मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के कुशल मार्ग निर्देशन में आबकारी चौकी प्रभारी देवपाल सिंह अपनी बेहतरीन पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं तथा वहीं कई मामलों में उन्होंने बड़ी तत्परता और तल्लीनता के साथ घटना का मात्र कुछ समय में ही खुलासा कर अपराधी को बेनकाब करने का काम किया है तो वही आज भी आबकारी चौकी प्रभारी देव पाल सिंह व उनकी टीम ने मात्र 1 घंटे में ही घटना का खुलासा कर शानदार पुलिसिंग का नमूना फिर से पेश कर एक शातिर किस्म के अभियुक्त को मय चोरी गये मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। विदित हो कि दिनांक-24.06.23 को वादी सचिन कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी नंगला उम्मेद थाना हाथरस जनपद हाथरस के द्वारा रुडकी रोड़ स्थित अग्रवाल साईकिल स्टोर आनंद मार्केट से वादी की गाड़ी से अज्ञात चोर के द्वारा वादी का मोबाईल फोन टैक्नो केई-5 कम्पनी रंग नीला काला चोरी करले जाने के सम्बंध में वादी की लिखित शिकायत के आधार पर थाना को0नगर,मु0नगर पर मु0अ0सं0-352/23 धारा-379 भादवि0 पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में आबकारी चौकी प्रभारी देवपाल सिंह कि उनकी टीम ने मात्र 01 घण्टे के अंदर घटना का सफल अनावरण करते हुए मौ0 आर्यपुरी में चौराहे पर पुलिया के पास से अभि0- बिट्टू उर्फ राधेश्याम पुत्र स्व0 कोमल निवासी म0न0-109 गली नं0-07 मौ0 आर्यपुरी, थाना को0नगर मु0नगर को गिरफ्तार किया गया व जिसके कब्जे से चोरी गया एक अदद मोबाईल फोन टैक्नो केई-5 कम्पनी रंग नीला काला बरामद किया हैं। पकड़े गए अभियुक्त का नाम बिट्टू उर्फ राधेश्याम पुत्र स्व0 कोमल निवासी म0न0-109 गली नं0-07 मौ0 आर्यपुरी, थाना को0नगर मु0नगर हैं। पकड़े गए शातिर अभियुक्त के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।