Tuesday, July 25, 2023

रोटरी क्लब मुजफ्फर नगर *सखी*ने गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षित करने का किया सार्थक प्रयास।

शाहपुर।"सर्व शिक्षा अभियान" योजना के अंतर्गत रोटरी क्लब मुजफ्फर नगर*सखी* के द्वारा शाहपुर क्षेत्र के गरीब व असहाय परिवारों के बच्चो को पूर्णत: नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब मुजफ्फर नगर*सखी,*के सर्व शिक्षा अभियान  योजना के अंतर्गत आज रोटरी क्लब सदस्यों लोचन बंसल,शशि सिंघल,
नीलम गुप्ता,शिवानी अरोरा  द्वारा सभी  बच्चों को पाठ्य पुस्तके, बैग,
स्टेशनरी ड्रेस आदि बिलकुल मुफ्त प्रदान की गई। इस अवसर पर रोटरी के जोनल ट्रेनर रोटेरियन अनिल बंसल भी उपस्थित रहे। यह शिक्षा केवल प्ले/नर्सरी क्लास के लिए राज एकेडमी शाहपुर की स्नेहा होम(SNEHA HOME) प्ले स्कूल शाखा के स्थापना वर्ष के उपलक्ष पर प्रदान की गई है  प्रवेश हेतु बच्चे की उम्र 2.5वर्ष से4वर्ष के मध्य निर्धारित की गई है।