Tuesday, June 20, 2023
भारत में अपशिष्ट जल प्रबन्धन टीएसएस प्रौद्योगिकी के पायलट प्रोजेक्ट के विशेष संदर्भ में मीडिया बंधुओं के साथ चाय पर हुई चर्चा।
मुज़फ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के सभागार में "भारत में अपशिष्ट जल प्रबन्धन टीएसएस प्रौद्योगिकी के पायलट प्रोजेक्ट के विषय पर एक इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और जापान की अन्य मान्यता कंपनियों के उच्च स्तर के अधिकारी और प्रतिनिधि संगोष्ठी में भाग लेने एव श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज में चल रहे अपशिष्ट जल संयंत्र को मुजफ्फरनगर पालिका बोर्ड को सौंपने के लिये शामिल होंगे। कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करने के लिये देश के विभिन्न मीडिया संस्थाओं के प्रतिनिधियों, प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार बन्धुओं के साथ श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा० एस०सी० कुलश्रेष्ठ एवं जापान से आये हीरो यूकी निहारा, यसूहीरो माल्सुमोटो हीरोशी यामा सूची, केनीची तनूरा तथा स्टुअर्ट कोनरली से विस्तार से चर्चा की। इस संबंध में श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा० एससी कुलश्रेष्ठ ने जानकारी देते हुये बताया कि तीन वर्ष पूर्व जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) ने श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के परिसर में संस्थान के अपशिष्ट जल को पुनः शोधन एवं सिंचाई योग्य बनाने के लिये अपशिष्ट जलशोधन संयंत्र स्थापित किया था। जिसके लिये जापान सरकार की तरफ से साढ़े तीन करोड रूपये का ऋण दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज, मुजफ्फरनगर नगर पालिका एवं जापान सरकार के बीच एक अनुबंध के आधार पर शुरू हुआ था जोकि अब पूरा हो चुका है जिसको अब जापान सरकार मुजफ्फरनगर नगर पालिका को सौंपना चाहती हैं।। इस अवसर पर हिन्दुस्तान की न्यूज एजेंसियों के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा० अशोक कुमार तथा श्रीराम कॉलेज के मीडिया प्रभारी रवि गौतम तथा प्रवक्तागण श्रुति मित्तल, कनुप्रिया, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहें।