मुजफ्फरनगर।शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह व थाना प्रभारी कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सवारी यात्रियों का सामान चोरी/लूटने वाले वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 07 अभियुक्तगण को संगीन घटना कारित करने से पूर्व (योजना बनाते हुए) चरथावल बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 नाजायाज चाकू तथा 01 इनोवा कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
शातिर तरीके से करते थे अपराध:_ पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारा एक संगठित गिरोह है। हम लोग बिजनौर-मुरादाबाद की तरफ आने जाने वाली बसों में अलग-अलग स्थानों का टिकट लेकर बैठ जाते थे। जिस यात्री का सामान चुराते थे हमारा एक साथी उस यात्री के सामने खड़े होकर यात्री का ध्यान भटकाता था तथा दूसरा साथी सामान/बैग लेकर बस से उतर जाता था। इसी प्रकार अन्य साथी मौका देखकर दूसरे यात्रियों का सामान चोरी करते थे तथा अलग-अलग स्थानों पर बस से उतरते रहते थे। अभियुक्त जाहिद अपनी इनोवा कार से बस के पीछे-पीछे चलता था तथा सामान/बैग चुराकर बस से उतरा साथी जाहिद की कार में बैठ जाता था। यात्रियों का सामान चुराते समय यदि किसी यात्रि को शक हो जाए तो पकड़े जाने से बचने के लिए व यात्रियों को डराने-धमकाने के उद्देश्य से हम लोग चाकू भी साथ रखते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम/पताः-
*1.* जाहिद पुत्र साबिर निवासी कस्बा व थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद।
*2.* रियासत पुत्र रफीक निवासी उपरोक्त।
*3.* जमशेद पुत्र मौहब्बत अली निवासी जंदरपुर उर्फ अलउद्दीनपुर पट्टी थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।
*4.* आसिफ पुत्र इलियास निवासी ग्राम तेवड़ा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* जीशान पुत्र नसीम निवासी कस्बा व थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद।
*6.* हनीफ पुत्र मौहम्मद नूर निवासी कस्बा व थाना पाकबड़ा. मुरादाबाद।
*7.* नबाबजान पुत्र सद्दीक निवासी कस्बा व थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद।
बरामदगीः-
➡️ 02 नाजायाज चाकू।
➡️ 01 इनोवा कार नं0 UP 21 AB 2820 (घटना करने में प्रयोग करते थे)।
गिरफ्तार अभियुक्त जीशान उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
*1.* मु0अ0सं0 1160/16 धारा 489सी/401/414 भादवि थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।
*2.* मु0अ0सं0 1163/16 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।
*3.* मु0अ0सं0 979/15 धारा 323,324,504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।
*4.* मु0अ0सं0475/17 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना नजीबाबाद, बिजनौर।
गिरफ्तार अभियुक्त जमशेद उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
*1.* मु0अ0सं0 406/17 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।
*2.* मु0अ0सं0 573/17 धारा 398,401 भादवि थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।
*3.* मु0अ0सं0 45/16 धारा 13 जी अधिनियम थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।
गिरफ्तार जाहिद का अपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 461/19 धारा 379,411 भादवि थाना कटघर, मुरादाबाद।
2. मु0अ0सं0 336/20 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना कुंदरकी, मुरादाबाद।
3. मु0अ0सं0 303/20 धारा 394,411 भादवि थाना कुंदरकी, मुरादाबाद।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री मनोज कुमार शर्मा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
उ0नि0 श्री मानवेन्द्र भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
है0का0 366 अशोक खारी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
है0का0 121 रोहताश कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
है0का0 590 अनिल चौधरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
है0का0 70 शिव ओम भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
का0 1033 सचिन तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
का0 1925 हरिशंकर सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।