मुजफ्फरनगर। जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर भारतीय जन नाट्य संघ(इप्टा) के सौजन्य से पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश रहे। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुये कहा कि जलवायु बहुत तेजी के साथ गर्म हो रही है, बहुत सी प्रजाति के विलुप्त होने का खतरा बढ रहा है। संसाधनों का बढता दोहन और प्रदूषण पर्यावरण के लिए सबसे बढे खतरो में से कुछ है। विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण को पूरी तरह से समर्पित एक दिन है। लोगों को जागरूक करना ही इसका उद्देश्य है। धरती पर जीवन के लालन-पालन के लिए पर्यावरण प्रकृति का उपहार है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुये सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हमारा पर्यावरण धरती पर स्वस्थ जीवन को अस्तित्व में रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सुखी व स्वस्थ्य जीवन के लिए प्रकृति की सुरक्षा और पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री मनोज कुमार जाटव ने बोलते हुये कहा कि सुखी व स्वस्थ्य जीवन के लिए प्रकृति की सुरक्षा एवं पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। पर्यावरण वह परिवेश है, जिसमें हम रहते है। इसके जैविक व अजैविक दोनों प्रकार के तत्व होते है। मनुष्यों के शांतिपूर्ण व स्वस्थ्य अस्तित्व के लिए एक स्वच्छ वातावरण जरूरी है। इसलिए हमें पर्यावरण को लेकर बहुत सजक और जगरूक रहने की जरूरत है। पर्यावरण को लेकर जिला कारागार, मुजफ्फरनगर के बंदियों ने चित्रकला एवं निबंध को लेकर प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें बंदी प्रवेन्द्र-प्रथम, बंदी धीरज-द्वितीय व बंदी प्रवीण-तृतीय आये प्रतिभागियों को एवं चित्रकला में संयुक्त रूप में कुमारी मोनिका, महिला जेल वार्डर एवं महिला बंदी के छोटे बच्चे को प्रथम स्थान प्रदान किया गया, इन सभी को मुख्य अतिथि महोदय ने प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों को जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बुके देकर उनका स्वागत सत्कार एवं सम्मान किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम में इप्टा के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक करने का काम करते हुये संदेश दिया। इप्टा के अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शर्मा ने पर्यावरण को समर्पित करते हुये अपने प्रस्तुति दी। अन्त में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने इप्टा के सभी कलाकारों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बंदियों के कल्याण के साथ जिस प्रकार से पर्यावरण के प्रति जागरूकता को लेकर प्रस्तुति दी गयी है, वह वास्तव में बहुत ही सराहनीय है और आशा है कि भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन इप्टा के द्वारा किया जाता रहेगा। इस अवसर पर संस्था के संजीव मलिक ‘मासूम’, सतीश शर्मा, महेन्द्र रावत, भीमसेन, अश्वनी कुमार, श्याम कुमार, श्रद्ध गोतम के अलावा डी0एस0पब्लिक स्कूल से संदीप दीक्षित, रजनीश शर्मा, बबलू शर्मा आदि ने भी पर्यावरण के विषय पर अपने विचार रखे और जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष कपिल द्वारा किया गया। कारागार परिवार की ओर से इस अवसर पर मुख्य रूप से जेलर योगेश कुमार, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह, कुमारी मेघा राजपूत, फार्मासिस्ट शैलेन्द्र कुमार राही एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
#पर्यावरण #दिवस #humsabkadarpan #जेल