मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया।स्कूल के शिक्षकों और बच्चों ने वीर अमर शहीदों को नमन कर उन्हें याद किया।
इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस हैं। उन्होंने समारोह में उपस्थित स्टाफ व बच्चों को अपने संबोधन में उन सभी अमर योद्धाओं को याद किया जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दुश्मन के हमले से देश की रक्षा की। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को हमारी सेना विजयी हुई। हम सभी को इन वीर योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर अपने देश की खातिर अपना जीवन बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर बच्चों की ओर से कारगिल विजय दिवस के शहीदों को सलामी दी। छात्रों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्कूल के विद्यार्थियों ने भारतीय सैनिकों की वेशभूषा धारण कि।छात्रों ने इस विशेष दिन से संबंधित वीडियो और प्रस्तुति देखी और सैनिकों के बलिदान को याद किया। कार्यक्रम में स्कूल कि डायरेक्टर,टीचर्स और बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रही।