Friday, July 28, 2023

निशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन।

मुजफ्फरनगर।
योग भारतीय संस्कृति की अनूठी देन है। योग एक ऐसी विधा है जो परिवार, समाज एवं देश को एकरूपता में बांध सकती है।आज के दौर में  स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक हो गया है।नियमित योगाभ्यास करने वाले व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक लाभ मिलता है।इसी उद्देश्य की पूर्ति एवं योग के प्रचार प्रसार हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के आधीन संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में निशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर पिछले कई वर्षों से चलाएं जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के निदेशक विनय कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष जी और उनके सहयोगी दिव्यरंजन , शिवम गुप्ता तथा संस्थान के अन्य सभी अधिकारियों के मार्गदर्शन में जनपद मुजफ्फरनगर में पांचवी बार योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य को योग प्रशिक्षक चयनित किया गया है।योग प्रशिक्षक  योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि दिनांक 1 अगस्त 2023 को सायं काल 4:00 बजे से 5:00 बजे तक उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में निशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल शामली रोड मुजफ्फरनगर पर किया जाएगा। संस्थान द्वारा त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर में न्यूनतम 30 और अधिकतम 40 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः काल 5:00 से 6:30 तक ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में दिया जाएगा। जिसमें 35 प्रशिक्षणार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।