पुरकाजी। ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी पर्दे में करें: शहर काजी एक प्रेस बयान जारी करते हुए शहर काजी सैयद मुफ्ती तनमीक अहमद ने बताया कि ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी पर्दे में करें और पड़ोसी की भावनाओं की कदर करते हुए कुर्बानी के जानवर का खून नाली में ना बाहे और उसके बचे हुए अवशेषों को गड्ढा खोदकर दफन किया जाए या नगर पंचायत की गाड़ी द्वारा उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए उन्होंने बताया ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह के अंदर 6:30 जामा मस्जिद में 6:00 बजे लक्सर रोड पर आमना मस्जिद में 6:00 बजे बाजार वाली जमा मस्जिद मरकज में 7:00 बजे होगी नमाज पढ़ते वक्त ध्यान रखा जाए की सड़कों पर नमाज़ अदा न करें जमीयत उलेमा ए हिंद के जनरल सेक्रेटरी हाफिज मुर्तजा ने फरमाया की कुर्बानी दीन इस्लाम की अहम तरीन इबादत है इस महा मुबारक में लाखों मुसलमान इस फरीजा को अंजाम देते हैं और हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत पर अमल करते हुए लाखों जानवर अल्लाह की रजा की खातिर कुर्बान किए जाते हैं कुर्बानी की इबादत बंदे की अल्लाह ताला के साथ इश्क वह मोहब्बत का जरिया है उन्होंने कहा कि कुर्बानी वाजिब होने का निषाब यही है जो सदका फितरा के वाजिब होने का निषाब है उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्रतिबंधित जिन जानवरों की कुर्बानी मना है ऐसे जानवरों की कुर्बानी ना करें। ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष सलमान सईद,
शहर क़ाज़ी मुफ़्ती तनमीक़, सेक्रेटरी शाहनवाज़ कुरैशी पूर्व सभासद,हाफ़िज़ मोहम्मद मुर्तज़ा,हाफ़िज़ इंतसार,हाफ़िज़ अब्दुल अज़ीज़,हाफ़िज़ शाहनवाज़,हाफ़िज़ शहजा़द,हाफ़िज़ इरफ़ान,असग़र कुरेशी, मोहम्मद कफ़ील सभी लोग मौजूद रहे।