आओ जितने पेड़ कटे उसका दुगना पेड़ लगाए हम प्रदूषण की समस्या को जड़ से मिटाते हम आओ वृक्षारोपण कराये हम देश को हरा भरा बनाये हम
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया की उनके द्वारा जबसे लावारिशो के अंतिम संस्कार अपने हाथो से किये जा रहे है तबसे उन्हें श्मशानघाटो से कुछ अलग लगाव है क्योकि हजारों अंतिम संस्कार करने के बाद यही सत्य लगता है की इंसान की मुक्ति का वही द्वार है इसलिए उनके द्वारा वृक्षारोपण हर श्मशान घाट में किया जा रहा है साथ साथ स्कूलों व् मंदिरो में भी किया जा रहा है उन्होंने बताया की पर्यावरण की रक्षा और प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्ष लगाना अत्यन्त आवश्यक है । इसी क्रम में वृक्षारोपण को बढावा देने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस के अन्तर्गत आज दिनाक 5 जून को साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा शमशान घाटों व् शुक्रताल मंदिरो में वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण दिवस अभियान के अन्तर्गत सिंगल प्लास्टिक का की रोकथाम हेतु लोगो को जागरूक करते हुए कपड़े से बने थैले वितरित किए गए साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के सभी जिले के जिलाध्यक्षो द्वारा वृक्षारोपण किया गया व् सभी सिलाईसेंट्रो पर भी वृक्षारोपण किया जा रहा है
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर क्रांतिकारी शालू सैनी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसे बचाएं तथा पेड़-पौधों के संरक्षण में सहयोग करें साथ ही अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित करें।उपस्तिथ सैनी राजू सैनी अमित त्यागी रेखा राठी भारती सैनी मीनाक्षी सैनी प्रीति सैनी आदि।