मुजफ्फरनगर। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायत के क्रम में जनपद में गुड़ का निर्माण कर रहे कोल्हू/भट्टियों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही की गई।छापामार कार्रवाई करते हुए भोकरहेरी,बसेड़ा व रसूलपुर से 04 कोल्हू अथवा गुड़ की भट्टियों से मिलावट का शक होने के कारण 05 नमूने गुड़ के संगृहीत कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। छापामार कार्यवाही में सहायक आयुक्त खाद्य डॉ चमन लाल, नायब तहसीलदार जानसठ विपिन चौधरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार अनिल कुमार कौशल वह खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ चमन लाल ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई सभी गुड़ के कोल्हू पर निरंतर जारी रहेगी और मिलावट का संदेह होने के कारण नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए जाएंगे तथा प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही संपादित की जाएगी।