मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा के सभागार में स्पीड रीडिंग कोर्स एण्ड काउन्सलिंग सैसन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ट्रेनर अशोक गुप्ता, अतिथि संजय आहूजा, उमा गुप्ता, रीटा दहिया और प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
ट्रेनर अशोक गुप्ता ने बताया कि स्पीड रीडिंग कई तकनीकों में से एक है जो किसी की तेजी से पढने की क्षमता में सुधार कर सकती है। स्पीड रीडिंग करने से अनेक फायदे है जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अत्यन्त जरूरी है क्योंकि इसके बिना हम जीवन में आगे नहीं बढ सकते है और अधिक से अर्निंग भी कर सकते है। इस रीडिंग स्किल से तीन फायदे है- प्रथम यह एकाग्रता बढाती है दूसरा दिमाग को इधर-उधर भटकने नहीं देती तीसरा विषय की समझ भी बढ जाती है। आरम्भ में रीडिंग स्पीड बहुत धीमी होती लेकिन बाद में पूरी एनर्जी के साथ तेज स्पीड से रीडिंग करने लगते है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता प्रैक्टिस के लिए कुछ दिन आप उंगली रखकर पढे बाद में बिना उंगली रखे तेजी से पढना सीख जायेगें। हमें कभी भी बोलकर नहीं पढना चाहिए इससे अनावश्यक एनर्जी खर्च होती है। उचित आई फिक्सेशन एवं पेरिफेरियल विजन का उपयोग करके रीडिंग स्पीड़ को कई गुणा बढाया जा सकता है। उनके अनुसार एक औसत छात्र प्रति मिनट 250-300 शब्द पढ़ सकता है जबकि 500-1000 शब्द प्रति मिनट को अच्छी गति माना जाता है।
मुख्य अतिथि संजय आहूजा के अनुसार किसी भी बच्चें में मैंटल एबिलिटी का अभाव नहीं होता है क्योंकि हर बच्चे दिमाग से एक समान ही होते है, अतः हमें उनका मनोबल नहीं घटाना चाहिए। ऐसा कहते हुए उन्होंने विद्यार्थियों का हौसलावर्धन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।