मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद सम्राट शाखा द्वारा वर्ष का चिर-प्रतिक्षित कार्यक्रम मैंगो व पूल पार्टी का आयोजन जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, जानसठ रोड़ पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ आर. के. सिंह का सानिध्य प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में नीले अम्बर जैसे स्वच्छ तरणताल में अठखेलियों के संग स्नान, गेम्स में कबड्डी, रस्साकशी व अन्य गेम्स, अन्ताक्षरी, गीत संगीत कई वैरायटी के लजीज आम मेवा युक्त दूध की बोतल, शानदार गर्मागर्म नाश्ता व बच्चों के लिए गेम्स का प्रबन्ध कार्यक्रम चैयरमेन परम कीर्ति शरण अग्रवाल, रोहिताश कर्णवाल व कुलदीप भारद्वाज जी द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम में शाखा परिवार के 43 परिवारों से लगभग 125 व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दी।