Saturday, July 22, 2023

नई मंडी पुलिस ने किया सुजुकी शोरूम पर हुई चोरी का खुलासा।


मुजफ्फरनगर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी व थाना प्रभारी नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में  थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सामान व नकदी चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर चोर अभियुक्त को सिलाजुड्डी कट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया सामान व नकदी को बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना कुछ इस प्रकार है दिनांक 09.07.23 को वादी अमित कुमार गोयल पुत्र मंगतराम गोयल निवासी आत्मदुज कालोनी जानसठ रोड थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादी की राज सुजुकी प्रा0लि0 बिल्डिगं में घुसकर दरवाजे के ताले तोडकर चोरी करने की घटना कारित की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था ।  
अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि वह पहले राज मोटर्स सुजुकी शोरूम में गार्ड की नौकरी करता था तथा शोरूम व राज डिलेक्स कम्पनी के सामान व कैश की पूरी जानकारी थी । अभियुक्त द्वारा दिनांक 08/09.07.2023 की रात्रि में राज मोटर्स सुजुकी शोरूम के दरवाजे का ताला तोडकर सामान व कैश चौरी किया गया था। अभियुक्त शातिर किस्म का चोर प्रवृत्ति की अपराधी हैं। 
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-
सुमित पुत्र राजपाल निवासी मौहल्ला हरिपुरम कुकडा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

पुलिस द्वारा बरामद किया गया करीब
 01 लाख 35 हजार 770 रुपये नकद ।(चोरी किये हुए)
चोरी किया सामान-* 01 JBL Party Box (स्पीकर),  01 मोबाईल फोन (रेडमी कम्पनी का),01 दूरबीन, 03 चाँदी के सिक्के सफेद धातु, 01 टैबलेट (एप्पल कम्पनी का), 02 प्लास, 02 पेंचकस आदि ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.