Saturday, July 1, 2023

जिला आबकारी अधिकारी एवम आबकारी निरीक्षकों द्वारा काँवड़ मार्ग में पड़ने वाली आबकारी दुकानों का सघनता से निरीक्षण किया गया।

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देश में जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह एवम आबकारी निरीक्षकों द्वारा काँवड़ मार्ग में पड़ने वाली आबकारी दुकानों का सघनता से निरीक्षण किया गया , निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा संबंधित दुकानों पर कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
1-सभी संबंधित दुकानों को पूर्ण रूप से ढक दिया जाय।
2- सभी संबंधित दुकानों पर कैंटीन बन्द कर दिया जाय, जिससे भीड़ की स्थिति न बनने पाए।
3- सभी दुकानों पर बड़े बड़े अक्षरों में रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए।
4-मदिरा का विक्रय निर्धारित मूल्य पर ही हो।
5-दुकानों के आस पास भीड़ भाड़ न लगने पाए।
6- काँवड़ के दौरान दुकान एवम आस पास साफ सफाई का विशेष ध्यान दें।
7-दुकानों का संचालन आबकारी के नियमों के पूर्णतः अनुकूल करें।
8- दुकानों पर cctv कैमरे 24*7 क्रियाशील रहें।
 अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी महोदय द्वारा दिए गए एवम समस्त आबकारी स्टाफ़ को सकुशल काँवड़ यात्रा पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए।