श्री नामदेव जनसेवा मंच द्वारा मेधावी छात्र/छात्राओं का अलंकरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री नामदेव धर्मशाला शुक्रताल में मंचासीन अतिथियों द्वारा संत शिरोमणी नामदेव जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया, और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सजातिय छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में पहुँचकर अलंकरण समारोह में प्रतिभाग किया। जिसमें 24 बच्चे हाई स्कूल से (अनुषिका, पार्थ, सोनाक्षी इत्यादि), 22 छात्र छात्राएँ इण्टरमीडियट से (वंशिका अकांक्षा, देवाश इत्यादि), ग्रेजुएट व डिप्लोमा से 10 (वैभव, अनमोल, अंशिका, ज्योति इत्यादि), विशिष्ठ योग्यता से 8 छात्रों (डॉ अभिलाष, डॉ शशांक, सिद्धार्थ, आकृति इत्यादि) ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि राकेश आर्य जी (देहरादून) सचिव श्री नामदेव समाज कल्याण समिति रजि० देहरादून, महानगर अध्यक्ष भाजपा OBC मोर्चा, देहरादून रहे, राकेश आर्य ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह बढ़ता है एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। विशिष्ठ अतिथि बलजीत सिंह खुरपा कुरूक्षेत्र, राम कुमार रूड़की, डॉ पवन कुमार शामली, सुरेश नकुड, चन्द्रपाल वर्मा भगवानपुर, विनोद कुमार नामदेव सहारनपुर ,रजनीश कुमार शामली एवं डॉ लक्ष्मण सिंह टांक रहे।
मंच संचालन योगेश नामदेव ने किया। श्री नामदेव जनसेवा मंच के अध्यक्ष प्रमोद टांक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज के बच्चों में पढाई के प्रति विशेष लगाव बनता है। समाज में बहुत छात्र छात्राओं ने अधिकतम अंक पाकर अपने माता पिता एवं समाज का नाम रोशन किया है और हमें गौरवान्वित किया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत आर्यन राज, श्रेयांशी, प्रियांशी एवं भूमि आदि ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में अजय नामदेव, मनोज नामदेव, विजय कुमार टोनी, प्रदीप कुमार, संदीप नामदेव, सुखबीर सिंह आदि का प्रशंसनीय सहयोग रहा।