मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म सभा रजिस्टर्ड सभा की बैठक में सर्वसम्मति से शंकर स्वरूप बंसल को अध्यक्ष तथा दीपक मित्तल को सचिव एवं अंजुल भूषण गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया। वरिष्ठ अधिवक्ता सुखदेव मित्तल के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए आम सभा ने आज निर्वाचित पदाधिकारियों को ही शेष कार्यकारिणी चुनने का अधिकार दिया।
इससे पूर्व सनातन धर्म सभा के निवर्तमान अध्यक्ष और निर्वाचित आजीवन संरक्षक नरेंद्र गुप्ता बॉस ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर साधारण सभा से अनुरोध किया कि वह सनातन धर्म सभा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव करें ,जिसके लिए उन्होंने अध्यक्ष पद पर शंकर स्वरूप बंसल एवं सचिव पद पर निवर्तमान सचिव दीपक मित्तल का नाम रखा ।जिसे ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया गया। गौरतलब है कि श्री शंकर स्वरूप बंसल पूर्व विधायक विष्णु स्वरूप के पुत्र हैं तथा वह श्री शिव मूर्ति संचालक मंडल सहित कई अन्य संस्थाओं के भी पदाधिकारी हैं।
दीपक मित्तल श्री रामलीला सभा शहर मुजफ्फरनगर , शिव मूर्ति संचालक मंडलऔर कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म हाई स्कूल के भी पदाधिकारी है!
इस अवसर पर मन्त्री दीपक मित्तल ने सनातन धर्म सभा और उससे जुड़ी संस्थाओं की प्रगति से साधारण सभा को अवगत कराया तथा इस बात का वादा किया कि कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म हाई स्कूल को बहुत जल्द इंटर कालेज की मान्यता दिलाई जाएगी। साधारण सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता सुखदेव मित्तल ने बताया कि सभा की आय वृद्धि के लिए सभी किरायेदारों से नया किरायानामा कराया गया है जिससे प्रति 3 वर्षों में 10% किराया वृद्धि हो जाया करेगी।
अध्यक्ष चुने जाने पर शंकर स्वरूप बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सनातन धर्म सभा को हम सब मिलजुल कर नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे तथा सनातन धर्म सभा को धार्मिक और सामाजिक कार्यक्षेत्र में आम जनों से जोड़ने का कार्य करेंगे। आम सभा की बैठक में 100 से अधिक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।