Thursday, July 27, 2023

अजय करेंगे देश का नाम रोशन बढ़ाएंगे देश का मान।

कानपुर। अजय कुमार पिछले 4 वर्षों से आर्यन्स वर्ल्ड ताइक्वांडो अकादमी के छात्र हैं और उन्होंने कई ताइक्वांडो राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट और विश्व ताइक्वांडो रैंकिंग टूर्नामेंट खेले हैं जिनका उल्लेख नीचे किया गया है:- 1. जी-2 तीसरी माउंट एवरेस्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक। 2. चैंपियन ऑफ चैंपियंस फाइनल स्टॉप गोल्ड मेडल (नासिक) 3. जूनियर नेशनल में सिल्वर मेडल 4. स्कूल/सीबीएसई नेशनल में स्वर्ण पदक 5. एशियन क्लब जी1 चैंपियनशिप ईरान में भाग लें एशियन ओपन जी1 चैंपियनशिप ईरान में भाग लें 6. फज्र कप ओपन जी1 चैम्पियनशिप ईरान में भाग लें 7. 3 बार सीनियर स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट 8. 4 बार जूनियर स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट 9. अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी कांस्य पदक 10. विश्व ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2023 में भागीदारी। अब उनका चयन 28 जुलाई, 2023 से 08 अगस्त, 2023 तक चीन में होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 समर के लिए हुआ है, जिसमें ताइक्वांडो प्रतियोगिता 29 जुलाई, 2023 से 04 अगस्त, 2023 तक निर्धारित की गई है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अजय पहले की तरह देश का नाम रोशन कर देश का मान बढ़ाएंगे।