Saturday, July 29, 2023

100 से अधिक ओवरस्पीड चलते पाए फोरव्हीलर वाहनों के चालान किये : एआरटीओ सुशील कुमार मिश्रा

मुजफ्फरनगर। एआरटीओ सुशील कुमार मिश्रा लगातार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का संदेश दे रहे हैं तथा वही जीवन अनमोल है यातायात के नियमों का पालन करें और सीट बेल्ट व हेलमेट लगाकर चलें तथा गाड़ी को ओवर स्पीड ना चलाएं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा व यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है तथा सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से तेज रफ्तार वाहनों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है लेकिन इसके बावजूद लोगों को अपनी जानकी परवाह नहीं है और यातायात के नियमों को तोड़ रहें हैं।एआरटीओ सुशील कुमार मिश्रा ऐसे लोगो के चालान कर रहें हैं जो लोग ओवरस्पीड से गाड़ी चलाते हैं।आज भी एआरटीओ सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में ओवरस्पीड चलाने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया हुआ हैं इसके लिए विशेष रूप से इंटरसेप्टर मशीन की मदद ली गई इस मशीन की सहायता से मेरठ खतौली मुजफ्फरनगर हाइवे मार्ग पर ओवर स्पीड चल रहे वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें 100 से अधिक ओवरस्पीड चलते पाए फोरव्हीलर वाहनों के चालान किये गये हैं साथ ही एआरटीओ सुशील कुमार मिश्रा ने सभी से अपील करते हुए कहा हैं कि सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों का पालन करें दूसरों को भी यातायात के नियमों के प्रति प्रेरित करें।