मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भगिया द्वारा जन शिकायत मुज़फ्फरनगर, मोबाईल ऐप पर *दिनांक 01-06-2023 से 23-06-2023* तक संबधित ग्राम सचिव अधिकारियो की उपस्थितियो का अवलोकन किया गया जिसमे सचिवो द्वारा लगातार उपस्थिति दर्ज नही करायी जा रही है जिसके संबंध में 35 ग्राम सचिवो को नोटिस जारी कर इसके संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया, संतोषजनक उत्तर न पाए जाने पर इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जन शिकायत मोबाइल ऐप पर ग्राम सचिवो की जियो बेस्ड (लोकेशन आधारित) उपस्थिति दर्ज कराने का प्राविधान किया गया है, जिससे सचिव द्वारा अपने रोस्टर के अनुसार अपने पंचायत सचिवालय में बैठकर दैनिक कार्यों को सम्पन्न कराया जा सके तथा उपस्थिति से इनके लोकेशन की पुष्टि भी हो। *जन शिकायत मोबाइल ऐप ग्रामीणों की दैनिक शिकायत को निस्तारण कराने एवं ग्राम सचिव अधिकारियों की रोस्टर के अनुसार उपस्थित होने में सार्थक सिद्द हो रहा है, इस ऐप के उपयोग को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है।