Thursday, July 27, 2023

अपर निदेशक द्वारा जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया।

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडल की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर निदेशक डॉक्टर ज्योत्सना वत्स के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया।उनके द्वारा जिला महिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, लेेबर रुम,ओपीडी, एसएनसीयू, मेटरनिटी वार्ड आदि का निरीक्षण किया जहां पर  वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था से संतुष्ट रही तथा वहां पर भर्ती  महिलाओं से उनका हालचाल जाना अपर निदेशक द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में वेस्ट मटेरियल से की गई सजावट की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला महिला अस्पताल के द्वारा यह एक अनूठी पहल की गई है जोकि प्लास्टिक की बोतलों के द्वारा सजावट की गई है यह अत्यंत प्रशंसनीय है डॉक्टर ज्योत्सना वत्स के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपनी ड्यूटी का निर्वाहन पूरी सजगता के साथ करें तथा सभी रोगियों एवं तीमारदारों के साथ अच्छे व्यवहार का पालन करें। उन्होंने चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा आत्रे भी उपस्थित रही।