मुज़फ्फरनगर। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने अपने प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत भारत विकास परिषद समृद्धि के आथित्य मे आयोजित सभा में ज़िले की सभी शाखाओं के पदाधिकारियों से अपने वार्तालाप के दौरान शहर के प्रबुद्ध एव गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात कर उन्हे भारत विकास परिषद के उद्देश्यों को बताने एव उन्हे संस्था से जोड़ने पर बल दिया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने जनपद की 12 शाखाओं से आए दायित्वधारियों से उनके शाखा द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यो की जानकारी ली। श्री सुरेश जैन ने अपने पांच सूत्रीय कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की।उन्होने आवाहन किया कि सामाजिक परिवर्तन लाने हेतु प्रत्येक शाखा कम से कम एसी 10 महिलाओं को शाखा से जोड़े जोकि समाज में सक्रिय एव व्यविहारिक रूप से संलग्न हो। हमारा यह प्रयास होना चाहिये कि गरीब परिवार को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। हमे समाज को शोषणमुक्त ,सम्ययुक्त एव कुरीतियों विहीन खुशहाल समाज की संरचना करनी है।मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत विकास परिषद देश की सबसे प्रभावी एव उपयोगी संस्था साबित होगी।
श्री सुरेश जैन ने आवाहन किया कि अधिक से अधिक कृतिम अंग वितरण एनिमिया मुक्त समाज धयग्नोस्टिक सेन्टर की स्थापना व एम्बुलेंस सेवाओं जैसी योजना पर बल दे। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ आर के सिंह ने सभी शाखाओ से आए दायित्वधारियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। और आवाहन किया कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री द्वारा बताई गई योजनाओं पर सभी शाखायें विशेष रूप से कार्य करे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव एन सी आर-1 अनुराग दुबलिश एव क्षेत्रीय उपसचिव शरत चंद्रा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री मुकेश शर्मा ने किया। आथित्य शाखा समृद्धि मुज़फ्फरनगर के अध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार सचिव सी ए मनीष बंसल कोशाध्यक्ष विवेक मित्तल महिला संयोजिका डॉ पारुल मित्तल सहित सभी ने मुख्य अतिथि सुरेश जैन को राममंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिबादन किया।
कार्यक्रम के सफल संयोजक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष संदीप जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।