Saturday, June 24, 2023

युवती से अभद्रता करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत मे लेते हुए किया मुकदमा दर्ज।


जानसठ।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें युवक द्वारा रास्ते में युवती के साथ अभद्र व्यावहार किया जा रहा था। उक्त वीडियो थाना क्षेत्र जानसठ का था। थाना जानसठ पुलिस द्वारा जांच की गयी तो ज्ञात हुआ की युवक व युवती एक ही समुदाय के है तथा पूर्व में दोनों कॉलेज में सहपाठी (CLASSMATE) रह चुके है।
पुलिस कार्यवाही- सोशल मीडिया पर प्राप्त वीडियो का थाना जानसठ पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया तथा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभद्रता करने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है। वर्तमान मे कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।