Wednesday, July 26, 2023

शहीद स्मारक पर कारगिल में देश पर कुर्बान हुए शहीदों को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मुजफ्फरनगर। कारगिल दिवस के पर अमर शहीद स्वर्गीय प्रशांत शर्मा जी के शहीद स्मारक पर कारगिल में देश पर कुर्बान हुए शहीदों को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अमर  शहीद प्रशांत शर्मा के पिता शीशपाल शर्मा ओर भाई विक्की शर्मा के द्वारा शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदी दिवस का आयोजन किया गया जिसँमे शहर के गणमान्य व्यक्तियों मे भाग लिया।
 व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल जिला प्रभारी ओर जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एड ओर महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा  ने अमर शहीद प्रशांत शर्मा की मूर्ति को माल्यार्पण किया ओर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ओर कहाँ की आज इन शहीदों के द्वारा जो देश पर अपनी जान कुर्बान कर देश की रक्षा की जाति है इनके बलिदान के कारण ही आज हम आजादी की हवा मै सांस ले रहे है हम सभी शहीदों को नमन करते है ।
मुख्य रूप से प्रवीण उपाध्याय , मयंक बंसल,लवी गोयल,सनी, निशांत शर्मा प्रवीण उपाध्याय सागर शर्मा सुमित शर्मा विक्रान्त ठाकुर अवनीश वशिष्ठ उर्फ़ लल्ला अमित पिन्ना गौरव शर्मा गौरव शर्मा देशवीर चौधरी मोनू चौधरी आदि मौजूद रहे।