रृंगार की वस्तुएं धारण करती हैं, जिसे सिंधार कहा जाता है। इस दौरान घर पर तरह-तरह पकवान बनाए जाते हैं। इस दौरान लड़कियां झुला भी झुलती हैं, साथ ही लोक नृत्य-संगीत का भी आयोजन किया जाता है।
हरियाली तीज में मेहंदी का खास महत्व है, जिसके बिना न सोलह श्रृंगार पूरा हो सकता है, न ही यह तीज का त्योहार। तीज से एक दिन पहले महिलाएं और कुंवारी युवतियां अपने हाथों और पैरों में खूबसूरत मेहंदी रचाती हैं, जो उनके इस दिन को खास बनाने का काम करती है।
इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए इंडीयन मेडिकल एसोसिएशन, ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर परिवार ने भी डॉ ललिता माहेश्वरी के निर्देशन में यह त्योहार पूरे जोरशोर से कल शाम स्थानीय होटल में आयोजित किया।जिसमें कि सभी मुख्य महिला चिकित्सकों व अन्य सभी सदस्यों की महिला परिवारजन ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रंग बिरंगे परिधान पहनकर खूब सजधजकर इसमें शामिल हुई महिला सदस्यों ने अपने हाथों में सुंदर सुंदर मेहंदी भी लगा रखी थी। इसमें विभिन्न सदस्यों द्वारा डान्स भी किया लिया गया। मंच का संचालन डॉ ललिता माहेश्वरी ने बड़े ही दिलचस्प अन्दाज़ में किया l
समारोह में मुख्य रूप से डॉ नूतन जैन डॉ विनीता सिंघल, डॉ मंजु प्रभाकर, डॉ सुनीता जैन,डॉ डॉ अंजु गर्ग, डॉ रश्मि गोयल , डॉ दीप शिखा जैन, डॉ निधि गौड़, डॉ मंजुल गौड़, डॉ मंजु गुप्ता, डॉ पूजा चौधरी, डॉ ईना, डॉ रूपम गुप्ता,डॉ दीप्ति अग्रवाल , डॉ रेणु अग्रवाल, डॉ ऋचा गर्ग, साधना गर्ग , बीटा मारवाह , दीपा शर्मा , कविता कुमार डॉ निधि मलिक, डॉ वंदना जैन, सोनिया लूथरा , भावना सिंघल, रश्मि ठकराल,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l
भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की महिला टीम ने हर्षोल्लास के साथ मनाया तीजोत्सव।
मुजफ्फरनगर।
भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की महिला ईकाई द्वारा तीजोत्सव धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर सभी पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहीं सभी ने झूला झूला ओर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
संगठन की जिलाध्यक्ष शालू गुप्ता ने कहा कि ये त्यौहार खुशी और उल्लास का त्यौहार है, हरियाली तीज का अर्थ है मानसून के मौसम में आने वाला त्यौहार. हरियाली का अर्थ है, वह समय जब वातावरण हरियाली से भरा होता है और यह तृतीया तिथि में भी पड़ती है इसलिए इसे हरियाली तीज कहा जाता है, संगठन की संरक्षक कृष्णा जैन ने कहा कि ये पर्व खुशी और प्यार का पर्व है जिसमें परिवार की सभी महिलाएं एकसाथ मिलकर मनाती है
इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों में प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी जिनमें रेनू गुप्ता को तीज क्वीन चुना गया। संगठन की संरक्षक कृष्णा जैन ने तीज क्वीन को मुक्त पहनाकर सम्मानित किया
इस अवसर पर कृष्णा जैन, करूणा गुप्ता, रेनू गुप्ता, पूनम जैन, निधि गुप्ता, प्रियंका जैन, संगीता गुप्ता, मेघा मित्तल, उमा गर्ग आदि उपस्थित रहीं।
Friday, August 18, 2023
सोलह श्रृंगार थीम के साथ तीज महोत्सव धूमधाम से बनाया गया।
मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर शाखा "मेन" द्वारा हरियाली तीज महोत्सव स्थानीय वेंकट हॉल विश्वकर्मा चौक में मनाया गया जिसकी थीम "सोलह श्रृंगार" थी। कार्यक्रम का प्रथम सत्र पूर्ण रूप से महिलाओं को समर्पित रहा। जिसमें संयोगिता गर्ग के गणेश जी भजन के द्वारा कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया एक ओर ढोलक की थाप पर सावन के गीत गाए गए तो दूसरी ओर नृत्य के साथ ही झूले की पेंग बढ़ाकर कजरी आदि के स्वरों से सभागार गुंजायमान हुआ। अतिथि व जज डॉ दीपक सोनी, शैली धीर स्वरचित सावन गीत से सबका मन मोह लिया।
आनंद के क्षणों में महिलाओं के लिए प्रतियोगिता गेम का आयोजन किया गया। महिलाओं ने लोकगीत प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुनीता शर्मा तथा दूसरा पुरस्कार इंदु महेश्वरी जी ने प्राप्त किया लोकनृत्य की प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नीतू मिश्रा तथा दूसरा पुरस्कार डॉ अंजना कुशवाहा को प्राप्त हुआ, तीसरी प्रतियोगिता थाली सजा हुई जिसमें इंदु महेश्वरी को प्रथम पुरस्कार तथा दूसरा पुरस्कार अंजू गुप्ता को मिला राखी निर्माण में नीतू मिश्रा को प्रथम पुरस्कार तथा दूसरा पुरस्कार इंदु महेश्वरी ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन शाखा महिला संयोजिका डा रश्मि "विनायक" एवम सह संचालन मीनू गर्ग जी द्वारा किया गया। मध्याह्न में चाट के चटकारों के पश्चात भारत विकास परिषद मेन शाखा के संरक्षक हर्षवर्धन जैन, अध्यक्ष मनीष गर्ग, सचिव विनीत गुप्ता, आदि ने दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा द्वितीय सत्र का शुभारंभ किया ।
राष्ट्रगीत वन्देमातरम के पश्चात युगल गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रत्येक दंपत्ति ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान पर श्रीमती व श्री डॉ राहुल कुशवाहा प्रथम स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में तीज महारानी सुनीता शर्मा एवम तीज क्वीन नीतू मिश्रा का चयन निर्णायक मंडल के माध्यम से हुआ। तीज महारानी वह तीज क्वीन को ताज एवम् पटका पहनाकर उपहार द्वारा सम्मानित किया गया।
"सोलह श्रृंगार थीम"का उपहार प्राप्त किया।अंत में सभी महिलाओं को "तीज उपहार" दिए गए।
कार्यक्रम बहुत रोचक और आनंदपूर्ण रहा। हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक ने समाज में तीज के महत्व पर प्रकाश डाला, बताया कि यह महिलाओं का एक प्रिय त्यौहार है तथा तीज पर्व पर सभी को बधाई दी आगामी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी एवम श्री संजय मिश्रा व्यापारी नेता ने तीज कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। राष्ट्रगान के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में पुरुषोत्तम दास सिंघल, अशोक सिंघल, वीरेंद्र अग्रवाल, नवनीत कुमार गुप्ता वित्त सचिव, राजकुमार गुप्ता, ओ डी शर्मा,डॉक्टर दीपक गर्ग, संजय मिश्रा, नीरज सिंघल, पवन गोयल, मनोज कुमार, श्री राहुल कुशवाहा, मनीष गुंबर, आरके सैनी, विपिन चौधरी, अमित शर्मा, भरत शर्मा, रिशु गुप्ता, कांति राठी, हेमंत कुमार बिश्नोई, बृजमोहन शर्मा, अजय महेश्वरी आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया।
18वीं मंजिल से कूदकर महिला ने दी जान।
गाजियाबाद। विजयनगर थाना क्षेत्र स्थित प्रतीक ग्रांड सोसाइटी में 51 वर्षीय महिला ने 18वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। खुदकुशी की वजह ये थी कि पति और बेटा-बेटी जॉब वाले हो गए। वे सुबह निकल जाते और शाम को घर पर आते थे। अकेलेपन की वजह से महिला डिप्रेशन में आ गईं और ये आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सेप्टिक टैंक में गिरने से हाथी की मौत।
लखीमपुर खीरी÷पड़ोसी देश नेपाल के शुक्लाफांटा राष्ट्रीय उद्यान में शौचालय के सेप्टिक टैंक में फंसकर हाथी की हुई मौत, हाथी की मौत से पार्क प्रशासन में मचा हड़कंप,महेंद्र नगर के कंचनपुर में नगर पालिका 7 के काला पानी में सामुदायिक वन कार्यालय द्वारा बनाया गया था शौचालय का सेप्टिक टैंक, राष्ट्रीय उद्यान के प्रमुख किशोर महेता ने दी जानकारी।
Thursday, August 17, 2023
गुमशुदा की तलाश।
गुमशुदा की तलाश राकेश त्यागी पुत्र स्वर्गीय जगदीश त्यागी 24/07/2023 से लापता है।
कोई भी जानकारी होने पर दिए गए नंबरों पर संपर्क करें। संपर्क सूत्र: 8410049602
उप निरीक्षक चौकी रुड़की चुंगी :7017489312
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली :9454404076
अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन से सिख समाज का प्रतिनिधिमंडल मिला
मुज़फ़्फ़रनगर व ग़ाज़ियाबाद का एक प्रतिनिधि मण्डल सरदार त्रिलोचन सिंह गम्भीर(सलाहकार अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार) की अगवाई में सरदार इक़बाल सिंह लालपुरा(अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार) से उनके ऑफिस पर मिला जिसमे काफ़ी संख्या मे सिख और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की समस्या सुनी व उनका समाधान किस प्रकार हो सके उस पर चर्चा हुई!इस मौके पर श्री गुरु सिँह सभा मुज़फ्फरनगर एवं खालसा दल मुज़फ्फरनगर द्वारा एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के छात्र की कोटा राजस्थान मे हुई हत्या को लेकर उसपर निष्पक्ष कार्यवाही करते हुये दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की का ज्ञापन अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन साहब को दिया गया !साथ ही श्री गुरु सिँह सभा के प्रधान हरजीत सिँह गुराया जी ने मुज़फ्फरनगर मे कॉलेज मे सहयोग के लिये अपने विचार रखे जिसे चेयरमेन लालपुरा जी ने आश्वासन दिया कि आप कॉलेज का प्रपोजल लेकर आये हम सरकार की और पूरी मदद का प्रयास करेंगे! इस मोके पर श्री गुरु सिंह सभा मुज़फ्फरनगर के प्रधान हरजीत सिंह गोराया, महासचिव धनप्रीत सिंह बेदी, सरदार सतपाल सिंह मान,हरमीन्दर सिँह चेयरमेन (गन्ना समिति रामराज), खालसा दल के जिला प्रधान सरदार सतनाम सिंह हंसपाल, पूर्व प्रधान श्री गुरु सिंह सभा गुरुचरण सिंह बराड ,कुलदीप सिंह (जीएनआर), गुरचरण सिंह झज्झ, जसविंदर सिंह बग्गा, अवतार सिंह झज्झ, वज़ीर सिंह ग्रोवर, सुरिंदर सिंह गंभीर ,बलविंदर सिँह चावला,जानसठ पूर्व प्रमुख रविकिरण, जिला पंचायत सदस्य जोगिंदर सिँह काला, रजत चौधरी,जगप्रीत सिँह टिंकल छाबड़ा,अभिजीत सिंह गंभीर, गुलशन सिंह,जसप्रीत सिँह मान्टू चावला, विकी माँगट्, मंजिंदर सिंह रामराज, गुरुशरण सिंह मान, गुरुजीत सिंह, अर्जन सिंह आदि मोजूद रहे।
Wednesday, August 16, 2023
उपज संघठन की मुज़फ्फरनगर इकाई ने निकाली तिरँगा यात्रा,बाइकों पर सवार पत्रकारों ने जगाई देश भक्ति की अलख।
मुज़फ्फरनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र भावना के जज़्बे को लेकर बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ़ जर्नलिस्ट (उपज) की मुज़फ्फरनगर की जिला ईकाई द्वारा तिरँगा यात्रा का आयोजन किया गया।तिरँगा यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से निकाली गयी। यात्रा में उपज संघठन से जुड़े पत्रकारों ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मुज़फ्फरनगर के राजकीय इन्टरकॉलिज के मैदान में स्थित विशाल तिरँगा ध्वज को नमन कर राष्ट्रगान के उपरांत तिरँगा यात्रा का शुभारंभ उपज के जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल के निर्देशन में जिला उपाध्यक्ष काज़ी अमजद अली के नेतृत्व में किया गया। तिरँगा यात्रा महावीर चौक से होते हुए मीनाक्षी चौक,शिव चौक होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुज़री, तथा मालवीय चौक, झाँसी रानी मार्ग, प्रकाश चौक से होकर वापस महावीर चौक पहुँची जहाँ उपज के कैम्प कार्यालय पर तिरँगा यात्रा का समापन किया गया।
तिरँगा यात्रा में बाइक पर सवार पत्रकार भारत माता की जय,वन्दे मातरम ,अमर बलिदानियों की जय,पत्रकार एकता ज़िंदाबाद,उपज जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। यात्रा के दौरान मुख्य चौराहों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। पत्रकारों द्वारा लगाये जा रहे देश भक्ति नारों से आमजन ने सुर मिलाया जिससे वातावरण देश भक्ति के जज़्बे से ओत प्रोत हो गया।
तिरँगा यात्रा के समापन पर जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने यात्रा के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले साथी पत्रकारों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार तिरँगा बाइक यात्रा का सफल उपज संघठन द्वारा किया गया। तिरँगा यात्रा के माध्यम से उन सभी शहीदों स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर राष्ट्र भावना को प्रदर्शित करने के साथ साथ स्वतन्त्रता आंदोलन में पत्रकारों के योगदान को स्मरण किया गया।
जिला उपाध्यक्ष काजी अमजद अली ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उपज की जिला इकाई द्वारा पत्रकारों ने राष्ट्र भावना से जुड़कर कार्य करने का प्रण लिया गया है। उपज संघठन लगातार इस प्रकार के आयोजन संघठन पदाधिकारियों के दिशा निर्देशन में करता रहेगा।
इस अवसर मुख्य रूप से विजय गोस्वामी कोषाध्यक्ष, शरद शर्मा,अमजद रज़ा,आफ़ताब चौधरी जिला सचिव,तहसील अध्यक्ष खतौली सचिन गुप्ता,सदर तहसील अध्यक्ष भरतवीर प्रजापति, मौ.आरिफ़ खतौली,शौर्य भारद्वाज,शौकीन अली,फरदीन खान, कर्ण सिंह,नितिन शर्मा,रचित गोयल,नीरज कुमार,सुशील कुमार,अब्दुल आहद,मौ.अमजद,ध्रुव कुमार,राशिद अन्सारी,संजीव बंसल आदि उपस्थित रहे।
शिवसेना जिला कार्यालय पर किया गया ध्वजारोहण, शहीदों को याद कर किया नमन ।
मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड बाईपास लाला जगदीश प्रसाद इंटर कॉलेज के पास स्थित शिवसेना (उद्धव) कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया और शहीदों को याद कर उनको नमन किया गया आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिवसेना (उद्धव) कार्यालय पर शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, शिवसेना महिला मोर्चा और शिवसेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मिलकर ध्वजारोहण किया और शहीदों को याद कर उनको नमन किया वही बिट्टू सिखेड़ा ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि देश के विकास में सभी को अपना सहयोग देना चाहिए और अगर देश के ऊपर कोई भी बड़ी शक्ति आक्रमण करती है तो सभी को एक साथ मिलकर सेना के साथ हथियार उठाने के लिए भी युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए इस अवसर पर शिवसेना जिला अध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा अनिता चौधरी, जिला अध्यक्ष अनीता ठाकुर, जिला महामंत्री प्रनिता त्यागी, शालिनी शर्मा, मेनका पालीवाल, अमित अग्रवाल उर्फ बंटी, जिला महामंत्री अंशुल चौधरी, जिला उपप्रमुख सूरज सैठी, नगर महासचिव बलिंदर सिंह, विक्की, जिला महासचिव विनय कुमार और छात्र सभा के सैकड़ों युवा उपस्थित रहे
Tuesday, August 15, 2023
राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) में ‘ ‘वीरों को वंदन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुजफ्फरनगर। 15 अगस्त 2023 देश के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ‘मेरा वजूद फाउण्डेशन’ के तत्वाधान में राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर), आर्यपुरी, मुजफ्फरनगर में ‘मेरी माटी-मेरा देश’ ‘मिट्टी को नमन’ ‘वीरों को वंदन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार , राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर के प्रभारी मोहित कुमार, मेरा वजूद फाउण्डेशन के चेयरमैन प्रवेन्द्र दहिया, संरक्षक पं0 संजीव शंकर, डॉ0 कीर्तिवर्धन अग्रवाल, प्रत्यूष गोयल, कार्यकारिणी सदस्य संजीव अग्रवाल व प्रेरक जैन ने ध्वजारोहण किया।
राजकीय संप्रेक्षण गृह, किशोर में आवासित किशारों ने ‘मेरी माटी-मेरी देश’ की थीम पर पोस्टर व पेंटिंग बनाई जिसमें किशोरों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत अपनी प्रतिभा केनवास पर उतारी। पोस्टर प्रतियोगिता व देशभक्ति पर आधारित गीत, कविता एवं नृत्य का किशोरों ने शानदार प्रस्ततिकरण देकर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा शिल्ड देकर प्रोत्साहित किया गया।
मुख्य अतिथि संजय कुमार यादव ने किशोरों का मनोबल बढाते हुए कहा कि किशोरों के अन्दर बहुत प्रतिभा है, वे उसे सही दिशा में प्रयोग करके अपने जीवन को सही दिशा व दशा दे सकते है और जीवन में सफल नागरिक बन सकते है। पं0 संजीव शंकर ने कहा कि राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में संस्था प्रभारी मोहित कुमार द्वारा बहुत शानदार व्यवस्था की जा रही है और किशोरों को उन्होंने महान पुरूषों की जीवनी पढने और अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।
डॉ0 कीर्तिवर्धन ने किशोरों की प्रतिभा देखकर कहा कि किशोरों के अच्छे आचरण से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूँ, मेरा वजूद फाउण्डेशन के चैयरमेन प्रवेंद्र दहिया ने कार्यक्रम का संचालन किया और किशोरों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में राजकीय संप्रेक्षण गृह के प्रभारी मोहित कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और किशोरों के लिए ‘मेरा वजूद फाउण्डेशन’ के द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में प्रणव कुमार, मौ0 सय्यद शाकिर, मौ0 आरिफ एवं समस्त प्रबन्धन टीम का सहयोग रहा।
Subscribe to:
Posts (Atom)