Saturday, July 22, 2023

आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन पश्चिम प्रदेश प्रभारी सोमेंद्र ढाका के नेतृत्व में हुआ सम्पन्न।


मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी दिल्ली एवं पंजाब में सरकार बनाने के बाद उत्तर प्रदेश में भी अपने प्रचंड काफिले के साथ आगे बढ़ रही है मुजफ्फरनगर जिले में पश्चिम प्रदेश प्रभारी सोमेन्द्र ढाका के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ मुजफ्फरनगर जनपद में हुए नगर पालिका चुनाव में शाहपुर नगर पंचायत से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी शाहपुर की जनता को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी थी परंतु शाहपुर के प्रत्याशी ने जीत के बाद पाला बदल दिया आज उसी कड़ी को देखते हुए पार्टी के  कार्यक्रम में जिला, ब्लाक, तहसील स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए अनेकों वक्ताओं ने अपनी वाणी से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया  कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सोमेंद्र ढाका ने कहां की अगर भाजपा का कोई पार्टी सामना कर रही है तो वह आम आदमी पार्टी है जो डटकर राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा का मुकाबला कर रही है मुजफ्फरनगर में आयोजित मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में काफी संख्या में पश्चिम प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जो कई अन्य दलों को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए ।मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि पश्चिम प्रांत अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका, पश्चिम प्रांत उपाध्यक्ष अकील राणा, पश्चिम प्रांत कोषाध्यक्ष डा. अरूण सिंह, मुज़फ्फरनगर जिला अध्यक्ष  अरविंद बालियान, जिला महासचिव अजय चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी संजीव मान, जिला सचिव गजाला सिद्दीकी, जिला सचिव आलोक कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रेमपाल,  मंडल सोशल मीडिया प्रभारी वैभव त्यागी, जिलाकोषाध्यक्ष  सुशील अहलावत जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तोमर व सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।