मुजफ्फरनगर/रतनपुरी। सी.ओ बुढ़ाना विनय गौतम के नेतृत्व में रतनपुरी थाना प्रभारी पंकज राय ने लुटेरी दुल्हन को पूरे गिरोह के साथ किया गिरफ्तार! 3 महिलाओं सहित पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है! रतनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 दिन पहले थाने पर शिकायत मिली थी कि एक दुल्हन पूरे परिवार के सो जाने पर घर से जेवरात लेकर भाग गई है, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित दो अन्य महिलाओं एवं सोनू नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है! पुलिस ने इन लोगों के पास से ठगा हुआ जेवरात भी बरामद किया है, बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना को यह गिरोह पहले भी अंजाम दे चुका है!