CBI की सिफारिश के बाद IPS मंजिल सैनी पर बैठी विभागीय जांच।
उत्तर प्रदेश कैडर की IPS*l और NSG की DIG मंजिल सैनी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
वर्ष 2017 में श्रवण साहू हत्याकांड में लखनऊ की तत्कालीन SSP रहीं मंजिल सैनी के खिलाफ ADG इंटेलिजेंस भगवान स्वरूप और SP इंटेलिजेंस संजीव त्यागी करेंगे जांच, सैनी को बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ भी बुलाया गया है।
वही अब CBI का कहना है कि श्रवण साहू की तमाम शिकायतों के * बाद भी मंजिल सैनी ने साहू को न तो *पर्याप्त सुरक्षा* दी थी और न ही उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई की।
साहू ने SSP सैनी से मुलाकात करने की कोशिश की तो SSP ने मुलाकात भी नहीं की।