मुज़फ्फरनगर। होता है मां-बाप का सम्मान जहां,है भगवान का स्थान वहां । जरूरत नहीं उसे तीर्थों की,जिसने सेवा कर ली अपने मां बाप की। निस्वार्थ प्रेम है जिनका,मां-बाप नाम है उनका। ना भूल तू कभी उनको,जो भूल जाते हैं तेरी खुशियों के लिए खुद को।
उक्त वाक्यो को सार्थक करते हुए रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर परम परिवार के सदस्यों द्वारा अपने माता-पिता का सम्मान किया गया। रोटरी क्लब मुज़फ्फर नगर परंम के सदस्यों ने मंडलाध्यक्ष के आवाहन पर माता पिता का प्रत्येक सदस्य के घर जाकर एवम माता पिता को शाल पहनाकर सम्मान किया गया, तथा उनके पास बैठकर उनसे उनके जीवन की यादों को साझा किया,, इस अवसर पर इस नेक कृत्य को कर सभी सदस्यों ने अपने आप को गोरांवित महसुस किया। और माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने मे कार्यक्रम सयोजक रो० अचिन् अग्रवाल, अमित शर्मा का योगदान रहा। कार्यक्रम मे अध्यक्ष रो० देवन्द् कुमार, सचिव संजीव गोयल, विशाल शर्मा, अर्पित मित्तल, अरविंद गुप्ता, अमित मित्तल, अंशुल् तायल, नितिन कपूर, सुनील कुमार, सुनील संगल आदि सदस्य उपस्थित थे।