Monday, July 31, 2023

व्यापारियों ने मंडी समिति के सचिव को सेवानिवृत्त होने पर दी बधाई।

कृषि उत्पादन मंडी समिति मुजफ्फरनगर के सचिव
सुरेंद्र शर्मा के सेवानिवृत्त प्रोग्राम में  उपस्थित होकर सुरेंद्र शर्मा को उनके परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी संजय मिश्रा अध्यक्ष नवीन मन्डी व्यापार संघ ने कहा कि आपने अपने 37 वर्ष के कार्यकाल में व्यापारियो की सेवा की अब आप अपने परिवार के बीच मे अपना समय हर्षोल्लास से व्यतीत करें सभी मन्डी समिति के सम्मानित कर्मचारी ने भी बिदाई समारोह का आयोजन अच्छी तरह से किया इसमें मंडी समिति के सभापति सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, संजय मितल, श्याम सिंह सैनी, मनीष चौधरी, दिनेश राठी, कुश कुच्छल, धर्मवीर बालियान, धर्मेन्द्र, धनसिंह, राहुल राठी ,सचिन ,सतेन्द्र सिंह ,विपिन कुमार ,अनुज कुमार, सुनील शर्मा ,प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।