मुजफ्फरनगर। अर्वाचीन पब्लिक स्कूल में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इप्टा परिवार के सम्मानित सदस्य मशहूर गीतकार प्रमोद शर्मा द्वारा लिखे गए ,,हर हर गंगे,, भोले नाथ के भजन को जोकि कावड़ के समय पर यूट्यूब चैनल तथा अनेकों कांवड़ शिविरों में धूम मचा रहा है इस भजन का भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा मुज़फ़्फ़रनगर परिवार की ओर से एक शानदार कार्यक्रम के माध्यम से जोर-शोर से प्रचार किया गया और तथा भजन लिखने वाले मशहूर लेखक गीतकार प्रमोद शर्मा जी को पट्टीका और मालाएं पहनाकर उच्च स्तरीय सम्मान दिया गया,,,
सम्मान देने वालों में मुख्य रूप से अर्वाचीन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एवं इप्टा मुज़फ़्फ़रनगर के संरक्षक सतीश शर्मा जी, अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, महासचिव संजीव मलिक मासूम , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तायल, सम्मानित सदस्यों में नरेंद्र शर्मा ,भीमसेन ,नीरज शर्मा ,आकाश शर्मा ,महेंद्र रावत ,सत्य काम ,पंडित मौजूद रहे ,सफल मंच संचालन आशुतोष कपिल जी ने किया शानदार भजन लिखने पर इप्टा रंग मंच के सभी कलाकारों ने प्रमोद शर्मा को बधाई दी तथा गीत संगीत कार्यक्रम से समां बांधे रखा इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम कुमार सिंह ने तो कार्यक्रम में जमकर नृत्य किया।