माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा एम0एस0सी0 (फूड एण्ड न्यूट्रीशन) प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित किया गया, जिसमें एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के एम0एस0सी0 (फूड एण्ड न्यूट्रीशन) प्रथम सेमेस्टर का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। जिसमें शाजिया रहबर ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर संयुक्त रूप से आचंल त्यागी व अदीबा ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा तीसरे स्थान पर लवि एवम् अंजली ने भी संयुक्त रूप से 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम गौरावान्वित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, विभागाध्यक्षा श्रीमति नीतू गुप्ता एवम् डा0 नवनीत वर्मा (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर) द्वारा छात्राओं को उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। सभी छात्राओं ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय अपने माता-पिता व महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों को दिया। प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने इस अवसर पर सभी शिक्षकों व छात्राओं को शुभकामनाएं दी और छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार उन्नति करने हेतु प्रेरित किया और बताया कि महाविद्यालय में सभी छात्राओं को शैक्षणिक पाठ्यक्रम के साथ-साथ उनके विकास में सहायक सभी प्रकार की तकनीकी व सांस्कृतिक गतिविधियों का वातावरण भी उपलब्ध कराया जाता है। जिससे की छात्राएं हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सके। इस अवसर पर एम0एस0सी0 (फूड एण्ड न्यूट्रीशन) एवं बी0एस0सी0 (गृहविज्ञान) संकाय से डा0 अर्पणा शर्मा, डा0 अनामिका पंवार, डा0 आयशा जमाल, नीतू शर्मा, अंजू कुमारी, शिवांगी वशिष्ठ, पिंकी आदि शिक्षिकाएं मौजूद रही।