मुजफ्फरनगर। एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स के में वाणिजय विभाग, एक्टीविटी क्लब एवं ’’आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ’’ (IQAC) द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी थीम ’’गर्मी तथा मानसून जनित बीमारियों के प्रति जागरूकता’’ रही। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डा0 रवि अग्रवाल (विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय), श्रीमति एकता मित्तल (विभागाध्यक्ष मानविकी संकाय), डा0 नवनीत वर्मा (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर) द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विद्याार्थियों ने गर्मी तथा मानसून जनित बीमारियों के प्रति जागरूकता बढाने के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये तथा प्रतियोगिता में अभिषेक, अर्पित कौशिक, लभन पुण्डीर, शगुन चौधरी, अक्षर पुण्डीर, ईशा, अलफिया, स्नेहा एवं अपूर्वा आदि छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लभन पुण्डीर, द्वितीय स्थान शगुन चौधरी एवं तृतीय स्थान अलफीया व सांत्वना पुरूस्कार ईशा व अक्षारा पुण्डीर को मिला।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में एकता मित्तल एवं मानसी अरोरा व प्रतियोगिता का संचालन डा0 अतुल वर्मा ने किया।
प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को बदलते हुए मौसम के साथ उससे जनित होने वाली बीमारियों के प्रति स्वयं तथा अपने परिवार और आसपास के लोगो जागरूक करना चाहिए जिससे हम अनेक प्रकार की बीमारियों से अपने आप को बचा सकते हैं। अन्त में प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का धन्यवाद दिया ओर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर करते रहने चाहिए जिससे विद्यार्थियों की जागरूकता अपने व समाज के प्रति बढाई जा सकें।
इस अवसर पर वाणिज्य संकाय से डा0 माधुरी अरोरा, डा0 जगमोहन जोदान, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, डा0 नदीम, डा0 मानसी अरोरा, डा0 अजय महेश्वरी, डा0 अतुल वर्मा, प्रशान्त शर्मा, प्राची चौधरी, अमन वर्मा, आशा आदि रहें।