Thursday, June 22, 2023

सिटी मजिस्ट्रेट ने की कावड़ शिविर संचालकों के साथ बैठकl

मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार भवन में सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने जिले के कांवड़ शिविर संचालकों की बैठक में विषय निर्देशित किया मुख्य बिंदुओं में शिविर संचालकों को बिजली का अस्थाई कनेक्शन लेना होगा,सभी कांवड़ शिविर पॉलिथीन व प्लास्टिक मुक्त होंगे यह निर्देशित किया गया,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को कांवड़ शिविर संचालकों की समस्या से अवगत कराया गया,
प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान कुछ असामाजिक तत्व जो कावड़ियों की वेशभूषा में होते हैं वह कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर चले कावडियो की कावड़,गंगा जल व अन्य सामान को चुराकर माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं ऐसे असामाजिक तत्वों की ओर प्रशासन को खास ध्यान देना होगा,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि कुछ जगह पर बिजली के ट्रांसफार्मर खुले हुए रखे हैं जिससे कावड़ यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना न हो इसलिए ट्रांसफार्मर को बैरिकेडिंग द्वारा कवर्ड करा दिया जाए   
बैठक में मुख्य रूप से कृष्ण गोपाल मित्तल,राकेश त्यागी,आनंद प्रकाश गोयल,होती लाल शर्मा,संजय मिश्रा,सतपाल मान,शलभ गुप्ता,संजीव गोयल,तरुण मित्तल,शरद,अजय सिंघल,जनार्दन स्वरूप,विजेंद्र गोयल,सहित अनेकों व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।