मुजफ्फरनगर। विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला समिति इंदिरा कॉलोनी के तत्वाधान में वार्ड 21 से नवनिर्वाचित सभासद रजत धीमान एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप का अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह ने की। मंच पर समिति के संरक्षक कालूराम धीमान चेयरमैन पति गौरव स्वरूप, एडवोकेट शलभ गुप्ता एवं वार्ड 21 से सभासद रजत धीमान मौजूद रहे। संचालन नरेश विश्वकर्मा ने किया।
कार्यक्रम में चेयरमैन पति गौरव स्वरूप ने अपने संबोधन में कहा की विश्वकर्मा धीमान समाज ने हमेशा हमारा साथ और सम्मान दिया है, मैं इस समाज का ऋणी रहूंगा। नगरपालिका स्तर पर जो भी समस्याएं होंगी उन सभी को पूरी कराने में मैं भरसक प्रयास करूंगा, मेरे दरवाजे हर समय सभी के लिए खुले हैं, मैं किसी को भी निराश नहीं होने दूंगा नगर पालिका पूरे नगर के विकास के लिए हमेशा तत्पर है नगर पालिका क्षेत्र में जितनी भी नगरपालिका की जमीन पड़ी हुई है उन पर शिक्षण संस्थाएं आदि जनहित की कार्यों को किया जाएगा। नवनिर्वाचित सभासद रजत धीमान ने कहा कि मैं सर्व समाज के द्वारा चुनकर भेजा गया हूं। मुझे सभी समाजों का सहयोग मिला और मुझे मेरे समाज ने भी भरपूर समर्थन दिया। मैं भविष्य में हर व्यक्ति का कार्य प्राथमिकता के तौर पर करूंगा किसी को भविष्य में शिकायत का मौका नहीं दूंगा तथा सदैव आप लोगों के बीच रहूंगा। आप लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उस पर पूर्णतया खरा उतरूंगा। आपकी भावनाओं का हमेशा सम्मान करूंगा। अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह ने पधारे सभी गणमान्य का धन्यवाद किया और उन्होंने चुनाव में सहयोग करने के लिए सर्व समाज को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा मुझे सर्व समाज का का सम्मान मिला मैं हमेशा सर्व समाज के साथ खड़ा रहूंगा। समिति की ओर से अभिनंदन के इस अवसर पर चेयरमैन पति गौरव स्वरूप एवं सभासद रजत धीमान को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र वेट कर उनका अभिनंदन किया गया। अभिनंदन करने वालों में सरदार बलविंदर सिंह कालूराम धीमान, मंत्री नरेंद्र श्रृंगी, नरेश विश्वकर्मा, सतीश धीमान, शिव कुमार धीमान, जनार्दन विश्वकर्मा आनंद धीमान आदि मुख्य रहे। नरेश विश्वकर्मा ने नगर के सिविल अस्पताल के बाहर बने कूड़ा घर को हटाकर अन्यत्र ले जाने का प्रस्ताव गौरव स्वरूप जी को दिया। इस अवसर पर अनिल धीमान, राजेश धीमान, एडवोकेट अश्वनी धीमान, सत्यव्रत धीमान, जयप्रकाश धीमान, ओमप्रकाश धीमान, अरुण धीमान , सत्यप्रकाश धीमान, मा0 महेंद्र दत्त, रमेश चंद धीमान, नरेश धीमान, नरेंद्र धीमान, दयानंद धीमान, प्रवीण बिट्टू, पूर्व सभासद सोमदत्त, महिपाल जांगिड़, गिरजेश, सुनील धीमान, अनुज विश्वकर्मा, नरेंद्र धीमान, सतीश धीमान, विनोद जांगिड़, डॉ अमन सिंह, बृजेश धीमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।