मुज़फ्फरनगर:---- प्रसिद्ध तीर्थनगरी व भागवत उद्गमस्थली शुकतीर्थ में पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 करोड वृक्ष लगाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा शुकदेव आश्रम के वट वृक्ष की परिक्रमा कर स्वामी कल्याणदेव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा मंच से जनसभा को सम्बोधित कर सरकार की उपलब्धियों को बताा व प्रत्येक व्यक्ति से वृक्ष लगाने के संकल्प लेने को कहा, जिसके उपरान्त मुख्यमंत्री गंगा घाट पहुंचे, जहां मां गंगा का पूजन कर आरती की तथा पवित्र गंगा जल का आचमन किया। केन्द्रीय मंत्री ने मंच पर मुख्यमंत्री को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह धन्य है जो पुनः उन्हें भागवत तीर्थस्थली आने का सुअवसर मिला है। गंगा की मुख्यधारा को शुकतीर्थ में लाने की मांग की गयी थी, जो संतों के आशीर्वाद से पूरी हुई है। पावन देवतुल्य मां गंगा का शुकतीर्थ में पुनः आगमन गौरवशाली क्षण है। शुकतीर्थ के कथाव्यास विश्व भर में श्रीमदभागवत कथा करते हैं। शुकतीर्थ सहित सभी तीर्थस्थलों के जीर्णोद्धार का कार्य भाजपा सरकार द्वारा किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विरासत की नई गौरवमयी गाथा लिखी जा रही है। अयोध्या में श्रीराम के भव्य मन्दिर का निर्माण तेजी से प्रगति पर है। भाजपा की सरकार विरासत की रक्षा करना जानती है। क्षेत्र के अन्नदाताओं ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अन्तर्गत गुड को पूरे विश्व में ख्याति मिली है। पूर्व की सरकारों ने विरासत का सम्मान नहीं किया। पूर्व सरकारों को आस्था से कोई वास्ता नहीं था। वह केवल अपना वोट बैंक खिसकने से डरती थी। आज शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा होती है, आस्था का सम्मान होता है। वोट बैंक खिसकने का भय करनेवालों को जनता ने हमेशा के लिए सत्ता से खिसका दिया है, जहां से वह वापस नहीं आयेंगे।
---------------
मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण पर जोर देते हुए कहा कि 30 करोड वृक्ष लगाने का लक्ष्य शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। 100 वर्ष पुराने वृक्ष का संरक्षण करें। वृक्ष हमारी विरासत है। वृक्षों से धरती को हरा भरा कर प्रकृति को सुन्दर बनाने का संकल्प लेकर प्रत्येक व्यक्ति वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये तथा उसका संरक्षण भी करें। मुख्यमंत्री ने हैलीपैड के निकट पीपल का पौधा लगाए। वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया।
---------------------
जनता में दिखा जोश
मुख्यमंत्री की जनसभा में भारी भीड उपस्थित रही। सभा के दौरान जय श्रीराम, भारता माता की जय, हर हर महादेव के नारे लगते रहे। भारी भीड को संभालने के लिए यातायात व्यवस्था बनाई गयी थी। मोरना से शुकतीर्थ तक वाहनों का काफिला मौजूद रहा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान शुकतीर्थ को सील किया गया था। गंगा घाट, शुकदेव आश्रम व सभा स्थल तक जाने वाले मार्ग पर कडी सुरक्षा की गयी थी तथा वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया था।
--------------
सरकार का लक्ष्य व प्रण सुरक्षा से समृद्धि की ओर हैं। सुरक्षा होगी, तभी समृद्धि होगी, विकास सम्भव होगा। आज कोई व्यापारी किसी माफिया के डर से पलायन नहीं करता। पलायन करानेवाले स्वयं पलायन कर गये हैं। बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। आज प्रदेश में सभी को पूर्ण सुरक्षा प्राप्त है। बिजली नहीं आती थी। पहले किसान की खेत पर लगी मोटर चोरी हो जाती थी तथा वह रात में खेत पर नहीं जा सकता था। डबल इंजन की सरकार बोलती नहीं करके दिखाती है। सुरक्षा से समृद्धि की ओर के संकल्प में 241 करोड 64 लाख रूपये की 77 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है।
गंगा घाट पर किया आचमन
मुख्यमंत्री ने सभा के उपरान्त गंगा घाट पर जाकर मां गंगा की पूजा कर विशेष आरती की तथा पवित्र गंगा जल का आचमन किया गया। इस दौरान श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश गोयल द्वारा मुख्यमंत्री को मां गंगा का चित्र भेंट किया गया व पटका पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अरूण गर्ग, डॉ. महकार सिंह, देवेन्द्र आर्य, सतबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने की मांग
केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मंच से मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की मांग करते हुए कहा कि मोरना क्षेत्र में 14 हजार हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की फसल उगाई जाती है, जिसे मोरना चीनी मिल द्वारा नवम्बर माह से जून तक पेराई किया जाता है। जून माह में गन्ने की फसल सूखने लगती है। मोरना चीनी मिल की पेराई क्षमता को बढाना क्षेत्र की प्रमुख समस्या है। पीपी मोड अथवा सरकारी किसी भी तरह चीनी मिल की क्षमता को बढाया जाये। जिले में लगभग 750 गुड कोल्हू कश्यप समाज के द्वारा चलाए जाते हैं। गुड कोल्हू में सीजनल विद्युत कनेक्शन दिया जाता है, जिसकी यूनिट दर 9 रूपये प्रति यूनिट है, जिसे कम किया जाये तो कोल्हू संचालकों को काफी राहत मिलेगी।
कपिलदेव अग्रवाल ने कहा ..........
स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार मां गंगा को शिव की जटाओं से लाने का काम भगीरथ द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री में भगीरथी प्रयासों से गंगा की मुख्यधारा को शुकतीर्थ में लाया जाना सम्भव हो सका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री आधुनिक भगीरथ है। कपिलदेव अग्रवाल ने शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन किये जाने की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए शीघ्र अमल में लाये जाने का आश्वासन दिया।
---------------------
स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा .......
जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारों में रेप कर हत्या कर दी जाती थी तथा थानों में मुकदमा भी दर्ज नहीं किया जाता था। आज महिलाएं आभूषण पहनकर रात के 12 बजे कहीं भी जा सकती है। पिछले सात वर्षों में न कोई बीमारी, न कोई छुट्टी निरन्तर कार्य करनेवाले मुख्यमंत्री को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है। पूर्व की सरकारों में गुंडों का सम्मान होता था। आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद का जलवा था। आज गुण्डे खुले नहीं घूम सकते। गुण्डागर्दी करनेवालों को जमीन में गाड दिया जाएगा या आसमान में पहुंचा दिया जाएगा। पांच कार्यों के लिए अपील करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को गुटखा न लाने दें, घर में पांच मिनट बुजुर्गों की सेवा करें, रात में दूध के अलावा बच्चे कुछ न पियें, गांव में चबूतरा, मेंढ, रास्ते के लिए झगडा न करें।