मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन (रजि) के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,व पंकज वर्मा द्वारा विशाल कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, को पटका पहनाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया,
प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हरिद्वार, नीलकंठ से पवित्र गंगाजल लेकर करोड़ों की संख्या में अपने गतव्य की ओर रवाना होकर हर एक शिव भक्त मुजफ्फरनगर से होकर गुजरता है कुंभ जैसे इस विशाल कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं के साथ-साथ प्रशासन का भी अहम योगदान रहता है जो अपनी प्रशासनिक ड्यूटी के साथ-साथ शिव भक्तों की सेवा भी करते हैं व जिले की कानून व्यवस्था को भी समुचित रूप से बनाए रखते हैं इसी क्रम में आज व्यापार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा एस एस पी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन का स्वागत,सम्मान किया ।