Monday, July 31, 2023

व्यापारियों ने मंडी समिति के सचिव को सेवानिवृत्त होने पर दी बधाई।

कृषि उत्पादन मंडी समिति मुजफ्फरनगर के सचिव
सुरेंद्र शर्मा के सेवानिवृत्त प्रोग्राम में  उपस्थित होकर सुरेंद्र शर्मा को उनके परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी संजय मिश्रा अध्यक्ष नवीन मन्डी व्यापार संघ ने कहा कि आपने अपने 37 वर्ष के कार्यकाल में व्यापारियो की सेवा की अब आप अपने परिवार के बीच मे अपना समय हर्षोल्लास से व्यतीत करें सभी मन्डी समिति के सम्मानित कर्मचारी ने भी बिदाई समारोह का आयोजन अच्छी तरह से किया इसमें मंडी समिति के सभापति सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, संजय मितल, श्याम सिंह सैनी, मनीष चौधरी, दिनेश राठी, कुश कुच्छल, धर्मवीर बालियान, धर्मेन्द्र, धनसिंह, राहुल राठी ,सचिन ,सतेन्द्र सिंह ,विपिन कुमार ,अनुज कुमार, सुनील शर्मा ,प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कंजंक्टिवाइटिस का प्रकोप, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरनगर में मामलों में बढोतरी।

मुजफ्फरनगर। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज), बेगराजपुर, के नेत्र रोग विभाग नेत्र रोग विभाग कि विभागाध्यक्षा प्रोफेसर (डॉ.) सुमन भारतीय ने बताया है कि नेत्र रोग विभाग में प्रतिदिन के आधार पर कंजंक्टिवाइटिस (आंख आना) के कई मामले सामने आ रहे हैं।
नेत्र रोग ओपीडी, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, मुजफ्फरनगर में कंजंक्टिवाइटिस (आंख आना) के प्रतिदिन औसतन 40 से 45 मामले देखे जा रहे हैं। हालाँकि, ये आम तौर पर मध्यम से गंभीर कंजंक्टिवाइटिस (आंख आना) वाले मरीज होते हैं जिनको तत्काल चिकित्सा सहायता कि आवश्यकता है और ओपीडी में दिखाना चाहते हैं। चूँकि कई हल्के कंजंक्टिवाइटिस (आंख आना) के मरीज ऑनलाइन वीडियो परामर्श या टेलीफोनिक परामर्श भी करते हैं, इसलिए कंजंक्टिवाइटिस (आंख आना) के मामलों की वास्तविक संख्या और भी अधिक हो सकती है।
हमारे ओपीडी में देखे जाने वाले दैनिक मामलों में कई एमबीबीएस, पी0जी0, नर्सिंग छात्र और मेडिकल और नर्सिंग कर्मचारी भी शामिल हैं। मेरे कई साथी डॉक्टरों द्वारा टेलीफोन पर परामर्श प्रदान किया जाता है।
मरीजों की आम शिकायतें हैं कि आखों में लालपन, गर्म शरीर की अनुभूति, आंखों से पानी आना और सुबह आंखों की पलकों में चिपचिपापन तथा कुछ रोगियों द्वारा आँखों में दर्द की भी शिकायत की जाती है।
हम, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सभी नेत्र रोग विशेषज्ञ, एक बहुत ही विशिष्ट सामयिक उपचार लिख रहे हैं जिसमें एक व्यापक स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक और एक डीकॉन्गेस्टेंट (नेफाजोलिन हाइड्रोक्लोराइड, क्लोरफेनिरामाइन मैलेट, कपूर, मेन्थॉल, बोरिक एसिड और सोडियम कार्बोक्सिमेथी सेल्युलोज का संयोजन) शामिल है, जिससे उपचार में बहुत सफलता मिली है। सभी मामलों में कोई सामयिक स्टेरॉयड निर्धारित नहीं किया गया है जो अक्सर अन्य नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा निर्धारित किया जाता है।
हालाँकि अन्य कई उपचार केंद्रों पर स्टेरॉयड निर्धारित किए जाते हैं, लेकिन मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल द्वारा इलाज किए गए किसी भी मामले में स्टेरॉयड निर्धारित नहीं किया है।
हम इस आम ब्रह्म को भी तोड़ना चाहेंगे कि प्रभावित व्यक्ति की आंखों में घूरने से आई फ्लू हो सकता है। चूंकि यह एक समुदाय-जनित संक्रमण है जो बहुत संक्रामक है और संक्रामक नेत्र स्राव के संपर्क में आने से तेजी से फैलता है। हम यह सलाह देते हैं कि कंजंक्टिवाइटिस (आंख आना) होने पर कभी भी आंख को न छूएं और अपने तौलिये, रूमाल या लिनेन जैसे व्यक्तिगत सामान किसी अन्य के साथ साझा करने से बचें। हम चश्मे और चश्मों के उपयोग और बार-बार हाथ धोने को प्रोत्साहित करते हैं। हमारी ओपीडी में अक्सर एक ही परिवार के सभी सदस्यों को प्रभावित होते देखा गया है इसलिए, हम नेत्र संबंधी स्वच्छता बनाए रखने और उन्हें इसके लिए मार्गदर्शन करने पर विशेष जोर देते हैं।

जैन एकता मंच"युवा शाखा" की बैठक श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।

मुजफ्फरनगर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जैन एकता मंच"युवा शाखा" की अतिआवश्यक बैठक श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में होनी प्रस्तावित थी जिसके लिये कल शाम से ही संगठन के पदाधिकारीगण ने जनपद में डेरा डाल दिया था व तय समय पर बैठक प्रातः 11:00 बजे से ही प्रारम्भ हो गयी थी बैठक में अनेको मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन बैठक के एजेंडे में मुख्य तौर पर जैन एकता मंच"राष्ट्रीय" के संगठन को राष्ट्रीय/प्रदेश/जिला/महानगर तक सम्पूर्ण करना,जैन धर्म/संत/तीर्थस्थल व अतिशय क्षेत्रो का संरक्षण व सुरक्षा, जैन एकता मंच"राष्ट्रीय" की सदस्यता बढ़ाना,संगठन में सोशल मीडिया की भूमिका व अग्रिम कार्यक्रमो व आंदोलनों को लेकर चर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जनेश्वर दयाल जैन व संचालन डॉ अमित जैन ने किया साथ ही बैठक में जैन एकता मंच"राष्ट्रीय" की ओर से आगरा से पधारी युवा शाखा की राष्ट्रीय सचिव प्रतीक्षा जैन को विशिष्ट नारी सम्मान व राजेश जैन"गर्ग डुप्लेक्श" को समाज गौरव का सम्मान प्रदान किया गया जिसे उनकी अनुपस्थिति में विप्लव जैन,रोहित जैन आदि ने सहर्ष स्वीकार किया
बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश जैन ने समस्त एजेंडे पर अपने विचार रखते हुए कहा कि आज जैन एकता मंच"राष्ट्रीय" बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है व समाज में पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े समाज के साथी की ओर भी हमारा ध्यान है व सतीश जैन ने संगठन के उद्देश्यों को भी सभी के बीच पढ़ कर सुनाया
बैठक के संयोजक व युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने सभी अतिथियों साथ ही पदाधिकारीगण/कार्यकर्तागण का जनपद आगमन पर स्वागत व सम्मान करते हुए कहा कि आज जैन समाज एक मुट्ठी की तरह बंधा हुआ है व एकजुटता के साथ धर्म पर होने वाले हर आक्रमण का जैन समाज डट कर मुकाबला करेगा व किसी भी स्तर पर जैन धर्म अथवा समाज पर होने वाले शोषण के विरुद्ध लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन का रास्ता भी अपनाना पड़ा तो पीछे नही हटेंगे
राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद जैन व महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुनीत जैन"काला" ने संयुक्त रूप से गौरव जैन व संगठन के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए अग्रिम कार्यक्रमो के लिए प्रेरणा दी
वक्ताओं ने हाल ही हुए शिखरजी आंदोलन,कर्नाटक में आचार्य श्री कामकुमार नन्दी जी की हत्या व गिरनार को लेकर सरकार द्वारा पैदा किये गए विवाद को लेकर भी अपने विचार रखे संबोधित करने वालो में पंकज जैन"गांधी टेंट",अलका जैन दिल्ली अध्यक्ष महिला शाखा,अतुल जैन "फर्रुखाबाद",मयंक जैन फर्रूखाबाद,युवा शाखा मुज़फ्फरनगर के जिलाध्यक्ष पुनीत जैन,विप्लव जैन राष्ट्रीय वरि. उपाध्यक्ष युवा शाखा,रोहित जैन"अप्पू"प्रदेश उपाध्यक्ष युवा शाखा,आशीष जैन राष्ट्रीय मंत्री युवा शाखा,राजीव जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा शाखा,मुदित जैन जिलाध्यक्ष मुज़फ्फरनगर, अजय जैन'पुरबालियान' नगर अध्यक्ष मुज़फ्फरनगर आदि भी रहे
कार्यक्रम के आरम्भ में दीप प्रज्वलन व मंगलाचरण कर बैठक आरम्भ की गई साथ ही बाहर से आने वाले मुख्य अतिथि का श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना की ओर से भी स्वागत सत्कार किया गया बैठक में मुख्य रूप से सतीश जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष, गौरव जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा शाखा,राष्ट्रीय महामंत्री प्रमोद जैन,सुनीता जैन"काला"महिला शाखा राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनेश्वर दयाल जैन प्रदेश अध्यक्ष, राकेश जैन प्रदेश मंत्री,संदीप जैन राष्ट्रीय मंत्री,देवेंद्र जैन,विनीता जैन,प्रतीक्षा जैन राष्ट्रीय मंत्री युवा शाखा,मंजू जैन,शशि जैन,कमलेश जैन,अनिता जैन,रीना जैन,दीपा जैन,संगीता जैन,अनुराधा जैन,राहुल जैन,शरद जैन,नितिन जैन,अंकुश जैन,मयंक जैन,अतुल जैन,मोहित जैन,प्रमोद जैन,आशीष जैन,वर्णित जैन,सुनीता जैन,रजत जैन,जे के जैन,पारस जैन,नवनीत जैन,आयुष जैन,आकाश जैन,मुदित जैन,अजय कुमार जैन,दीपक जैन,अंकुर जैन,देवी दयाल,शरद जैन,रोहित जैन,संदीप जैन,पुनीत जैन,प्रमोद जैन,धर्मेंद्र कुमार जैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Sunday, July 30, 2023

श्री नामदेव जन सेवा मंच द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं का अलंकरण समारोह किया आयोजित।

मुजफ्फरनगर।
श्री नामदेव जनसेवा मंच द्वारा मेधावी छात्र/छात्राओं का अलंकरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री नामदेव धर्मशाला शुक्रताल में मंचासीन अतिथियों द्वारा संत शिरोमणी नामदेव जी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया, और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हुए सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सजातिय छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में पहुँचकर अलंकरण समारोह में प्रतिभाग किया। जिसमें 24 बच्चे हाई स्कूल से (अनुषिका, पार्थ, सोनाक्षी इत्यादि), 22 छात्र छात्राएँ इण्टरमीडियट से (वंशिका अकांक्षा, देवाश इत्यादि), ग्रेजुएट व डिप्लोमा से 10 (वैभव, अनमोल, अंशिका, ज्योति इत्यादि), विशिष्ठ योग्यता से 8 छात्रों (डॉ अभिलाष, डॉ शशांक, सिद्धार्थ, आकृति इत्यादि) ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि राकेश आर्य जी (देहरादून) सचिव श्री नामदेव समाज कल्याण समिति रजि० देहरादून, महानगर अध्यक्ष भाजपा OBC मोर्चा, देहरादून रहे, राकेश आर्य ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों में उत्साह बढ़ता है एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। विशिष्ठ अतिथि बलजीत सिंह खुरपा कुरूक्षेत्र, राम कुमार रूड़की, डॉ पवन कुमार शामली, सुरेश नकुड, चन्द्रपाल वर्मा भगवानपुर, विनोद कुमार नामदेव सहारनपुर ,रजनीश कुमार शामली एवं डॉ लक्ष्मण सिंह टांक रहे।
मंच संचालन योगेश नामदेव ने किया। श्री नामदेव जनसेवा मंच के अध्यक्ष प्रमोद टांक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज के बच्चों में पढाई के प्रति विशेष लगाव बनता है। समाज में बहुत छात्र छात्राओं ने अधिकतम अंक पाकर अपने माता पिता एवं समाज का नाम रोशन किया है और हमें गौरवान्वित किया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत आर्यन राज, श्रेयांशी, प्रियांशी एवं भूमि आदि ने अपने मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम में अजय नामदेव, मनोज नामदेव, विजय कुमार टोनी, प्रदीप कुमार, संदीप नामदेव, सुखबीर सिंह आदि का प्रशंसनीय सहयोग रहा।

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को चंडीगढ़ में किया गया सम्मानित।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के विख्यात जिलों में मुजफ्फरनगर का नाम प्रसिद्ध है यहां के जिला कारागार के अधीक्षक सीताराम शर्मा ने जो प्रदेश की जेलो को एक बड़ा संदेश देने का काम किया है और मुजफ्फरनगर कारागार को सुधार ग्रह के रूप में स्थापित किया है इसी के सापेक्ष मे *इंस्टीट्यूट ऑफ करैक्शनल एडमिनिस्ट्रेशन* (सुधारात्मक प्रशासन संस्थान)  * द्वारा 'rehabilitaion of Prison Inmates:A Re-Look'  (जेल के कैदियों का पुनर्वास:एक पुनरावलोकन) विषय पर आयोजित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन सत्र के मुख्य अतिथि * नितिन कुमार* *यादव, आई .ए.एस.,गृह सचिव,चंडीगढ़* प्रशासन तथा हेड कॉर्डिनेटर डॉ.उपनीत लाली द्वारा जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को *"प्रशस्ति-पत्र"*  देकर सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण में पांच राज्यों के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया तथा जेल के विभिन्न विषयों एवं मुद्दों पर चर्चा हुई, मुख्य रूप से विषय का केंद्र यही था कि किस तरह से जेल से छूटे बंदियों को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार के  साथ स्वावलंबी कैसे बनाया जाए, इसी  से संबंधित तमाम  पहलुओं विचारों का आदान प्रदान हुआ, मुज़फ्फरनगर जेल में हुए सुधारों  की वीडियो फोटो देखकर सभी अधिकारी बहुत अभिभूत और प्रभावित हुए,  उल्लेखनीय है कि इस प्रशिक्षण में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने मुज़फ्फरनगर जेल के सुधार और प्रयासों को लेकर जो सफल प्रयोग किये, उनके संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए  अपना व्याख्यान दिया जिसे बहुत सराहा गया, इतना ही नहीं मुज़फ्फरनगर जेल में जो काम हुए उनको भी एक उदाहरण माना गया जिसके लिए जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की जमकर सराहना की गई, जेल से छूटकर जाने के बाद बंदियों के पुनर्वास एवं कल्याण विषय पर विस्तृत चर्चा हुई, इस संदर्भ में सीताराम शर्मा के सुझाव एवं राय को  प्रमुखता ही नहीं दी गई बल्कि भविष्य में आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रम में उनकी निरतंर उपस्थिति की भी आशा की गई, जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा को डाक्टर उपनीत लाली ने इस आशय के साथ सम्मानित किया कि जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने प्रशिक्षण में जेल सुधार एवं बदलाव विषय पर सुधारात्मक विचारों के साथ अपने अनुभवों एवं बेहतर कार्यों से सभी को अवगत कराया और बेहतर तथा ज्ञानप्रद व्याख्यान दिया, डाक्टर लाली ने सीताराम शर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई संप्रेषित की। सीताराम शर्मा को इससे पहले भी जेल में बड़े बदलाव एवं सुधारों के लिए समय समय पर कई  महत्वपूर्ण अवसरों पर सम्मानित किया जा चुका है!इस  अवसर पर सुश्री स्मृति धीर,अतिरिक्त सचिव, पंजाब राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं सुश्री नवजीत क्लेर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, चंडीगढ़ आदि उपस्थित रहे।

श्रद्धेय स्वर्गीय प्रकाशलाल जी का स्मृति दिवस मनाया गया।

भारतीय योग संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष 30 जुलाई को श्रद्धेय स्वर्गीय प्रकाशलाल जी के स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में भारतीय योग संस्थान के निशुल्क योग साधना केंद्र ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर पर  योग कक्षा को श्रद्धेय स्वर्गीय प्रकाशलाल जी के स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना प्रारंभ करवाई । प्राणायाम अनुलोम विलोम कपालभाति और भ्रामरी जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर ने करवाएं।
योगाभ्यास के उपरान्त चर्चा के दौरान भारतीय योग संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय स्वर्गीय प्रकाशलाल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 30 जुलाई  को भारतीय योग संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय स्वर्गीय प्रकाशलाल के स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। ग्रहस्थ में रहकर सन्यासी बनना अगर किसी ने हमें सिखाया है तो वह माननीय प्रकाशलाल जी थे। उनका जन्म 1 मार्च 1921 को सर्गोधा (पाकिस्तान) में हुआ था। उनकी माता का नाम रामबाई और पिता का नाम ज्वालादास था। 6 माह की उम्र में पिता का साया सर से उठ गया। 16 वर्ष की आयु में बैंक में नौकरी करते हुए 26 वर्ष की आयु में उनकी शादी सुश्री कृष्णा जी से हुई। योग के अपने सपने को साकार करते हुए 10 अप्रैल 1967 को दिल्ली विश्वविद्यालय के पास चाबुर्जा पहाडी के ऊपर योग कक्षा के रुप में एक पौधा लगाया, इस योग कक्षा में केवल एक साधक, एक शिक्षक और एक हाथ जोड़कर दूसरों को बुलाने वाला कुल तीन व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय योग संस्थान के प्रथम केन्द्र  की स्थापना की। आज भारतीय योग संस्थान का यह पौधा वट-वृक्ष का रुप ले चुका है इसकी लगभग 4000 से अधिक शाखाएं भारत वर्ष में तथा सैकड़ो से ऊपर विदेशो में फैली हुई है जो निशुल्क तथा 365 दिन संचालित होती है।संस्थान में कोई छोटा बडा नही है प्रत्येक व्यक्ति साधक है। गुरु शिष्य की व्यवस्था भी नही अपनाई गई,  न ही जाति और धर्म की बात उठाई जाती है।
 प्रकाशलाल जी ने *सर्वेभवन्तु सुखिन: तथा वसुधैव कुटुम्बकम* को संस्थान का आदर्श बनाया। प्रकाशलाल भारतीय योगाश्रम को महिला साधको का *मायका* मानते थे, पूज्य मातृशक्ति कहकर अपनी बात शुरु करते थे और यह नारी जाति के लिए उनका सम्मान था। 
केंद्र प्रमुख को वह संस्थान की रीढ मानते थे। निष्काम सेवा की भावना उन्होने साधको को दी। *जीओ और जीवन दो*  के आधार पर जीने की प्रेरणा दी। 
जिला प्रधान राजसिंह पुन्डीर ने उनका अंतिम सन्देश सुनाया-
     **संस्थान ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण करना चाहता है जो लेटे हुए को बैठा दे, बैठे हुए को खडा कर दे और खडे हुए को दौडा दे अर्थात दूसरे का प्रेरणा स्रोत बन जाए।* 
उनके इन सिद्धांतो को अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर योग शिक्षिका बेबी सैनी तथा साधक अक्षय जैन ने भजन प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी ,आचार्य रामकिशन सुमन ,डॉक्टर अक्षय कुमार बालियान ,डॉक्टर रामवीर सिंह बालियान, हिमांशु ,रजनी मलिक ,रितु मलिक ,अपर्णा, संगीता जैन ,बेबी सैनी सोनिया नारंग आदि का विशेष सहयोग रहा।  अन्त में प्रार्थना और शान्तिपाठ के उपरान्त स्मृति दिवस के समापन की घोषणा की गई ।

Saturday, July 29, 2023

अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड ।

मुजफ्फरनगर। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष लावारिसो की वारिस क्रांतिकारी शालू सैनी को कोरोना काल से अब तक  लावारिसो के अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन के कार्यों को विश्व में किया हुआ किसी महिला द्वारा एक मात्र कार्य मानते हुए वर्ल्ड  गिनीज  रिकार्ड नाइजीरिया में शामिल किया गया है श्रीं राम कॉलेज में स्थित सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजपाल सैनी , महामंडलेश्वर संजीव शंकर ,श्री राम कॉलेज के संस्थापक एम सी कुलश्रेष्ठ, मंसूरपुर शुगर मील के मैनेजर रविंदर शर्मा व क्रांतिकारी शालू सैनी ने दीप प्रज्वलित करके किया इसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा क्रांतिकारी शालू सैनी को उक्त ट्रॉफी और मेडल प्रदान किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महामंडलेश्वर संजीव शंकर व संचालन संस्था के संरक्षक मनोज सैनी ने किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजपाल सैनी  ने कहा कि क्रांतिकारी शालू सैनी ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर पूरे देश का नाम रोशन किया है हमे क्रांतिकारी शालू सैनी पर गर्व है और क्रांतिकारी शालू सैनी, सैनी समाज में जन्मी है इस पर हमे बहुत गर्व है उन्होंने कहा कि शालू सैनी का नाम सरकारी पुरस्कार के लिए जल्द भेजने का कार्य करेंगे वह अध्यक्षता कर रहे महामंडलेश्वर संजीव शंकर  ने कहा कि क्रांतिकारी शालू सैनी  द्वारा जो सेवा की जा रही है इन पर ईश्वर की बहुत बड़ी कृपा है। हम संतो का आशीर्वाद है की ये खूब तरक्की करे वही क्रांतिकारी शालू सैनी ने आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए इस सम्मान का हकदार अपने बड़े भाई राजू सैनी अपने राजनीतिक गुरु मनोज  सैनी व समस्त टीम को  बताया कार्यक्रम में मंगलेश कुमार, राकेश सैनी, राकेश बुआडा, पंकज वालिया,  मनोचा खंडेलवाल, पंकज भारद्वाज, डा0 योगेंद्र शर्मा, पूनम चौधरी, पूनम सैनी, सनेहलता चौधरी, पूनम शर्मा अरुण सैनी, सुमित सैनी, सुशील धीमान रेनू वर्मा आदि मौजूद रहे।

यूपी में जीएसटी कलेक्शन में आई गिरावट।


लखनऊ।
यूपी में जीएसटी कलेक्शन में गिरावट आई। यूपी में जीएसटी कलेक्शन 6.7% गिरा, चालू वित्तीय वर्ष में जुलाई तक 6.7% गिरा, पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष गिरावट आई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने GST की समीक्षा की। सीएम के दिए टारगेट से काफी पीछे चल रहा स्टेट जीएसटी।
मुख्यमंत्री ने 10 बिंदुओं पर कड़े निर्देश जारी किए हैं,
एस टी ओ से लेकर ज्वाइंट कमिश्नर तक की समीक्षा हो।
अफसरों को तैनाती,प्रमोशन प्रदर्शन के आधार पर हो,
कर चोरी रोकने के लिए AI का प्रयोग करें – सीएम योगी।
कर चोरी रोकने के लिए डाटा टूल्स, AI का इस्तेमाल हो,
यूपी में जीएसटी के सबसे ज्यादा पंजीकृत व्यापारी हैं।
चालू वित्तीय वर्ष में अबतक 37 हजार करोड़ का कलेक्शन हुआ है।
पिछले वित्तीय वर्ष में करीब 40 हजार करोड़ का कलेक्शन था।

बीजेपी ने नए संगठन पदाधिकारियों की सूची जारी की।

नई दिल्ली / लखनऊ

बीजेपी ने नए संगठन पदाधिकारियों की सूची जारी की

राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने

यूपी के एमएलसी तारिक मंसूर भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने

सांसद रेखा वर्मा भी बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनी

सांसद अरुण सिंह राष्ट्रीय महामंत्री बने

सांसद राधामोहन अग्रवाल भी राष्ट्रीय महामंत्री बने

बीएल संतोष बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बने रहेंगे

लखनऊ के शिव प्रकाश राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री बने

सांसद सुरेंद्र सिंह नागर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव बने

यूपी से राजेश अग्रवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बने

बीजेपी की 38 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यूपी के पदाधिकारियों को सबसे ज्यादा स्थान

यूपी से 9 नेताओं को मिली राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह।

सिप abacus सर्कुलर रोड के 8 वे वर्षगाठ पर प्रोडिजी 2023 का आयोजन।

मुजफ्फरनगर। एसआईपी एकेडमी की मेन ब्रांच  एसआईपी अबेकस सर्कुलर रोड 8वी वर्षगांठ के उपलक्ष में प्रॉडिजी 2023 किया गया जिसमें कंपटीशन और प्राइस डिस्ट्रीब्यूशन किया गया एसआईपी अकैडमी एक इंटरनेशनल ब्रांड है जिसकी पूरे इंडिया में 750 सौ ब्रांच  है और यह इंटरनेशनली 14 कंट्रीज में है। एस आई पी अबेकस की सर्कुलर रोड की आठवीं वर्षगांठ की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मीनाक्षी स्वरूप चेयरमैन नगरपालिका मुजफ्फरनगर रही और गेस्ट ऑफ ऑनर  सीताराम शर्मा (जेल अधीक्षक) रहे  और राजीव अग्रवाल , कृष्ण गोपाल , डायरेक्टर रेनू शर्मा डी एस पब्लिक स्कूल से और आशु  गुप्ता रहे। कंपनी की तरफ से जो मेन अतिथि रहे वह  राजेश चड्डा जी नॉर्थ हेड एसआईपी अबेकस रहे और मिस्टर रिजॉयज  एसोसिएट एरिया हेड रहे कार्यक्रम का संचालन आनंदी गोयल और विधि अरोड़ा ने किया और एसआईपी अबेकस  सर्कुलर रोड की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने बताया बच्चों को मोटिवेट करने के लिए और उत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम का होना बहुत जरूरी है इससे बच्चों में एक अलग तरह की ऊर्जा आती है और वह अपना मैक्सिमम बेस्ट परफॉर्म करते हैं और यह बताया गया की एसआईपी अबेकस से बच्चे 1 पॉइंट पर ह्यूमन केलकुलेटर बन जाते हैं।  एसआईपी अबेकस में 4 फाउंडेशन लेवल होते हैं 4 एडवांस लेवल और 3 ग्रैंड मास्टर होते हैं। सभी लेवल  के बच्चों ने पार्टिसिपेट किया 100 से अधिक बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। जो बच्चे 11 लेवल करके पास आउट होते हैं उनकी बाद में एल्युमिनाऍ सेरिमनी किया गया और अवार्ड सेरेमनी किया गया। बच्चों में बहुत उत्साह था । विशेष,  आराध्या, रावी, दर्शित कनिष्का,हरगुन,सुशांत,दर्शित,गौरांग,यशश्वी,अक्षिमा,देवांश,जपमन अलग अलग लेवल में  चैंपियन रहे और ज्योति अरोड़ा, मोनिका,रजनी,प्रीति, डॉ रिंकू स गोयल रही और साक्षी सिरोही की निगरानी में नतीजे बनाए गए जिसमे अमिशी, वासु, आधी का योगदान रहा। इसके इलावा फर्स्ट रनर अप सेकंड रनर अप ,थर्ड रनर अप निकाले गए और जिन बच्चों ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया उन बच्चों को स्टार अवार्ड दिए गए।  अभिभावक और बच्चों में अंत तक उत्साह बना रहा क्योंकि इस तरह के कंपटीशन से बच्चे जागृत रहते हैं । उनकी एनर्जी एकाग्र रहती है।  अबेकस से बच्चों में बहुत सारी स्किल्स डेवलप होती है । अबेकस से मुख्य रूप से बच्चे की एकाग्रता बढ़ती है वह अच्छे से एकाग्र होना सीख जाता है। न्यूमेरिकल एबिलिटी, कंसंट्रेशन, लिसनिंग स्किल्स, स्पीड राइटिंग यह सारी स्किल्स उनको मैथ्स  में ही नहीं बल्कि दूसरे विषयों में भी  आगे रहने में बहुत सहायता करती है। इस कंपटीशन में मात्र 11 मिनट में बच्चे 250 से अधिक क्वेश्चन कर लेते हैं । बच्चों की स्पीड और एक्यूरेसी  बढ़ जाती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति अरोरा, साक्षी सिरोही, शगुफ्ता अंसारी, प्रज्ञा मिश्रा, रजनी अग्रवाल ,प्रीति अग्रवाल, मोनिका, रेणुका ,मुस्कान और बाकी सभी शिक्षिकाओं का सहयोग रहा ।

100 से अधिक ओवरस्पीड चलते पाए फोरव्हीलर वाहनों के चालान किये : एआरटीओ सुशील कुमार मिश्रा

मुजफ्फरनगर। एआरटीओ सुशील कुमार मिश्रा लगातार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का संदेश दे रहे हैं तथा वही जीवन अनमोल है यातायात के नियमों का पालन करें और सीट बेल्ट व हेलमेट लगाकर चलें तथा गाड़ी को ओवर स्पीड ना चलाएं।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पखवाड़ा व यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए यातायात के नियमों का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है तथा सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से तेज रफ्तार वाहनों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है लेकिन इसके बावजूद लोगों को अपनी जानकी परवाह नहीं है और यातायात के नियमों को तोड़ रहें हैं।एआरटीओ सुशील कुमार मिश्रा ऐसे लोगो के चालान कर रहें हैं जो लोग ओवरस्पीड से गाड़ी चलाते हैं।आज भी एआरटीओ सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में ओवरस्पीड चलाने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया हुआ हैं इसके लिए विशेष रूप से इंटरसेप्टर मशीन की मदद ली गई इस मशीन की सहायता से मेरठ खतौली मुजफ्फरनगर हाइवे मार्ग पर ओवर स्पीड चल रहे वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें 100 से अधिक ओवरस्पीड चलते पाए फोरव्हीलर वाहनों के चालान किये गये हैं साथ ही एआरटीओ सुशील कुमार मिश्रा ने सभी से अपील करते हुए कहा हैं कि सड़क सुरक्षा यातायात के नियमों का पालन करें दूसरों को भी यातायात के नियमों के प्रति प्रेरित करें।

गुड़ का निर्माण कर रहे कोल्हू/भट्टियों पर छापामार कार्यवाही की गई।

मुजफ्फरनगर। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायत के क्रम में जनपद में गुड़ का निर्माण कर रहे कोल्हू/भट्टियों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही की गई।छापामार कार्रवाई करते हुए भोकरहेरी,बसेड़ा व रसूलपुर से 04 कोल्हू अथवा गुड़ की भट्टियों से मिलावट का शक होने के कारण 05 नमूने गुड़ के संगृहीत कर जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। छापामार कार्यवाही में सहायक आयुक्त खाद्य डॉ चमन लाल, नायब तहसीलदार जानसठ विपिन चौधरी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनोज कुमार अनिल कुमार कौशल वह खाद्य सहायक कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे। सहायक आयुक्त खाद्य डॉ चमन लाल ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई सभी गुड़ के कोल्हू  पर निरंतर जारी रहेगी और मिलावट का संदेह होने के कारण नमूने संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किए जाएंगे तथा प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही संपादित की जाएगी।

Friday, July 28, 2023

निशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन।

मुजफ्फरनगर।
योग भारतीय संस्कृति की अनूठी देन है। योग एक ऐसी विधा है जो परिवार, समाज एवं देश को एकरूपता में बांध सकती है।आज के दौर में  स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक हो गया है।नियमित योगाभ्यास करने वाले व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक लाभ मिलता है।इसी उद्देश्य की पूर्ति एवं योग के प्रचार प्रसार हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के आधीन संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में निशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर पिछले कई वर्षों से चलाएं जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के निदेशक विनय कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष जी और उनके सहयोगी दिव्यरंजन , शिवम गुप्ता तथा संस्थान के अन्य सभी अधिकारियों के मार्गदर्शन में जनपद मुजफ्फरनगर में पांचवी बार योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य को योग प्रशिक्षक चयनित किया गया है।योग प्रशिक्षक  योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि दिनांक 1 अगस्त 2023 को सायं काल 4:00 बजे से 5:00 बजे तक उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में निशुल्क त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल शामली रोड मुजफ्फरनगर पर किया जाएगा। संस्थान द्वारा त्रैमासिक योग प्रशिक्षण शिविर में न्यूनतम 30 और अधिकतम 40 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः काल 5:00 से 6:30 तक ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में दिया जाएगा। जिसमें 35 प्रशिक्षणार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

व्यापारी नेताओं द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस कप्तान संजीव सुमन का किया स्वागत, सम्मान।

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन (रजि) के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा,व पंकज वर्मा द्वारा विशाल कावड़ मेला सकुशल संपन्न कराने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, को पटका पहनाकर व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया,
प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हरिद्वार, नीलकंठ से पवित्र गंगाजल लेकर करोड़ों की संख्या में अपने गतव्य की ओर रवाना होकर हर एक शिव भक्त मुजफ्फरनगर से होकर गुजरता है कुंभ जैसे इस विशाल कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं के साथ-साथ प्रशासन का भी अहम योगदान रहता है जो अपनी प्रशासनिक ड्यूटी के साथ-साथ शिव भक्तों की सेवा भी करते हैं व जिले की कानून व्यवस्था को भी समुचित रूप से बनाए रखते हैं इसी क्रम में आज व्यापार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा एस एस पी मुजफ्फरनगर संजीव सुमन का स्वागत,सम्मान किया ।

Thursday, July 27, 2023

अपर निदेशक द्वारा जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया।

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडल की चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर निदेशक डॉक्टर ज्योत्सना वत्स के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया गया।उनके द्वारा जिला महिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, लेेबर रुम,ओपीडी, एसएनसीयू, मेटरनिटी वार्ड आदि का निरीक्षण किया जहां पर  वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था से संतुष्ट रही तथा वहां पर भर्ती  महिलाओं से उनका हालचाल जाना अपर निदेशक द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में वेस्ट मटेरियल से की गई सजावट की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला महिला अस्पताल के द्वारा यह एक अनूठी पहल की गई है जोकि प्लास्टिक की बोतलों के द्वारा सजावट की गई है यह अत्यंत प्रशंसनीय है डॉक्टर ज्योत्सना वत्स के द्वारा जिला महिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपनी ड्यूटी का निर्वाहन पूरी सजगता के साथ करें तथा सभी रोगियों एवं तीमारदारों के साथ अच्छे व्यवहार का पालन करें। उन्होंने चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा आत्रे भी उपस्थित रही।

रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर "परम" द्वारा माता पिता का सम्मान।

मुज़फ्फरनगर। होता है मां-बाप का सम्मान जहां,है भगवान का स्थान वहां । जरूरत नहीं उसे तीर्थों की,जिसने सेवा कर ली अपने मां बाप की। निस्वार्थ प्रेम है जिनका,मां-बाप नाम है उनका। ना भूल तू कभी उनको,जो भूल जाते हैं तेरी खुशियों के लिए खुद को।
उक्त वाक्यो को सार्थक करते हुए रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर परम परिवार के सदस्यों द्वारा अपने माता-पिता का सम्मान किया गया। रोटरी क्लब मुज़फ्फर नगर परंम के सदस्यों ने मंडलाध्यक्ष के आवाहन पर माता पिता का प्रत्येक सदस्य के घर जाकर एवम माता पिता को शाल पहनाकर  सम्मान किया गया, तथा उनके पास बैठकर उनसे उनके जीवन की यादों को साझा किया,, इस अवसर पर इस नेक कृत्य को कर सभी सदस्यों ने अपने आप को गोरांवित महसुस किया। और माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त किया।  इस  कार्यक्रम को सफ़ल बनाने मे कार्यक्रम सयोजक रो० अचिन् अग्रवाल, अमित शर्मा का योगदान रहा। कार्यक्रम मे  अध्यक्ष  रो०  देवन्द् कुमार, सचिव संजीव गोयल, विशाल शर्मा, अर्पित मित्तल, अरविंद गुप्ता, अमित मित्तल, अंशुल् तायल, नितिन कपूर, सुनील कुमार, सुनील संगल आदि सदस्य उपस्थित थे।

आईआईए की प्रथम मीटिंग में उठाई गई उधमियो की समस्याएं।

मुजफ्फरनगर। आईआईए की सत्र 2023 की प्रथम साधारण बैठक सी ए क्यू म द्वारा लागू नियमों की जानकारी हेतु गोष्ठी के रूप में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल, विशिष्ट अतिथि डिविजनल चेयरमैन सुषमा बजाज, मंडलीय सचिव गौरव जी, शामली चैप्टर चेयरमैन आशीष जैन और सहारनपुर चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना उपस्थित रहे।
#चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयलद्वारा सभी को बुके देकर गोष्ठी का शुभारंभ कराया और सभी पदाधिकारियों का परिचय कराया ।
#निवर्तमान चेयरमैन विपुल भटनागर ने अपने दो वर्षों के कार्यकाल के लिए केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ आईआईए के सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके प्यार व आशीर्वाद से गत वर्षो में उद्योग की समस्याओं को मजबूती से सक्षम अधिकारियों के समक्ष रखकर समाधान का प्रयास किया। उन्होंने  नीरज सिंघल व पवन कुमार गोयल को आगामी कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
#चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने आगामी वर्षों का अपना विजन रखते हुए कहा कि वर्तमान में CAQM के व CPCB के नए आदेशों के कारण उद्योगों को चलाना मुश्किल हो रहा है । इसके अलावा समय-समय पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ निरंतर बैठक आयोजित करके समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा चाहे वह एमडीए हो पावर विभाग हो या अन्य 
ज्वलंत समस्या से निपटने के लिए आज की बैठक आयोजित की गई है जिसमें  सरकार द्वारा अनुमन्य ड्यूल फ्यूल कीट लगाने वाली निर्माता कंपनी, गैस से संचालित होने वाले जैनसेट निर्माता व मुजफ्फरनगर में पीएनजी सप्लाई करने वाले आईजीएल के अधिकारियों को बुलाया गया है,  
#आईआईए के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज केड़िया ने कुछ नीतिगत समस्याओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराते हुए कहा कि यूपी सरकार उद्योगों को बढ़ावा देना चाहती है जिसमें इन्वेस्टर मीट के माध्यम से उ प्रo मे कई लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावित है परंतु विकास प्राधिकरण द्वारा बिल्ड अप एरिया की जगह लैंड एरिया पर विकास शुल्क लिया जाना न्याय संगत नहीं है उन्होंने कहा कि विद्युत की क्वांटिटी में तो कोई कमी नहीं है पर विभागीय लापरवाहियों के कारण गुणवत्तापरख विद्युत उपलब्ध नहीं हो पा रही है इसी प्रकार फायर की एनओसी भी लेना छोटे उद्योग के लिए संभव नहीं है गुजरात की तर्ज पर इसे फैक्ट्री एक्ट के साथ ही किया जाना चाहिए।
कंपनियों के अधिकारियो श्री साहिल और लोकेश बंसल आदि ने सदस्यो को अपनी अपनी कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में बताया और मेंबर्स की शंका का समाधान किया।
#आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने पवन कुमार गोयल को बधाई देते हुए कहा कि आपने पहली बैठक में ज्वलंत मुद्दों को उठाकर अपनी कार्यशैली का परिचय दे दिया हे, उन्होंने कहा कि आईआईए उद्योगों के लिए जो कष्टकारी नियम है उसके प्रति गंभीर है व संबंधित मंत्रालय से उन्हें सही कराने के लिए प्रयासरत है, उन्होंने यह भी कहा कि गैस पर लगने वाले जीएसटी का मोडवेट भी हमें मिल सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की जिस समय नियमों में परिवर्तन होता है व आईआईए द्वारा उस पर फीडबैक मांगा जाता है तब उद्यमियों से सुझाव आने चाहिए ताकि हम उन सुझावों को लागू करवा सके। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कार्यालय द्वारा सभी उद्यमियों की समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है जिसमें आप उद्योगों की समस्याओं को बता सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन *आईआईए सचिव अमित जैन और संयुक्त सचिव राहुल मितल ने संयुक्त रूप से किया। राष्टीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने स्वरन इन  होटल के मालिक श्रेय गोयल को आईआईए परिवार में शामिल करके सम्मानित किया।
बैठक में अश्विनी खंडेलवाल, पंकज जैन, कुश पुरी, अमित गर्ग, सुशील अग्रवाल, संदीप जैन, दीपक सिंघल, सत्य प्रकाश रेशू, समर्थ जैन, राज शाह, आकाश बंसल, राहुल मित्तल, अरविंद मित्तल जगमोहन गोयल, अंकित संगल,  शिशिर संगल, अंकुर गर्ग, मनोज अरोरा, शरद जैन,  ज्ञानेंद्र वर्मा, राकेश जैन, अनुज कुछल,  प्रीतुल जैन, नवीन अग्रवाल, प्राचीर अरोरा, विनोद जलोत्रा, सुधांशु गर्ग, अमन गुप्ता, अनमोल अग्रवाल, राजेश गोयल,  तुषार गुप्ता, पंकज मोहन गर्ग, संजीव मित्तल, पंकज मित्तल, कपिल मित्तल, ललित अग्रवाल, नईम चांद, असद फारुकी, कौशल अग्रवाल, जे.के मित्तल, विवेक गोयल, राजीव सिंघल, संजय बंसल, सी ए अतुल अग्रवाल, आदि अनेकों उद्यमी उपस्थित रहे।

कारागार एवं होमगार्ड विभाग मंत्री धर्मवीर प्रजापति का मुजफ्फरनगर पहुंचने पर हुआ स्वागत।

मुजफ्फरनगर। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार एवं होमगार्ड विभाग के मंत्री धर्मवीर प्रजापति का पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति लापता युवक की मौत के मामले में जनपद सहारनपुर के देवबंद के निकट 1 गांव धुकचड़ी में मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए जा रहे थे रास्ते में कार्यकर्ताओं को जानकारी लगी तो कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 6 साल के कार्यकाल में प्रदेश की जेलों में बहुत परिवर्तन हुआ हैं। प्रदेश की जेलों में 9 जवानों की संख्या बहुत बड़ी है हमने उन्हें एमएसएमई से जोड़ा है साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है खाने में बदलाव किया गया है जेल का मैनुअल बदला है जो अंग्रेजों के समय से चला आ रहा था उसमें बदलाव किया है जेलों में हमने महिलाओं को पहले के मुकाबले काफी छूट भी दी है सुहागिन महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने की छूट दी है उन्होंने कहा कि दोपहर के बाद बंधुओं को शाम का खाना ही मिलता था हमने बीच में चाय और बिस्किट की व्यवस्था कराई है क्योंकि दिन का लंबा समय होता है बहुत कुछ बदलाव हमने किया है जेलों में जो महिलाओं के साथ बच्चे हैं उनकी पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था हमने कराई है हमने उन बच्चों के खेलने के लिए जेलों में चिल्ड्रन पार्क बनवाए गए हैं जो बच्चे किसी भी घटित घटना में किसी कारण से जेल में आए हैं उन्हें भी हमने पढ़ने की आजादी दी है पिछले साल हमारे कई कैदियों ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास की है और इस वर्ष भी कई कैदियों ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास की है हम उन बंधुओं को स्वरोजगार से भी जोड़ने का प्रयास कर रहे हैंमें कारागार एवं होमगार्ड विभाग के मंत्री धर्मवीर प्रजापति का पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति लापता युवक की मौत के मामले में जनपद सहारनपुर के देवबंद के निकट 1 गांव धुकचड़ी में मृतक के परिजनों को सांत्वना देने के लिए जा रहे थे रास्ते में कार्यकर्ताओं को जानकारी लगी तो कार्यकर्ताओं ने मंत्री का स्वागत किया इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 6 साल के कार्यकाल में प्रदेश की जेलों में बहुत परिवर्तन हुआ हैं। प्रदेश की जेलों में 9 जवानों की संख्या बहुत बड़ी है हमने उन्हें एमएसएमई से जोड़ा है साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है खाने में बदलाव किया गया है जेल का मैनुअल बदला है जो अंग्रेजों के समय से चला आ रहा था उसमें बदलाव किया है जेलों में हमने महिलाओं को पहले के मुकाबले काफी छूट भी दी है सुहागिन महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने की छूट दी है उन्होंने कहा कि दोपहर के बाद बंधुओं को शाम का खाना ही मिलता था हमने बीच में चाय और बिस्किट की व्यवस्था कराई है क्योंकि दिन का लंबा समय होता है बहुत कुछ बदलाव हमने किया है जेलों में जो महिलाओं के साथ बच्चे हैं उनकी पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था हमने कराई है हमने उन बच्चों के खेलने के लिए जेलों में चिल्ड्रन पार्क बनवाए गए हैं जो बच्चे किसी भी घटित घटना में किसी कारण से जेल में आए हैं उन्हें भी हमने पढ़ने की आजादी दी है पिछले साल हमारे कई कैदियों ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास की है और इस वर्ष भी कई कैदियों ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास की है हम उन बंधुओं को स्वरोजगार से भी जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

अजय करेंगे देश का नाम रोशन बढ़ाएंगे देश का मान।

कानपुर। अजय कुमार पिछले 4 वर्षों से आर्यन्स वर्ल्ड ताइक्वांडो अकादमी के छात्र हैं और उन्होंने कई ताइक्वांडो राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट और विश्व ताइक्वांडो रैंकिंग टूर्नामेंट खेले हैं जिनका उल्लेख नीचे किया गया है:- 1. जी-2 तीसरी माउंट एवरेस्ट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक। 2. चैंपियन ऑफ चैंपियंस फाइनल स्टॉप गोल्ड मेडल (नासिक) 3. जूनियर नेशनल में सिल्वर मेडल 4. स्कूल/सीबीएसई नेशनल में स्वर्ण पदक 5. एशियन क्लब जी1 चैंपियनशिप ईरान में भाग लें एशियन ओपन जी1 चैंपियनशिप ईरान में भाग लें 6. फज्र कप ओपन जी1 चैम्पियनशिप ईरान में भाग लें 7. 3 बार सीनियर स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट 8. 4 बार जूनियर स्टेट गोल्ड मेडलिस्ट 9. अखिल भारतीय इंटर यूनिवर्सिटी कांस्य पदक 10. विश्व ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2023 में भागीदारी। अब उनका चयन 28 जुलाई, 2023 से 08 अगस्त, 2023 तक चीन में होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 समर के लिए हुआ है, जिसमें ताइक्वांडो प्रतियोगिता 29 जुलाई, 2023 से 04 अगस्त, 2023 तक निर्धारित की गई है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि अजय पहले की तरह देश का नाम रोशन कर देश का मान बढ़ाएंगे।

Wednesday, July 26, 2023

शहीद स्मारक पर कारगिल में देश पर कुर्बान हुए शहीदों को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

मुजफ्फरनगर। कारगिल दिवस के पर अमर शहीद स्वर्गीय प्रशांत शर्मा जी के शहीद स्मारक पर कारगिल में देश पर कुर्बान हुए शहीदों को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अमर  शहीद प्रशांत शर्मा के पिता शीशपाल शर्मा ओर भाई विक्की शर्मा के द्वारा शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदी दिवस का आयोजन किया गया जिसँमे शहर के गणमान्य व्यक्तियों मे भाग लिया।
 व्यापारियों की आवाज़ व्यापार मंडल जिला प्रभारी ओर जिलाध्यक्ष शलभ गुप्ता एड ओर महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा  ने अमर शहीद प्रशांत शर्मा की मूर्ति को माल्यार्पण किया ओर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ओर कहाँ की आज इन शहीदों के द्वारा जो देश पर अपनी जान कुर्बान कर देश की रक्षा की जाति है इनके बलिदान के कारण ही आज हम आजादी की हवा मै सांस ले रहे है हम सभी शहीदों को नमन करते है ।
मुख्य रूप से प्रवीण उपाध्याय , मयंक बंसल,लवी गोयल,सनी, निशांत शर्मा प्रवीण उपाध्याय सागर शर्मा सुमित शर्मा विक्रान्त ठाकुर अवनीश वशिष्ठ उर्फ़ लल्ला अमित पिन्ना गौरव शर्मा गौरव शर्मा देशवीर चौधरी मोनू चौधरी आदि मौजूद रहे।

मदर्स प्राइड स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया।

मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया।स्कूल के शिक्षकों और बच्चों ने वीर अमर शहीदों को नमन कर उन्हें याद किया।
इस मौके पर स्कूल की डायरेक्टर डॉ रिंकू एस गोयल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस हैं। उन्होंने समारोह में उपस्थित स्टाफ व बच्चों को अपने संबोधन में उन सभी अमर योद्धाओं को याद किया जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और दुश्मन के हमले से देश की रक्षा की। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध 1999 में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई को हमारी सेना विजयी हुई। हम सभी को इन वीर योद्धाओं के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर अपने देश की खातिर अपना जीवन बलिदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इस मौके पर बच्चों की ओर से कारगिल विजय दिवस के शहीदों को सलामी दी। छात्रों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। स्कूल के विद्यार्थियों ने भारतीय सैनिकों की वेशभूषा धारण कि।छात्रों ने इस विशेष दिन से संबंधित वीडियो और प्रस्तुति देखी और सैनिकों के बलिदान को याद किया। कार्यक्रम में स्कूल कि डायरेक्टर,टीचर्स और बच्चों की उपस्थिति सराहनीय रही।

26वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता” का पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर द्वारा किया गया शुभारम्भ।


मुजफ्फरनगर। पुलिस लाईन में मेरठ जोन मेरठ की 26वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस कुश्ती कलस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दिनांक 28.07.2023 तक चलेगी जिसमें कलस्टर(महिला, पुरुष) (कुश्ती, भारोत्तोलन, मुक्केबाजी, बॉडी बिल्डिंग, कबड्डी, आर्म रेसलिंग पावर लिफ्टिंग) आदि खेलों में विभिन्न जनपदों के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ दिनांक 26.07.2023 को पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर अजय साहनी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम पुलिस बैंड द्वारा धुन बजाकर डीआईजी सहारनपुर का अभिवादन किया गया तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा डीआईजी साहब को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक  द्वारा प्रतियोगिता हेतु उपस्थित समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को सदैव खेल भावना से ही खेलना चाहिए, हारने पर भी हताश नहीं होना चाहिए बल्कि लगातार प्रयास करने से  निश्चित ही सफलता मिलती है।  पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक, अभिजीत सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरी0 मु0 नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

स्पीड रीडिंग कोर्स एण्ड काउन्सलिंग सैसन का आयोजन किया।

मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा के सभागार में स्पीड रीडिंग कोर्स एण्ड काउन्सलिंग सैसन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ट्रेनर अशोक गुप्ता, अतिथि संजय आहूजा, उमा गुप्ता, रीटा दहिया और प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 
ट्रेनर अशोक गुप्ता ने बताया कि स्पीड रीडिंग कई तकनीकों में से एक है जो किसी की तेजी से पढने की क्षमता में सुधार कर सकती है। स्पीड रीडिंग करने से अनेक फायदे है जो जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अत्यन्त जरूरी है क्योंकि इसके बिना हम जीवन में आगे नहीं बढ सकते है और अधिक से अर्निंग भी कर सकते है। इस रीडिंग स्किल से तीन फायदे है- प्रथम यह एकाग्रता बढाती है दूसरा दिमाग को इधर-उधर भटकने नहीं देती तीसरा विषय की समझ भी बढ जाती है। आरम्भ में रीडिंग स्पीड बहुत धीमी होती लेकिन बाद में पूरी एनर्जी के साथ तेज स्पीड से रीडिंग करने लगते है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता प्रैक्टिस के लिए कुछ दिन आप उंगली रखकर पढे बाद में बिना उंगली रखे तेजी से पढना सीख जायेगें। हमें कभी भी बोलकर नहीं पढना चाहिए इससे अनावश्यक एनर्जी खर्च होती है। उचित आई फिक्सेशन एवं पेरिफेरियल विजन का उपयोग करके रीडिंग स्पीड़ को कई गुणा बढाया जा सकता है। उनके अनुसार एक औसत छात्र प्रति मिनट 250-300 शब्द पढ़ सकता है जबकि 500-1000 शब्द प्रति मिनट को अच्छी गति माना जाता है।
मुख्य अतिथि संजय आहूजा के अनुसार किसी भी बच्चें में मैंटल एबिलिटी का अभाव नहीं होता है क्योंकि हर बच्चे दिमाग से एक समान ही होते है, अतः हमें उनका मनोबल नहीं घटाना चाहिए। ऐसा कहते हुए उन्होंने विद्यार्थियों का हौसलावर्धन किया। 
कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

Tuesday, July 25, 2023

रोटरी क्लब मुजफ्फर नगर *सखी*ने गरीब परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षित करने का किया सार्थक प्रयास।

शाहपुर।"सर्व शिक्षा अभियान" योजना के अंतर्गत रोटरी क्लब मुजफ्फर नगर*सखी* के द्वारा शाहपुर क्षेत्र के गरीब व असहाय परिवारों के बच्चो को पूर्णत: नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से रोटरी क्लब मुजफ्फर नगर*सखी,*के सर्व शिक्षा अभियान  योजना के अंतर्गत आज रोटरी क्लब सदस्यों लोचन बंसल,शशि सिंघल,
नीलम गुप्ता,शिवानी अरोरा  द्वारा सभी  बच्चों को पाठ्य पुस्तके, बैग,
स्टेशनरी ड्रेस आदि बिलकुल मुफ्त प्रदान की गई। इस अवसर पर रोटरी के जोनल ट्रेनर रोटेरियन अनिल बंसल भी उपस्थित रहे। यह शिक्षा केवल प्ले/नर्सरी क्लास के लिए राज एकेडमी शाहपुर की स्नेहा होम(SNEHA HOME) प्ले स्कूल शाखा के स्थापना वर्ष के उपलक्ष पर प्रदान की गई है  प्रवेश हेतु बच्चे की उम्र 2.5वर्ष से4वर्ष के मध्य निर्धारित की गई है।

Monday, July 24, 2023

ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कानपुर टीम 4 स्वर्ण व 1 रजत पदक के साथ तृतीय स्थान पर रही।

कानपुर।
डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन, आगरा द्वारा दिनांक 22 व 23 जुलाई 2023 को हिलमैन पब्लिक स्कूल, आगरा में 11वीं आगरा समर कप ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जिसमें प्रदेश के लगभग 300 से अधिक खिलाड़ियों के साथ कानपुर ताइक्वांडो विकास संघ व दिपांजली स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम भी प्रतिभाग किया और *5 स्वर्ण व 1 रजत पदक कानपुर के नाम किया।
पदक विजेताओं का विवरण:-
1. कैडेट बालक वर्ग अंडर 45 भार वर्ग में अहम शर्मा, *स्वर्ण पदक*
2. _जूनियर बालक वर्ग अंडर 48 किलो भार वर्ग_ में *अरनव सिंह, स्वर्ण पदक*
3. _जूनियर बालक वर्ग अंडर 45 किलो भार वर्ग_ में *अभय शुक्ला, स्वर्ण पदक*
4. _जूनियर बालिका वर्ग अंडर 55 किलो भार वर्ग_ में *ऋषिका शर्मा, रजत पदक*
5. _जूनियर बालिका वर्ग इंडिविजुअल पूम्से_ में *ऋषिका शर्मा, स्वर्ण पदक*
कोच पारस सिंह ने बताया कि उपरोक्त खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में कानपुर का प्रतिनिधित्व कर 5 स्वर्ण पदक कानपुर को देकर कानपुर का मान बढ़ाया है और ओवर ऑल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
डॉ० ए.के. शुक्ला जो अभी कानपुर देहात, जिला चिकित्सालय में ई. एन. टी सर्जन के रूप में कार्यत है उन्होंने खिलाड़ियों फोन पर बात कर शुभकामनाएं दी और संघ के अध्यक्ष रोहित सक्सेना ने टीम को शुभकामनाएं प्रेषित की और संघ के कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह, रचित, मनीष, अंजली, शुभम आदि ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Sunday, July 23, 2023

वृक्षारोपण कर मनाया गया उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट का स्थापना दिवस।

मुज़फ्फरनगर।जनपद मुज़फ्फरनगर में रविवार को उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के महावीर चौक स्थित कैम्प कार्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद मुज़फ्फरनगर ईकाई द्वारा संगोष्ठी समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव मोहन ने की एवम संचालन डॉ रविन्द्र कुमार ने किया,उपज स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फलकुमार पंवार उपस्थित रहे।संगोष्ठी समारोह कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फलकुमार पंवार एवम जनपद मुज़फ्फरनगर के जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल द्वारा जनपद के उपज परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया।जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने अपने वक्तव्य में कहा कि उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट जनपद मुज़फ्फरनगर ईकाई निरंतर पत्रकार हितों में कार्य करती रहेगी और जनपद में एक विशाल वृक्ष के रूप में स्थापित होगी इस विशाल वृक्ष रूपी संघटन की जड़े समस्त जनपद में फैलेगी और इसकी टहनियां आये दिन उत्पीड़न रूपी धूप में तप रहे पत्रकारों को छाँव देने का कार्य कर उन्हें न्याय दिलाने में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करेंगी।मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फलकुमार पंवार ने अपने वक्तव्य में जिला अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल एवम समस्त जिला कार्यकारिणी की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक वर्ष पूर्व जनपद में उपज रूपी पौधा लगाया गया था जिसने आज विशाल वृक्ष का रूप धारण कर लिया है जो कि जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट की मुज़फ्फरनगर के समस्त सदस्यों की मेहनत और लगन का नतीजा है,उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल के नेतृत्व में इतने कम समय मे उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट को जनपद में एक अलग पहचान दिलाई है इसके लिए वो बधाई के पात्र है।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ फलकुमार पंवार, जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल,डॉ रविन्द्र सिंह,सुमित प्रजापति,सचिन गुप्ता,शौकीन अली,अमजद रजा,नितिन शर्मा,शहजाद साबरी,काजी अमजद अली,सुशील कुमार,नदीम त्यागी, शरद शर्मा,भरतवीर,विपिन कुमार,आरिफ खान,विनोद वत्स एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।

मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत पर आम आदमी पार्टी की मुजफ्फरनगर इकाई ने शहर में जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान के नेतृत्व में इस विभत्स घटना पर डबल इंजन की सरकार के नाम का ढोल पीटने वाली मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान ने बताया कि पिछले 3 महीनों से मणिपुर हिंसा से झुलस रहा है और करीब डेढ़ सौ से ज्यादा लोग इस हिंसा में अपनी जान गवा चुके हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार मणिपुर में हिंसा रोकने व शांति स्थापित करने मैं पूर्ण रूप से विफल रही है। मणिपुर में जिस तरह सैकड़ों की संख्या के बीच 2 महिलाओं को नग्न कर सड़क पर घुमाया गया यह इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है और 2 महीने से इसे अमानवीय घटना पर पर्दा डालना केंद्र व प्रदेश सरकार की भूमिका पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। मणिपुर हिंसा ने आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है और जिस तरह से इस केस में पुलिस की भूमिका रही है उससे प्रदेश की चौपट कानून व्यवस्था से लोगों को अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है। आम आदमी पार्टी प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन कहलाये वाली सरकार से पूछती है कि अगर रक्षक ही भक्षक हो जाए तो जनता किससे अपनी सुरक्षा की गुहार करे। आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर आने वाले कुछ समय में ही सरकार ने स्थिति को नियंत्रण में लेकर आम लोगों को सुरक्षा का वातावरण नहीं दिया तो आम आदमी पार्टी इस प्रदर्शन को और बड़े स्तर तक लेकर जाएगी और जब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक मणिपुर की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती।
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान, जिला महासचिव अजय चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी संजीव कुमार, जिला सचिव आलोक कुमार, मंडल सोशल मीडिया प्रभारी वैभव त्यागी, जितेंद्र सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

हाईस्कूल के प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया।

उत्तर प्रदेश सरकार के मार्गदर्शन में संचालित वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत संस्कृत संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में  योग प्रशिक्षक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर के प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने बताया कि सरकार के द्वारा संचालित वृक्षारोपण कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम पांच वृक्ष जरूर लगाने चाहिए। वृक्ष हमारे दोस्त हैं और जीवन रक्षक हैं। वृक्षों के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है। व्यक्ति पर्यावरण को सबसे अधिक दूषित कर पाप कमाता है। यदि वह अपने जीवन काल में कम से कम पांच पेड़ लगा देता है तो वह इस पाप से मुक्त हो जाता है । इस अवसर पर अंकुर मान, मुनेश देवी ,मधु, शिवा शर्मा,आदित्य राणा, शर्मा ,छवि, तपस्या,  सुरभि  व दीपांशु आदि का सहयोग रहा ।

मुख्यमंत्री ने शुकतीर्थ में गंगा की मुख्यधारा को लाकर किया गंगाजल का आचमन ,242 करोड की 77 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास।


मुज़फ्फरनगर:---- प्रसिद्ध तीर्थनगरी व भागवत उद्गमस्थली शुकतीर्थ में पधारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 करोड वृक्ष लगाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा शुकदेव आश्रम के वट वृक्ष की परिक्रमा कर स्वामी कल्याणदेव की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा मंच से जनसभा को सम्बोधित कर सरकार की उपलब्धियों को बताा व प्रत्येक व्यक्ति से वृक्ष लगाने के संकल्प लेने को कहा, जिसके उपरान्त मुख्यमंत्री गंगा घाट पहुंचे, जहां मां गंगा का पूजन कर आरती की तथा पवित्र गंगा जल का आचमन किया। केन्द्रीय मंत्री ने मंच पर मुख्यमंत्री को रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह धन्य है जो पुनः उन्हें भागवत तीर्थस्थली आने का सुअवसर मिला है। गंगा की मुख्यधारा को शुकतीर्थ में लाने की मांग की गयी थी, जो संतों के आशीर्वाद से पूरी हुई है। पावन देवतुल्य मां गंगा का शुकतीर्थ में पुनः आगमन गौरवशाली क्षण है। शुकतीर्थ के कथाव्यास विश्व भर में श्रीमदभागवत कथा करते हैं। शुकतीर्थ सहित सभी तीर्थस्थलों के जीर्णोद्धार का कार्य भाजपा सरकार द्वारा किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विरासत की नई गौरवमयी गाथा लिखी जा रही है। अयोध्या में श्रीराम के भव्य मन्दिर का निर्माण तेजी से प्रगति पर है। भाजपा की सरकार विरासत की रक्षा करना जानती है। क्षेत्र के अन्नदाताओं ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के अन्तर्गत गुड को पूरे विश्व में ख्याति मिली है। पूर्व की सरकारों ने विरासत का सम्मान नहीं किया। पूर्व सरकारों को आस्था से कोई वास्ता नहीं था। वह केवल अपना वोट बैंक खिसकने से डरती थी। आज शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा होती है, आस्था का सम्मान होता है। वोट बैंक खिसकने का भय करनेवालों को जनता ने हमेशा के लिए सत्ता से खिसका दिया है, जहां से वह वापस नहीं आयेंगे।
---------------
मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण पर जोर देते हुए कहा कि 30 करोड वृक्ष लगाने का लक्ष्य शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। 100 वर्ष पुराने वृक्ष का संरक्षण करें। वृक्ष हमारी विरासत है। वृक्षों से धरती को हरा भरा कर प्रकृति को सुन्दर बनाने का संकल्प लेकर प्रत्येक व्यक्ति वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये तथा उसका संरक्षण भी करें। मुख्यमंत्री ने हैलीपैड के निकट पीपल का पौधा लगाए। वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया।
---------------------
जनता में दिखा जोश
मुख्यमंत्री की जनसभा में भारी भीड उपस्थित रही। सभा के दौरान जय श्रीराम, भारता माता की जय, हर हर महादेव के नारे लगते रहे। भारी भीड को संभालने के लिए यातायात व्यवस्था बनाई गयी थी। मोरना से शुकतीर्थ तक वाहनों का काफिला मौजूद रहा। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान शुकतीर्थ को सील किया गया था। गंगा घाट, शुकदेव आश्रम व सभा स्थल तक जाने वाले मार्ग पर कडी सुरक्षा की गयी थी तथा वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया था।
--------------
सरकार का लक्ष्य व प्रण सुरक्षा से समृद्धि की ओर हैं। सुरक्षा होगी, तभी समृद्धि होगी, विकास सम्भव होगा। आज कोई व्यापारी किसी माफिया के डर से पलायन नहीं करता। पलायन करानेवाले स्वयं पलायन कर गये हैं। बेटियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। आज प्रदेश में सभी को पूर्ण सुरक्षा प्राप्त है। बिजली नहीं आती थी। पहले किसान की खेत पर लगी मोटर चोरी हो जाती थी तथा वह रात में खेत पर नहीं जा सकता था। डबल इंजन की सरकार बोलती नहीं करके दिखाती है। सुरक्षा से समृद्धि की ओर के संकल्प में 241 करोड 64 लाख रूपये की 77 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है।
--------------------
गंगा घाट पर किया आचमन
मुख्यमंत्री ने सभा के उपरान्त गंगा घाट पर जाकर मां गंगा की पूजा कर विशेष आरती की तथा पवित्र गंगा जल का आचमन किया गया। इस दौरान श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष सतीश गोयल द्वारा मुख्यमंत्री को मां गंगा का चित्र भेंट किया गया व पटका पहनाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अरूण गर्ग, डॉ. महकार सिंह, देवेन्द्र आर्य, सतबीर सिंह आदि उपस्थित रहे।
------------------
केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने की मांग
केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मंच से मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की मांग करते हुए कहा कि मोरना क्षेत्र में 14 हजार हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की फसल उगाई जाती है, जिसे मोरना चीनी मिल द्वारा नवम्बर माह से जून तक पेराई किया जाता है। जून माह में गन्ने की फसल सूखने लगती है। मोरना चीनी मिल की पेराई क्षमता को बढाना क्षेत्र की प्रमुख समस्या है। पीपी मोड अथवा सरकारी किसी भी तरह चीनी मिल की क्षमता को बढाया जाये। जिले में लगभग 750 गुड कोल्हू कश्यप समाज के द्वारा चलाए जाते हैं। गुड कोल्हू में सीजनल विद्युत कनेक्शन दिया जाता है, जिसकी यूनिट दर 9 रूपये प्रति यूनिट है, जिसे कम किया जाये तो कोल्हू संचालकों को काफी राहत मिलेगी।
----------------------
कपिलदेव अग्रवाल ने कहा ..........
स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार मां गंगा को शिव की जटाओं से लाने का काम भगीरथ द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री में भगीरथी प्रयासों से गंगा की मुख्यधारा को शुकतीर्थ में लाया जाना सम्भव हो सका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री आधुनिक भगीरथ है। कपिलदेव अग्रवाल ने शुकतीर्थ विकास परिषद का गठन किये जाने की मांग की, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए शीघ्र अमल में लाये जाने का आश्वासन दिया।
---------------------
स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा .......
जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पूर्व की सरकारों में रेप कर हत्या कर दी जाती थी तथा थानों में मुकदमा भी दर्ज नहीं किया जाता था। आज महिलाएं आभूषण पहनकर रात के 12 बजे कहीं भी जा सकती है। पिछले सात वर्षों में न कोई बीमारी, न कोई छुट्टी निरन्तर कार्य करनेवाले मुख्यमंत्री को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है। पूर्व की सरकारों में गुंडों का सम्मान होता था। आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद का जलवा था। आज गुण्डे खुले नहीं घूम सकते। गुण्डागर्दी करनेवालों को जमीन में गाड दिया जाएगा या आसमान में पहुंचा दिया जाएगा। पांच कार्यों के लिए अपील करते हुए कहा कि छोटे बच्चों को गुटखा न लाने दें, घर में पांच मिनट बुजुर्गों की सेवा करें, रात में दूध के अलावा बच्चे कुछ न पियें, गांव में चबूतरा, मेंढ, रास्ते के लिए झगडा न करें।