उत्तर प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में संचालित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि सरकार के द्वारा संचालित वृक्षारोपण कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम पांच वृक्ष जरूर लगाने चाहिए। वृक्ष हमारे दोस्त हैं और जीवन रक्षक हैं। वृक्षों के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है। व्यक्ति पर्यावरण को सबसे अधिक दूषित कर पाप कमाता है। यदि वह अपने जीवन काल में कम से कम पांच पेड़ लगा देता है तो वह इस पाप से मुक्त हो जाता है । इस अवसर पर अंकुर मान, मुनेश देवी ,मधु, शिवा शर्मा,आदित्य राणा, शर्मा ,छवि, तपस्या, सुरभि व दीपांशु आदि का सहयोग रहा ।