Saturday, July 29, 2023

अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड ।

मुजफ्फरनगर। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष लावारिसो की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी को कोरोना काल से अब तक  लावारिसो के अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन के कार्यों को विश्व में किया हुआ किसी महिला द्वारा एक मात्र कार्य मानते हुए वर्ल्ड  गिनीज  रिकार्ड नाइजीरिया में शामिल किया गया है श्रीं राम कॉलेज में स्थित सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजपाल सैनी , महामंडलेश्वर संजीव शंकर ,श्री राम कॉलेज के संस्थापक एम सी कुलश्रेष्ठ, मंसूरपुर शुगर मील के मैनेजर रविंदर शर्मा व क्रांतिकारी शालू सैनी ने दीप प्रज्वलित करके किया इसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा क्रांतिकारी शालू सैनी को उक्त ट्रॉफी और मेडल प्रदान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर संजीव शंकर व संचालन संस्था के संरक्षक मनोज सैनी ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजपाल सैनी  ने कहा कि क्रांतिकारी शालू सैनी ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर पूरे देश का नाम रोशन किया है हमे क्रांतिकारी शालू सैनी पर गर्व है और क्रांतिकारी शालू सैनी, सैनी समाज में जन्मी है इस पर हमे बहुत गर्व है उन्होंने कहा कि शालू सैनी का नाम सरकारी पुरस्कार के लिए जल्द भेजने का कार्य करेंगे वह अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर संजीव शंकर  ने कहा कि क्रांतिकारी शालू सैनी  द्वारा जो सेवा की जा रही है इन पर ईश्वर की बहुत बड़ी कृपा है। हम संतो का आशीर्वाद है की ये खूब तरक्की करे वही क्रांतिकारी शालू सैनी ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए इस सम्मान का हकदार अपने बड़े भाई राजू सैनी अपने राजनीतिक गुरु मनोज  सैनी व समस्त टीम को  बताया कार्यक्रम में मंगलेश कुमार, राकेश सैनी, राकेश बुआडा, पंकज वालिया,  मनोचा खंडेलवाल, पंकज भारद्वाज, डा0 योगेंद्र शर्मा, पूनम चौधरी, पूनम सैनी, सनेहलता चौधरी, पूनम शर्मा अरुण सैनी, सुमित सैनी, सुशील धीमान रेनू वर्मा आदि मौजूद रहे।