मुजफ्फरनगर। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात के निकट पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना तथा थाना प्रभारी बुढाना के कुशल नेतृत्व में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अल्ट्राटेक कम्पनी का नकली सीमेण्ट बेचने वाले 02 अभियुक्तगण/दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से अल्ट्राटेक कम्पनी के नकली सीमेण्ट के 225 बोरे बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-
1.इस्तखार पुत्र अब्दुल सत्तार नि0 ग्राम जौला थाना बुढाना मुजफ्फरनगर।
2.शावेज खान पुत्र रफीक अहमद नि0 मौ0 पश्चिमी पछाला कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर।
बरामदगीः-
➡️225 बोरे नकली सीमेण्ट अल्ट्राटेक कम्पनी (कीमत लगभग 01 लाख रुपये)।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 श्री विपिन कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
का0 1607 प्रशान्त यादव थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
का0 1426 पवन कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।