लखीमपुर खीरी । बाल श्रम के विरुद्ध श्रम विभाग एवं एम . ट्रस्ट के द्वारा दिनांक 01 जून से 30जून तक चलाए जा रहे अभियान के तहत 14 जून को प्रभारी जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में बृहद हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया । इस अभियान में जिला प्रशासन के कई अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर करके अपना नैतिक समर्थन प्रदान किया गया । जिला विद्यालय निरीक्षक डा. महेन्द्र प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी डा.लक्ष्मी कांत पांडेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी संतोष त्रिपाठी , सहायक श्रम आयुक्त डा महेश कुमार पांडेय , जिला गन्ना अधिकारी , जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
बाद में उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डा एम.पी.सिंह ने कहा कि बाल श्रम एक सामाजिक अभिशाप है हम सब को इस कुष्ठ रोग का स्थाई समाधान ढूंढना होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों को सहायता के नाम पर घरों में , दुकानों में, ढाबों में नौकर रख कर हम उनकी मदद न करके उनसे उनका बचपन छीन रहे हैं उनको प्रगति के अवसरों से वंचित कर रहे हैं, उनके व्यक्तित्व के विकास में बाधा बन रहे हैं , अतः आवश्यकता इस बात की है कि हम बच्चों को खेलने, पढ़ने एवं बढ़ने का अवसर प्रदान करें तभी इस सामाजिक अभिशाप से भारत के भविष्य को बचा कर स्वर्णिम भारत बनाया जा सकता है ।
इस अवसर पर सहायक श्रम आयुक्त डा महेश कुमार पांडेय ने बताया कि अभियान चलाया जा रहा है और इसके अंतर्गत अब तक 30 किशोर श्रमिकों को चिन्हित किया जा चुका है।