Friday, June 30, 2023

पुलिस लाइन सभागार मे विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

मुजफ्फरनगर। उत्तर-प्रदेश पुलिस को अपनी सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए निम्न पुलिसकर्मियों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को पुष्पमाला पहनायी गयी तथा कर्तव्यों के निर्वहन हेतु किये गये सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की गयी। विदाई समारोह में सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सभी पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गयी। 
#सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के नाम व नियुक्ति स्थल-:
1. निरीक्षक ना0पु0 श्री यशवीर सिंह ,पेशी कलां,  मुजफ्फरनगर। 
2. उप निरीक्षक ना0पु0 श्री खेम सिंह यादव ,थाना भोपा,  मुजफ्फरनगर। 
3. उप निरीक्षक ना0पु0 श्री सुरेन्द्र सिंह ,थाना छपार,  मुजफ्फरनगर।
4. उप निरीक्षक ना0पु0 श्रीमती स्वर्णलता शर्मा, महिला हेल्प डेस्क,  मुजफ्फरनगर।
5. उप निरीक्षक ना0पु0 श्री रामनरेश सिंह ,महिला थाना,  मुजफ्फरनगर।
6. उप निरीक्षक ना0पु0 श्री राम अवतार शर्मा ,थाना सिखेडा,  मुजफ्फरनगर।
7. उप निरीक्षक स0पु0 श्री अशोक कुमार, पुलिस लाइन,  मुजफ्फरनगर।
8. फालवर श्री सतवीर, पुलिस लाइन,  मुजफ्फरनगर।

बिस्तर पर सजी थी नोटों की गड़िया।

नोट के बंडल के साथ थानेदार के बच्चों की फोटो वायरल
उन्नाव। बिस्तर पर 500 के नोटों की गड्डियां लेकर बैठे बच्चे। तस्वीर में 500 की नोट की 27 गड्डियां लेकर बैठे  थे बच्चे, SHO के परिजनों ने नोटों के बंडल के साथ ली सेल्फी वायरल तस्वीर उप निरीक्षक रमेश चंद्र साहनी के घर की है ,बेहटा मुजावर थाने के थानेदार हैं रमेश चंद्र साहनी।
उन्नाव पुलिस ने की कार्यवाही
वायरल फोटोज का तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष बेहटा मुजावर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है तथा पूर्ण प्रकरण की जांच हेतु क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ को निर्देशित किया गया है।

Thursday, June 29, 2023

भारत के समग्र विकास के प्रति संकल्प है भारत विकास परिषद: सुरेश जैन


मुज़फ्फरनगर। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुरेश जैन ने अपने प्रवास कार्यक्रम के अंतर्गत भारत विकास परिषद समृद्धि के आथित्य मे आयोजित सभा में ज़िले की सभी शाखाओं के पदाधिकारियों से अपने वार्तालाप के दौरान शहर के प्रबुद्ध एव गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात कर उन्हे भारत विकास परिषद के उद्देश्यों को बताने एव उन्हे संस्था से जोड़ने पर बल दिया। राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने जनपद की 12 शाखाओं से आए दायित्वधारियों से उनके शाखा द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यो की जानकारी ली। श्री सुरेश जैन ने अपने पांच सूत्रीय कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की।उन्होने आवाहन किया कि सामाजिक परिवर्तन लाने हेतु प्रत्येक शाखा कम से कम एसी 10 महिलाओं को शाखा से जोड़े जोकि समाज में सक्रिय एव व्यविहारिक रूप से संलग्न हो। हमारा यह प्रयास होना चाहिये कि गरीब परिवार  को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। हमे समाज को शोषणमुक्त ,सम्ययुक्त एव कुरीतियों विहीन खुशहाल समाज की संरचना करनी है।मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भारत  विकास परिषद देश की सबसे प्रभावी एव उपयोगी संस्था साबित होगी।
श्री सुरेश जैन ने आवाहन किया कि अधिक से अधिक कृतिम अंग वितरण एनिमिया मुक्त समाज धयग्नोस्टिक सेन्टर की स्थापना व एम्बुलेंस सेवाओं जैसी योजना पर बल दे। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ आर के सिंह ने सभी शाखाओ से आए दायित्वधारियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। और आवाहन किया कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री द्वारा बताई गई योजनाओं पर सभी शाखायें विशेष रूप से कार्य करे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव एन सी आर-1 अनुराग दुबलिश एव क्षेत्रीय उपसचिव शरत चंद्रा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री मुकेश शर्मा ने किया। आथित्य शाखा समृद्धि मुज़फ्फरनगर के अध्यक्ष डॉ प्रवेश कुमार सचिव सी ए मनीष बंसल कोशाध्यक्ष विवेक मित्तल महिला संयोजिका डॉ पारुल मित्तल सहित सभी ने मुख्य अतिथि सुरेश जैन को राममंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिबादन किया।
कार्यक्रम के सफल संयोजक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष संदीप जैन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सुरक्षा में होंगे 10 हजार सुरक्षाकर्मी: डीआईजी



सहारनपुर। कांवड़ यात्रा को लेकर सहारनपुर रेंज सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ मार्ग पर 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। जिसमें सिविल पुलिस के अलावा, पीएसी बल और पैरामिलिस्ट्री फोर्स भी तैनात की जाएगी। चार जुलाई से ही दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाइवे पर भारी वाहनों को प्रतिबंध कर दिया जाएगा।
डीआईजी अजय कुमार साहनी ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता की। डीआईजी ने कहा सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर में बड़ी संख्या में कांवड़ यात्री पहुंचेंगे। 15 दिन से कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। डीआईजी ने बताया तीनों जिलों में 15 कंपनी पीएसी, आठ कंपनी पैरामिलिट्री और तीन कंपनी फ्लड पीएसी तैनात की जाएगी।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने ईदगाह पहुँच कर मुबारकबाद दी एवं शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाने की अपील की।


मुज़फ्फरनगर। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की गई। ईद की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने नमाज को सकुशल नमाज को सम्पन्न कराया। इस दौरान मस्जिदों में मौलवियों और नमाजियों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने प्रमुख मस्जिद और ईदगाह पर भ्रमण करके शांति व्यवस्था का जायजा लिया एवं मौलवियों और नमाजियों से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
जिलाधिकारी एवं एसएसपी के निर्देश पर सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारियों ने अपने इलाके में ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई। पुलिस प्रशासन पहले से धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम और मौलाना से मुलाकात कर वार्ता की थी और सभी से शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिल-जुलकर त्योहार मनाने के लिए कहा गया था। इस पहल से सभी से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करने की अपील की गई थी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में ईद पर्व के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के  साथ ही इसे सकुशल सम्पन कराने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक गए है तथा सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित प्रभारी निरीक्षक और चौकी प्रभारियों ने अपने इलाके में ईद-उल-अजहा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराएंगे। 
 एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि ईद उल अजहा पर लोग अपने रिश्तेदारों के यहां मीट लेकर जाते हैं, मीट प्लास्टिक की थैली में ना लेकर जाएं क्योंकि यह फटकर गिर सकती है। उसके किसी की भावनाएं आहत हो सकती है इसलिए मजबूत थेलों में मीट को रखें । उन्होंने कहा कि किसी भी नई परंपरा की शुरुआत ना करें अपने घरों में कुर्बानी करें। प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी हरगिज़ ना करें। कहीं कुछ गलत दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि इबादत हमेशा इबादत गाहों के अंदर होनी चाहिए क्योंकि वहां की जमीन पाक साफ होती है । उन्होंने कहा कि सड़कों पर लोग गंदगी फैलाते हैं इसलिए वहां की जमीन पाक साफ नहीं होती है। इसलिए सभी लोग इबादत गाहों में इबादत करें। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तत्काल अधिकारियों को सूचित करें, खुले में कुर्बानी ना करें और अवशेष पालिका द्वारा चिन्हित स्थानों पर डालें या गड्ढा खोदकर दफन कर दें।
इस मौके पर ईदगाह परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप इत्यादि उपस्थित रहे।

चरथावल विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की परियोजना का शिलान्यास ।


मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के चरथावल विधानसभा के रामलीला मैदान मे 231 करोड़ रुपए की 28 परियोजनाओ का लोकार्पण करने पहुंचे  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, पी.डब्लू.ड़ी मंत्री जितिन प्रसाद । कार्यक्रम आयोजक  केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान , उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया दोनों का स्वागत मंत्रियों के साथ मुजफ्फरनगर नगरपालिका चेयरमेन मीनाक्षी स्वरूप , भाजपा चरथावल विधानसभा के प्रत्याशी रही सपना विजय कश्यप पश्चिमी क्षेत्र के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर पुरुषोत्तम एडवोकेट भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल भी मौजूद रहे हजारों कि भीड में भाजपा नेताओं के साथ साथ कार्यक्रम मे मौजूद वही मंच संचालन करते हुए चरथावाल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#बीजेपी #चरथवाल #bhupenderchoudhary
#jatinprasad #drsanjeevbaliyan #kapildev 

Wednesday, June 28, 2023

शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारण हो: सीएम पुष्कर सिंह धामी


देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर यथाशीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर स्वयं शिकायतकर्ताओं से बात करते हुए उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए और हेल्पलाइन से संबंधित फीडबैक भी लिया। आमजन के द्वारा सीएम हेल्पलाइन 1905 की सेवा को सराहा जा रहा है, जनता से प्राप्त यह संतुष्टि का भाव जनसेवा हेतु एक नई ऊर्जा प्रदान करता है।
आमजन की सुविधा के दृष्टिगत 1905 हेल्पलाइन पर 24 घण्टे शिकायत दर्ज की जा सकती है। समस्याओं का समाधान न होने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उचित कार्रवाई भी की जाएगी। हमारी सरकार जन समस्याओं के समाधान हेतु धरातल पर सतत क्रियाशील है।करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर स्वयं शिकायतकर्ताओं से बात करते हुए उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश दिए और हेल्पलाइन से संबंधित फीडबैक भी लिया। आमजन के द्वारा सीएम हेल्पलाइन 1905 की सेवा को सराहा जा रहा है, जनता से प्राप्त यह संतुष्टि का भाव जनसेवा हेतु एक नई ऊर्जा प्रदान करता है।
आमजन की सुविधा के दृष्टिगत 1905 हेल्पलाइन पर 24 घण्टे शिकायत दर्ज की जा सकती है। समस्याओं का समाधान न होने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उचित कार्रवाई भी की जाएगी। हमारी सरकार जन समस्याओं के समाधान हेतु धरातल पर सतत क्रियाशील है।

चंद्रशेखर आजाद पर चली गोली।


देवबंद। कस्बे में गाड़ी से सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने भीम आर्मी संस्थापक आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष  चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर चार राउंड में  फायरिंग की जिसमें चंद्रशेखर गोली लगने से घायल हुए हैं।

Tuesday, June 27, 2023

सनातन धर्म सभा रजिस्टर्ड के अध्यक्ष बने शंकर स्वरूप बंसल तथा दीपक मित्तल बने सचिव।

मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म सभा रजिस्टर्ड सभा की बैठक में सर्वसम्मति से शंकर स्वरूप बंसल को अध्यक्ष तथा दीपक मित्तल को सचिव एवं अंजुल भूषण गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया। वरिष्ठ अधिवक्ता सुखदेव मित्तल के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए आम सभा ने आज निर्वाचित पदाधिकारियों को ही शेष कार्यकारिणी चुनने का अधिकार दिया।
इससे पूर्व सनातन धर्म सभा के निवर्तमान अध्यक्ष और निर्वाचित आजीवन संरक्षक नरेंद्र गुप्ता बॉस ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर साधारण सभा से अनुरोध किया कि वह सनातन धर्म सभा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव करें ,जिसके लिए उन्होंने अध्यक्ष पद पर शंकर स्वरूप बंसल एवं सचिव पद पर निवर्तमान सचिव दीपक मित्तल का नाम रखा ।जिसे ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया गया। गौरतलब है कि श्री शंकर स्वरूप बंसल पूर्व विधायक विष्णु स्वरूप के पुत्र हैं तथा वह श्री शिव मूर्ति संचालक मंडल सहित कई अन्य संस्थाओं के भी पदाधिकारी हैं।
 दीपक मित्तल श्री रामलीला सभा  शहर मुजफ्फरनगर , शिव मूर्ति संचालक मंडलऔर कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म हाई स्कूल के भी पदाधिकारी है!
इस अवसर पर मन्त्री दीपक मित्तल ने सनातन धर्म सभा और उससे जुड़ी संस्थाओं की प्रगति से साधारण सभा को अवगत कराया तथा इस बात का वादा किया कि कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म हाई स्कूल को बहुत जल्द इंटर कालेज की मान्यता दिलाई जाएगी। साधारण सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता सुखदेव मित्तल ने बताया कि सभा की आय वृद्धि के लिए सभी किरायेदारों से नया  किरायानामा कराया गया है जिससे प्रति 3 वर्षों में   10% किराया वृद्धि हो जाया करेगी।
अध्यक्ष चुने जाने पर शंकर स्वरूप बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सनातन धर्म सभा को हम सब मिलजुल कर नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे तथा सनातन धर्म सभा को धार्मिक और सामाजिक कार्यक्षेत्र में आम जनों से जोड़ने का कार्य करेंगे। आम सभा की बैठक में 100 से अधिक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Monday, June 26, 2023

एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स में हुई "Salad Decoration" प्रतियोगिता


एस0डी0कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के सभागार में आज एक्टीविटी क्लब, एम0एस0सी0 (फुड एण्ड न्यूट्रीशन), बी0एस0सी0(गृहविज्ञान) एवं ’’आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ’’ (IQAC) के तत्वाधान में "Salad Decoration" (सलाद सज्जा)ष्’ प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डा0 नवनीत वर्मा (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर) व एक्टीविटी क्लब के सदस्य डा0 मोनिका रूहेला, डा0 नवेद अख्तर, श्रीमति डा0 मानसी अरोरा, श्रीमति गरिमा कंसल व श्रीमति अंजु कुमारी द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रतियोगिता में वैष्णवी, दीपा, वाणी सिंघल, महक, आचंल, रिया गर्ग, शाजिया रहबर, विदुषी, आंचल रानी, अंजली, आयुषी, सायमा, मनीषा पाल, नीशा रानी, अदीबा, मोनी, शालु, सृष्टी व सफिया अंसारी  आदि ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रतिभागी छात्राओं द्वारा स्लाद को भिन्न-भिन्न तरीको से काटकर व परोसने के नये-नये तरीको से प्लेट में सजाया।  
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वैष्णवी (गृहविज्ञान) व निशा रानी (गृहविज्ञान) द्वितीय स्थान पर तथा तीसरे स्थान पर अदिबा (एम0एस0सी0 (फुड एण्ड न्यूट्रीशन)) व प्रथम सांत्वना पुरूस्कार विदुषी व अंजली तथा द्वितीय सांत्वाना पुरूस्कार सायमा को मिला। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में श्रीमति गगन प्रीत कौर व मिस आशा रही एवं प्रतियोगिता का संचालन कुमारी पिंकी ने किया।  डा0 अपर्णा शर्मा ने बताया कि आहार में सलाद का एक महत्वपूर्ण योगदान है साथ ही हमार डायनिंग टेबल की सुन्दरता में चार चाँद लगाने के लिए सलाद सज्जा का एक बहुत बडा योगदान है। सलाद के द्वारा हमारे शरीर में विभिन्न पोषक तत्वों (Vitamin, Minerals) की पूर्ति की जा सकती हैं। खाने से पहले सलाद का सेवन करना महत्वपूर्ण माना गया है जबकि समय की व्यस्ता में इसको नजरअंदाज कर रहें है।  
अन्त मंे महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने सभी प्रतिभागियों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सलाद के नियमित सेवन से हमारा स्वास्थ्य तथा शरीर की आंतरिक प्रणाली मजबूत होती है तथा सलाद के उचित सेवन से हमारी पाचन शक्ति बढ़ती है। इसके नियमित सेवन से हमें कैंसर, हृदय रोग, हीट स्ट्रोक एवं उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा0 अनामिका वर्मा, डा0 अपर्णा शर्मा, नीतू शर्मा, अंजु कुमारी, शिवांगी वशिष्ठ, डा0 आयशा जमाल, पिंकी व कृष्ण कुमार आदि का सहयोग रहा।   

ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी पर्दे में करें: शहर काजी

पुरकाजी।   ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी पर्दे में करें: शहर काजी एक प्रेस बयान जारी करते हुए शहर काजी सैयद मुफ्ती तनमीक अहमद ने बताया कि ईद उल अजहा के मौके पर कुर्बानी पर्दे में करें और  पड़ोसी की  भावनाओं की कदर करते हुए कुर्बानी के जानवर का खून नाली में ना बाहे और उसके बचे हुए अवशेषों को गड्ढा खोदकर दफन किया जाए या नगर पंचायत की गाड़ी द्वारा उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए उन्होंने बताया ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह के अंदर 6:30 जामा मस्जिद में 6:00 बजे लक्सर रोड पर आमना मस्जिद में 6:00 बजे बाजार वाली जमा मस्जिद मरकज में 7:00 बजे होगी नमाज पढ़ते वक्त ध्यान रखा जाए की सड़कों पर नमाज़ अदा न करें जमीयत उलेमा ए हिंद के जनरल सेक्रेटरी हाफिज मुर्तजा ने फरमाया की कुर्बानी दीन इस्लाम की अहम तरीन इबादत है   इस महा मुबारक में लाखों मुसलमान इस फरीजा को अंजाम देते हैं  और हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की सुन्नत पर अमल करते हुए लाखों जानवर अल्लाह की रजा की खातिर कुर्बान किए जाते हैं कुर्बानी की इबादत बंदे की अल्लाह ताला के साथ इश्क वह मोहब्बत का  जरिया है उन्होंने कहा कि कुर्बानी वाजिब होने का निषाब यही है जो सदका फितरा के वाजिब होने का निषाब है उन्होंने अपील करते हुए कहा कि प्रतिबंधित जिन जानवरों की कुर्बानी मना है ऐसे जानवरों की कुर्बानी ना करें। ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष सलमान सईद,
शहर क़ाज़ी मुफ़्ती तनमीक़, सेक्रेटरी शाहनवाज़ कुरैशी पूर्व सभासद,हाफ़िज़ मोहम्मद मुर्तज़ा,हाफ़िज़ इंतसार,हाफ़िज़ अब्दुल अज़ीज़,हाफ़िज़ शाहनवाज़,हाफ़िज़ शहजा़द,हाफ़िज़ इरफ़ान,असग़र कुरेशी, मोहम्मद कफ़ील सभी लोग मौजूद रहे।

डीआईजी सहारनपुर द्वारा कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा।


मुजफ्फरनगर।कांवड़ यात्रा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पडे इसके दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर, परिक्षेत्र सहारनपुर अजय साहनी द्वारा पुलिस अधिकारीगण के साथ थानाक्षेत्र नई मण्डी, सिविल लाइन व कोतवाली नगर में स्थित कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर कांवड़ यात्रा हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया डीआईजी द्वारा कावंड़ यात्रियों के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था, सड़क, शिविरों के संचालन, यातायात/रुट डायवर्जन , शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प के लिए चिन्हित स्थान आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा सम्बन्धित को कांवड़ मार्ग पर नियमित गश्त करने, मुख्य स्थानों/मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने, पुलिस मित्रों से आपसी समन्वय स्थापित करने,श्रद्धालुओं की मदद के लिए PRV पुलिस बल का रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने, सड़क मरम्मत के लिए सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करने, नियमित रुप से थानाक्षेत्रों में पीस कमेटी मीटिंग आयोजित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। 
कांवड़ मार्ग निरीक्षण उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर  द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक  आयुष विक्रम सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र नागर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।  

सम्राट शाखा द्वारा मैंगो व पूल पार्टी का आयोजन।

मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद सम्राट शाखा द्वारा वर्ष का चिर-प्रतिक्षित कार्यक्रम मैंगो व पूल पार्टी  का आयोजन जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल, जानसठ रोड़ पर  आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम में प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ आर. के. सिंह का सानिध्य प्राप्त हुआ। 
कार्यक्रम में नीले अम्बर जैसे स्वच्छ तरणताल में अठखेलियों के संग स्नान, गेम्स में कबड्डी, रस्साकशी व अन्य गेम्स, अन्ताक्षरी, गीत संगीत  कई वैरायटी के लजीज आम मेवा युक्त दूध की बोतल, शानदार गर्मागर्म नाश्ता व बच्चों के लिए  गेम्स का प्रबन्ध कार्यक्रम चैयरमेन परम कीर्ति शरण अग्रवाल, रोहिताश कर्णवाल व कुलदीप भारद्वाज जी द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम में शाखा परिवार के 43 परिवारों से लगभग 125 व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दी।

घटना का मात्र कुछ मिंटो में ही खुलासा कर शातिर अपराधी को किया बेनकाब।


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के कुशल मार्ग निर्देशन में आबकारी चौकी प्रभारी देवपाल सिंह अपनी बेहतरीन पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं तथा वहीं कई मामलों में उन्होंने बड़ी तत्परता और तल्लीनता के साथ घटना का मात्र कुछ समय में ही खुलासा कर अपराधी को बेनकाब करने का काम किया है तो वही आज भी आबकारी चौकी प्रभारी देव पाल सिंह व उनकी टीम ने मात्र 1 घंटे में ही घटना का खुलासा कर शानदार पुलिसिंग का नमूना फिर से पेश कर एक शातिर किस्म के अभियुक्त को मय चोरी गये मोबाईल फोन सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। विदित हो कि दिनांक-24.06.23 को वादी सचिन कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी नंगला उम्मेद थाना हाथरस जनपद हाथरस के द्वारा रुडकी रोड़ स्थित अग्रवाल साईकिल स्टोर आनंद मार्केट से वादी की गाड़ी से अज्ञात चोर के द्वारा वादी का मोबाईल फोन टैक्नो केई-5 कम्पनी रंग नीला काला चोरी करले जाने के सम्बंध में वादी की लिखित शिकायत के आधार पर थाना को0नगर,मु0नगर पर मु0अ0सं0-352/23 धारा-379 भादवि0 पंजीकृत किया गया। घटना के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में आबकारी चौकी प्रभारी देवपाल सिंह कि उनकी टीम ने मात्र 01 घण्टे के अंदर घटना का सफल अनावरण करते हुए मौ0 आर्यपुरी में चौराहे पर पुलिया के पास से अभि0- बिट्टू उर्फ राधेश्याम पुत्र स्व0 कोमल निवासी म0न0-109 गली नं0-07 मौ0 आर्यपुरी, थाना को0नगर मु0नगर को गिरफ्तार किया गया व जिसके कब्जे से चोरी गया एक अदद मोबाईल फोन टैक्नो केई-5 कम्पनी रंग नीला काला बरामद किया हैं। पकड़े गए अभियुक्त का नाम बिट्टू उर्फ राधेश्याम पुत्र स्व0 कोमल निवासी म0न0-109 गली नं0-07 मौ0 आर्यपुरी, थाना को0नगर मु0नगर हैं। पकड़े गए शातिर अभियुक्त के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

CBI की सिफारिश के बाद IPS मंजिल सैनी पर बैठी विभागीय जांच।

CBI की सिफारिश के बाद IPS मंजिल सैनी पर बैठी विभागीय जांच।
उत्तर प्रदेश कैडर की IPS*l और NSG की DIG मंजिल सैनी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
वर्ष 2017 में श्रवण साहू हत्याकांड में लखनऊ की तत्कालीन SSP रहीं मंजिल सैनी के खिलाफ ADG इंटेलिजेंस भगवान स्वरूप और SP इंटेलिजेंस संजीव त्यागी करेंगे जांच, सैनी को बयान दर्ज कराने के लिए लखनऊ भी बुलाया गया है।
वही अब CBI का कहना है कि श्रवण साहू की तमाम शिकायतों के * बाद भी मंजिल सैनी ने साहू को न तो *पर्याप्त सुरक्षा* दी थी और न ही उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई की।
साहू ने SSP सैनी से मुलाकात करने की कोशिश की तो SSP ने मुलाकात भी नहीं की।

Sunday, June 25, 2023

तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर शाह आलम भाकियू अंबावता।

मुजफ्फरनगर।
भारतीय किसान यूनियन अंबावता की एक मीटिंग मिमलाना रोड़ पर चौधरी जावेद के आवास पर
जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में संपन्न हुई। मीटिंग में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए *जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने कहा की तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है
जिस तरह भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए वह नहीं हो पा रही है ।।
उन्होंने कहा की बिजली विभाग से आज किसान व मजदूर ज्यादा परेशान हैं बिजली के बिल कई गुना बढ़ कर आ रहे हैं व बिजली कटौती को बंद करें बिजली विभाग।जनपद के काफी क्षेत्र से शिकायत आ रही हैं संगठन बहुत जल्द रणनीति बनाकर इस पर कार्य करेगा
मीटिंग के बाद सभी की सहमति से काफी समय से कार्य कर्ता के रूप में कार्य करने वाले चौधरी जावेद को यूवा जिला उपाध्यक्ष की कमान सौंपी।
इस मौके पर दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Saturday, June 24, 2023

4 बाल सुधार गृह कर्मचारी बर्खास्त।

सहारनपुर। हरैटी स्थित बाल सुधार गृह (बालिका) आवासीय में कुछ दिन पहले निरीक्षण करने आईं एसडीएम कीर्ति सिंह को लड़कियों ने बताया था कि 'मैनेजर वी.पी सिंह छेड़छाड़ करता है। वो बहुत गंदा इंसान है। हमारी इज़्ज़त से खेलता है..
जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र  ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 4 कर्मचारी को बर्खास्त किया।
बीती 20 जून 2023 को संबंधित मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।
आरोपी मैनेजर वी.पी सिंह के अंदर जाने पर रोक लगाई गयी, करीब 4 कर्मचारियों पर एफ.आई.आर दर्ज़ की गई। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने यह भी बताया कि अभी तक जो रिपोर्ट के बाद जांच कराई गई है उसमें मारपीट की बात सामने आई है यह मामला संज्ञान में आते तुरंत कमेटी की आख्या के आधार पर जांच व कार्रवाई के आदेश दिए गए थे।
जांच के आधार पर रसोईया व अधीक्षिका को संबंधित मामले में लेटर भी लिखा गया है। इस पूरे प्रकरण में बी पी सिंह मैनेजर जिनकी भूमिका संदिग्ध पाई गई थी उनका बाल सुधार गृह में पहले ही प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इस मामले की विवेचना के लिए एक टीम महिला अधिकारियों की गठित की जा रही है जो पूर्ण रूप से जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। अभी तक यौन शोषण के विषय में किसी भी बात की पुष्टि नहीं हुई है बाल सुधार गृह में मौजूद कुछ किशोरियों का आपसी विवाद भी संज्ञान में आया है। जांच के बाद पूरे मामले का स्पष्टीकरण होते ही अन्य दोषी लोगों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।।

35 ग्राम सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी।


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भगिया द्वारा जन शिकायत मुज़फ्फरनगर, मोबाईल ऐप पर *दिनांक 01-06-2023 से 23-06-2023* तक संबधित ग्राम सचिव अधिकारियो की उपस्थितियो का अवलोकन किया गया जिसमे सचिवो द्वारा लगातार उपस्थिति दर्ज नही करायी जा रही है जिसके संबंध में 35 ग्राम सचिवो को नोटिस जारी कर इसके संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने को कहा गया, संतोषजनक उत्तर न पाए जाने पर इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जन शिकायत मोबाइल ऐप पर ग्राम सचिवो की जियो बेस्ड (लोकेशन आधारित) उपस्थिति दर्ज कराने का प्राविधान किया गया है, जिससे सचिव द्वारा अपने रोस्टर के अनुसार अपने पंचायत सचिवालय में बैठकर दैनिक कार्यों को सम्पन्न कराया जा सके तथा उपस्थिति से इनके लोकेशन की पुष्टि भी हो। *जन शिकायत मोबाइल ऐप ग्रामीणों की दैनिक शिकायत को निस्तारण कराने एवं ग्राम सचिव अधिकारियों की रोस्टर के अनुसार उपस्थित होने में सार्थक सिद्द हो रहा है, इस ऐप के उपयोग को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है।

गर्मी तथा मानसून जनित बीमारियों के प्रति जागरूकता प्रोग्राम का आयोजन।


मुजफ्फरनगर। एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स के में वाणिजय विभाग, एक्टीविटी क्लब एवं ’’आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ’’ (IQAC) द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी थीम ’’गर्मी तथा मानसून जनित बीमारियों के प्रति जागरूकता’’ रही। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, डा0 रवि अग्रवाल (विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय), श्रीमति एकता मित्तल (विभागाध्यक्ष मानविकी संकाय), डा0 नवनीत वर्मा (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर) द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विद्याार्थियों ने गर्मी तथा मानसून जनित बीमारियों के प्रति जागरूकता बढाने के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किये तथा प्रतियोगिता में अभिषेक, अर्पित कौशिक, लभन पुण्डीर, शगुन चौधरी, अक्षर पुण्डीर, ईशा, अलफिया, स्नेहा एवं अपूर्वा आदि छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लभन पुण्डीर, द्वितीय स्थान शगुन चौधरी एवं तृतीय स्थान अलफीया व सांत्वना पुरूस्कार ईशा व अक्षारा पुण्डीर को मिला। 
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में एकता मित्तल एवं मानसी अरोरा व प्रतियोगिता का संचालन डा0 अतुल वर्मा ने किया। 
प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को बदलते हुए मौसम के साथ उससे जनित होने वाली बीमारियों के प्रति स्वयं तथा अपने परिवार और आसपास के लोगो जागरूक करना चाहिए जिससे हम अनेक प्रकार की बीमारियों से अपने आप को बचा सकते हैं। अन्त में प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों का धन्यवाद दिया ओर कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम  समय-समय पर करते रहने चाहिए जिससे विद्यार्थियों की जागरूकता अपने व समाज के प्रति बढाई जा सकें। 
इस अवसर पर वाणिज्य संकाय से डा0 माधुरी अरोरा, डा0 जगमोहन जोदान, डा0 सुरेश चन्द शुक्ला, डा0 नदीम, डा0 मानसी अरोरा, डा0 अजय महेश्वरी, डा0 अतुल वर्मा, प्रशान्त शर्मा, प्राची चौधरी, अमन वर्मा, आशा आदि रहें।                                     

युवती से अभद्रता करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत मे लेते हुए किया मुकदमा दर्ज।


जानसठ।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें युवक द्वारा रास्ते में युवती के साथ अभद्र व्यावहार किया जा रहा था। उक्त वीडियो थाना क्षेत्र जानसठ का था। थाना जानसठ पुलिस द्वारा जांच की गयी तो ज्ञात हुआ की युवक व युवती एक ही समुदाय के है तथा पूर्व में दोनों कॉलेज में सहपाठी (CLASSMATE) रह चुके है।
पुलिस कार्यवाही- सोशल मीडिया पर प्राप्त वीडियो का थाना जानसठ पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया तथा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभद्रता करने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है। वर्तमान मे कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


Friday, June 23, 2023

प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन में प्रदेशभर से जुटे सैकड़ो पत्रकार।

मेरठ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट द्वारा प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित किया गया। उपज प्रांतीय पत्रकार सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अवनीश त्यागी, चीफ फायर ऑफिसर संतोष कुमार राय, उपज प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह, प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण, ज़िलाध्यक्ष अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से 250 से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।
उपज प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने पत्रकार सम्मेलन में राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर को मुख्यमंत्री के नाम पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु मांग पत्र सौंपा। उपज ने मांग करी की, पत्रकार पेंशन योजना राज्य में तत्काल लागू की जाए। पत्रकारों को सस्ती दर पर राजधानी तथा जनपद मुख्यालय में भवन तथा भूखंड उपलब्ध किए जाएं। आयुष्मान योजना के तहत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के कार्ड बनवाने की व्यवस्था की जाए और इसमें तेजी लाई जाए। पत्रकारों पर झूठे मुकदमों को तुरंत रद्द किया जाए। मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली रियायत को स्थगित किया गया था, उसे सुचारू किया जाए। पत्रकार सुरक्षा कानून उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए।
उपज प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने कहा की उपज पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने देगी। हम मीडिया और पत्रकारों की आजादी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम चौथा स्तंभ हैं लोकतंत्र बचाने की हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन पत्रकारों और उनके परिवारों की भी चिंता की जानी चाहिए।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने पत्रकारों को सच्ची एवं निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया।
अखबारों में नकारात्मक खबरों के साथ-साथ अच्छी खबरों को भी बराबर ही जगह मिलनी चाहिए। समाज में हो रहे अच्छे कार्य भी मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना चाहिए। उन्होंने कहा की उपज द्वारा जो मांगे उठाई हैं,उन पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा और यह मामला मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारिता कठिन कार्य है। आज के आधुनिक युग में समाचार पत्रों की विश्वसनीयता में कोई अंतर नहीं आया है। इंटरनेट मीडिया के जमाने में लोग अखबारों की खबरें पढ़े बिना नहीं मानते। सोशल मीडिया के जमाने में कंटेंट का ध्यान रखना चाहिए और अगर खबर अच्छी हो तो वह इंटरनेट के जरिए विदेशों तक पहुंचती है।
अवनीश त्यागी ने सभी पत्रकारों को एकजुट होकर निष्पक्ष पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया। सच्चाई को उजागर करने में पत्रकारों की अहम भूमिका बताई। प्रदेश महामंत्री राधे श्याम लाल कर्ण ने उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में इकाई गठित करने की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों की समस्याओं का निदान दिलाने में उपज के कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एमआईटी के निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया।
इस दौरान मेरठ उपज के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, जिला महामंत्री ललित ठाकुर, महानगर अध्यक्ष पवन शर्मा, संगठन महामंत्री राजू शर्मा, जिला प्रवक्ता अरुण सागर, जिला उपाध्यक्ष शाहवेज़ खान, संयुक्त महामंत्री नितिन सिंघल जिला कोषाध्यक्ष विश्वास राणा आदि सभी पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। मंच का संचालन तन्वी ने किया।

मुजफ्फरनगर के जिला आबकारी अधिकारी होंगे राकेश बहादुर सिंह।

मुजफ्फरनगर। नए जिला आबकारी अधिकारी की नियुक्ति हो गई है अब हमारे जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह होंगे राकेश बहादुर सिंह गौतम बुध नगर में अपनी सेवाएं दे रहे थे वैसे तो आबकारी विभाग बहुत ही संवेदनशील विभाग है। आबकारी विभाग गैरकानूनी तरीके से बनाई जा रही नकली शराब की भट्टी यों को पकड़कर तोड़ने का कार्य करता है जिला आबकारी अधिकारी के सानिध्य में विभाग शराब विक्रेताओं पर कड़ी निगरानी रखता है जिससे नकली शराब की बिक्री व शराब की ओवर रेटिंग ने हो सके। आशा करते है नए जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने में कामयाब होंगे ।

Thursday, June 22, 2023

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को दिए ये अनमोल तोहफ़े।


अमेरिका।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन, डीसी में व्हाइट हाउस में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के साथ विशेष उपहारों का आदान-प्रदान किया. पीएम मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में दिए गए बॉक्स में दस दान राशि हैं- गौदान (गाय का दान) के लिए गाय के स्थान पर पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा एक नाजुक हस्तनिर्मित चांदी का नारियल दिया गया है.भूदान (भूमि का दान) के लिए भूमि के स्थान पर मैसूर, कर्नाटक से प्राप्त चंदन का एक सुगंधित टुकड़ा दिया गया है। तिलदान (तिल के बीज का दान) के लिए तमिलनाडु से लाए गए तिल या सफेद तिल के बीज चढ़ाए गए हैं. राजस्थान में हस्तनिर्मित, यह 24K शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का हिरण्यदान (सोने का दान) के रूप में पेश किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक विशेष चंदन का डिब्बा भेंट किया, जिसे जयपुर के एक मास्टर शिल्पकार द्वारा हस्तनिर्मित किया गया है. इसपर मैसूर से प्राप्त चंदन में जटिल रूप से नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न हैंबॉक्स में भगवान गणेश की मूर्ति है। मूर्ति को कोलकाता के पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के एक परिवार द्वारा हस्तनिर्मित किया गया है. बॉक्स में एक दीया (तेल का दीपक) भी है. इस चांदी के दीये को भी कोलकाता में पांचवीं पीढ़ी के चांदी कारीगरों के परिवार के कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन को प्रयोगशाला में विकसित 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड उपहार में दिया।

पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में राजकीय स्वागत हुआ।

व्हाइट हाउस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (#PrimeMinister Narendra Modi) तीन दिन की अमेरिकी यात्रा पर गए हुए हैं. यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को पीएम मोदी का व्हाइट हाउस में राजकीय स्वागत हुआ है. इससे पहले यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden Tweet ) ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) आपका व्हाइट हाउस में स्वागत है. इस तस्वीर में जो बाइडेन, उनकी पत्नी जिल बाइडेन और पीएम नरेंद्र मोदी हैं. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन के ट्वीट को रिट्वीट किया व्हाइट हाउस पहुंचने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने रिट्वीट करते हुए कहा कि मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के साथ आज की बातचीत का इंतजार कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि हमारी आज की चर्चा से भारत और यूएस के संबंध में और मजबूती आएगी. व्हाइट हाउस में थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसमें भारत और अमेरिका के संबंधों को लेकर कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी. इससे पहले व्हाइट हाउस पहुंचने पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जो बाइडेन के बोलने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले सबको नमस्कार किया. उन्होंने कहा कि जो बाइडेन के स्वागत के लिए शुक्रिया... इससे पहले बाइडेन ने कहा था कि अमेरिका का सबसे भरोसेमंद पार्टनर भारत है।

सिटी मजिस्ट्रेट ने की कावड़ शिविर संचालकों के साथ बैठकl

मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार भवन में सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने जिले के कांवड़ शिविर संचालकों की बैठक में विषय निर्देशित किया मुख्य बिंदुओं में शिविर संचालकों को बिजली का अस्थाई कनेक्शन लेना होगा,सभी कांवड़ शिविर पॉलिथीन व प्लास्टिक मुक्त होंगे यह निर्देशित किया गया,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को कांवड़ शिविर संचालकों की समस्या से अवगत कराया गया,
प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान कुछ असामाजिक तत्व जो कावड़ियों की वेशभूषा में होते हैं वह कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर चले कावडियो की कावड़,गंगा जल व अन्य सामान को चुराकर माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं ऐसे असामाजिक तत्वों की ओर प्रशासन को खास ध्यान देना होगा,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि कुछ जगह पर बिजली के ट्रांसफार्मर खुले हुए रखे हैं जिससे कावड़ यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना न हो इसलिए ट्रांसफार्मर को बैरिकेडिंग द्वारा कवर्ड करा दिया जाए   
बैठक में मुख्य रूप से कृष्ण गोपाल मित्तल,राकेश त्यागी,आनंद प्रकाश गोयल,होती लाल शर्मा,संजय मिश्रा,सतपाल मान,शलभ गुप्ता,संजीव गोयल,तरुण मित्तल,शरद,अजय सिंघल,जनार्दन स्वरूप,विजेंद्र गोयल,सहित अनेकों व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

जिला बार संघ के द्वारा डी.एम एवं एस.एस.पी मुजफ्फरनगर को प्रतीक चिन्ह व बुके देकर किया गया सम्मानित।

मुजफ्फरनगर। जिला बार संघ के सदस्यों द्वारा जिला बार सभागार में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम के दौरान जिला बार संघ अध्यक्ष, जिला बार संघ महासचवि एवं अन्य सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन को प्रतीक चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। जिला बार संघ अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद में बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है। जिससे जनपदवासियों में विश्वास तथा सुरक्षा की भावना जागृत हुई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को धन्यवाद कहते हुए आभार प्रकट किया गया। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता बेहद सहनशील, उदार और संयमी हैं। पुलिस और प्रशासन को उनका हमेशा सहयोग मिलता रहा है तथा आगे भी इसी प्रकार से सहयोग की अपेक्षा है। इस दौरान जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के पदाधिकारीगण एवं सदस्य तथा अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति जागरुकता अभियान।

मुज़फ्फरनगर।
महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन,  सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य* से जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले गांवों/कस्बो, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों के आस-पास  मिशन शक्ति फेज-4 अभियान के अन्तर्गत महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया जा रहा है।
अभियान के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा *महिलाओं/बालिकाओं के लिए समर्पित विभिन्न सेवाओं/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090 आदि) के सम्बन्ध* में विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया जा रहा है तथा सुरक्षा सम्बन्धी सुझावो का आदान प्रदान किया जा रहा है। *बिना वजह खडे एवं घूम रहे व्यक्तियों/मनचलों/शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी जा रही है।


भारत में अपशिष्ट जल प्रबन्धन टीएसएस प्रौद्योगिकी के पायलट प्रोजेक्ट के विषय पर एक इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया।

मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के सभागार में ’’भारत में अपशिष्ट जल प्रबन्धन टीएसएस प्रौद्योगिकी के पायलट प्रोजेक्ट के विषय पर एक इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उददेश्य श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज में चल रहे अपशिष्ट जल संयत्र को मुजफ्फरनगर पालिका बोर्ड को सौपना रहा। सेमिनार की शुरूआत श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ एवं जापान से आये हीरो यूकी मिहारा, यसूहीरो माल्सूमोटो, हीरोशी यामा नूची, केनीची तमूरा, कोइची ओग्यू, निदेशक, जेट्रो, टाकू  हीरोकी तारा, नई दिल्ली, सुमन मैती तथा स्टुअर्ट कोनरली, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0प0 सरकार, कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, अरविंद मल्लपा बंगारी, अध्यक्षा नगरपालिका परिषद, मुजफ्फरनगर मीनाक्षी स्वरूप, ट्रस्टी, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, गौरव स्वरूप, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की गई। 
इस अवसर पर हीरो यूकी मिहारा, प्रबंधकीय निदेशक  ताइसई कोग्यू कम्पनी लिमिटिड द्वारा बताया गया कि उन्होंने किस प्रकार से कम्पनी की शुरूआत की। उन्होंने भारत में अपने पहले प्रोजेक्ट जो वाराणसी में स्थापति है के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार से यह प्रोजेक्ट अपशिष्ट जल को शु़द्व जल में परिवर्तित करने में मूल्यवान सिद्व हुआ है। उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रोजेक्ट श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज, मुजफ्फरनगर में मिली सफलता के बाद देश के अलग- अलग स्थानो पर लगाये जाने का प्रस्ताव है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत की जरूरत के अनुसार भविष्य में इसको अपग्रेड किया जायेगा।
इस अवसर पर स्टुअर्ट कोनरली, प्रबंधन ई स्क्वायर ने कम्पनी और प्रोजेक्ट के बारे में डायग्राम के द्वारा विस्तार से बताया। उन्होने वाराणसी के प्रोजेक्ट के सफलता के बारे में भी विस्तार से बताया। कम्पनी इन प्रोजेक्ट की सफलता के द्वारा अपने बिजनेस का विस्तार करना चाहती है तथा भारत की महिलाओं को इस माध्यम से रोजगार प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। 
इस अवसर पर अकीरा मोरिटो, वरिष्ठ सलाहकार, जापान इनवोरमेंटर सेनिटेशन संेटर ने वर्चुअली प्रजेंटेंशन के माध्यम से बताया कि किस तरह अपशिष्ट जल को शुद्व जल में परिवर्तित किया जाता है। 
इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उ0 प्र0 सरकार ने कहा कि मुजफ्फरनगर के दूसरे महाविद्यालय को भी श्रीराम ग्रुप आफ कॉलेजेज की तर्ज पर इस तकनीकी को अपनाना चाहिये। इस संबंध में आगे बोलते हुये उन्होंने कहा कि पर्यावरण संबंधी समस्याएं को खत्म करने के लिये हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढना होगा। इस अवसर पर अरविंद मल्लप्पा बंगारी, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर ने इस प्रोजेक्ट की सराहना की और कहा कि जल प्रदूषण खतरनाक है और यह तकनीकी जल प्रदूषण को नियंत्रित करने में सहायक है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर की दो बडी नदियॉं हिंडन नदी और काली नदी का पानी काफी मात्रा में दूषित हो चुका है। जापान की इस तकनीकी के माध्यम से दोनो नदियो का जल शुद्व किया जा सकता है। 
इस अवसर पर मीनाक्षी स्वरूप, अध्यक्षा नगरपालिका, मुजफ्फरनगर ने बताया कि उनके विभाग द्वारा मुजफ्फरनगर के सार्वजनिक शौचालयों का निरीक्षण किया गया है। शीघ्र ही जापान की इस तकनीकी द्वारा सार्वजनिक शौचालयों के अपशिष्ट जल को शु़द्व करने का कार्य शुरू किया जायेगा। 
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने जापान से आये सभी प्रतिनिधि मंडलो का स्वागत किया और हीरो यूकी मिहारा, प्रबंधकीय निदेशक ताईसाई कोग्यू की प्रशंसा करते हुये कहा कि जिस तरह से इतनी बडी कम्पनी के निदेशक होकर जमीन स्तर से कार्य करते है वह प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि इस तकनीक के माध्यम 98 प्रतिशत तक जल को शुद्व किया जा सकता है जिसका उपयोग सिचाई में भी किया जा सकता है। 
इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ तथा जापान से आये हुये प्रतिनिधि मंडलों ने मिलकर इस तकनीक को नगरपालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप को सौपा। इसके पश्चात नगरपालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने इस तकनीक को देख-रेख के लिये श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ को सौप दिया। 
इस अवसर पर श्रीराम कालेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, निदेशक डा0 अशोक कुमार, रवि गौतम, डा0 विनीत कुमार शर्मा, डीन प्रबंधन सौरभ मित्तल, निशांत राठी, पूजा तोमर, अमित त्यागी, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डॉ0 गिरेन्द्र गौतम, निशांक जैन, नीरज केडिया, प्रबन्ध निदेषक, चक्रधर कैमिकल्स प्रा0 लि0, मुजफ्फरनगर, कुषपुरी, स्टेट कन्वीनर, लघु उद्योग प्रकोष्ठ, बी0जे0पी0, उ0प्र0, विपुल भटनागर, चेयरमेन, आई0आई0ए0, मुजफ्फरनगर चैप्टर, ज्ञानी गुरूवचन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

उपज की तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन।

मुज़फ्फरनगर :-----उत्तरप्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज ) संगठन जनपद मुज़फ्फरनगर में तेजी से विस्तार की ओर अग्रसर है।बुधवार को जनपद की जानसठ तहसील की कार्यकारिणी का गठन कर पदाधिकारियों को प्रदेश महामंत्री द्वारा निष्ठा व समर्पण की शपथ दिलाई गयी।कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरुष्कार से सम्मानित पत्रकार रोहिताश्व वर्मा का सम्मान किया गया।
           प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शुकतीर्थ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति उपज के प्रदेश महामन्त्री राधे श्याम लाल कर्ण का माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया।उपज के जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल,जिला महामन्त्री अमरदीप,पत्रकार रोहिताश्व वर्मा,हनुमतधाम के विज्ञानन्द सरस्वती महाराज,कथा व्यास अजय कृष्ण शास्त्री, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप निर्वाल को मोमेन्टो भेँट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष काजी अमजद अली ने किया
कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए स्वामी विज्ञानन्द सरस्वती महाराज ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता का गुण होना सबसे अच्छी बात है।जब राष्ट्र हित की बात हो तो केवल राष्ट्र पक्ष ही सर्वोपरि होना चाहिये।आज योग दिवस पर योग शिक्षा का प्रचार आवश्यक है।भारतीय संस्कृति उच्च सँस्कार प्रदान करती है।पत्रकारिता के माध्यम से राष्ट्र की एकता अखण्डता और मजबूत होगी।कथा आचार्य अजय कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य है।पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिये। प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने कहा कि संवाददाता शब्द में सम शब्द सकारात्मक होने का प्रतीक है। अगर सम शब्द हट जाएगा तो विषम हो जायेगा।जो उचित नही है।कोरोना काल मे जोखिम कार्य करते हुए कोरोना बीमारी से पीड़ित दिवंगत हुए प्रदेश के 103 पत्रकारों के मुआवजे की माँग संगठन द्वारा की गयी।जिसपर दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को दस लाख की सहायता राशि सरकार द्वारा प्रदान की गयी। पत्रकारों के हितों के लिये संगठन हर समय कार्य कर रहा है।पत्रकारों के शोषण के खिलाफ संगठन एकजुटता के साथ खड़ा है। शामली का मामला इसका उदाहरण है। जिलाध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने कहा कि उपज का परिवार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।जनपद के किसी भी पत्रकार के साथ अन्याय को बर्दाश्त नही किया जायेगा भले वह किसी भी संगठन व बैनर से जुड़ा हो।उपज पत्रकारों के हितों के लिये एकता के साथ खड़ा रहेगा। पत्रकार रोहिताश्व वर्मा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारिता के लिये उन्हें मिला सम्मान ग्रामीण पत्रकारिता का उत्साहवर्धन करेगा। पत्रकार आपसी मनमुटाव न कर अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित करें।कार्यक्रम का संचालन कर रहे उपज के जिला उपाध्यक्ष काजी अमजद अली ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता के लिये स्वतंत्रता व सुरक्षा आवश्यक है। उच्च विचारों से ही उच्च श्रेणी तक पहुंचा जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता को उपज के प्रयासों से बल मिलेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जानसठ तहसील अध्यक्ष साजिद चौधरी,गय्यूर मलिक, डॉ.एम ए तोमर,मेजर अरविन्द कुमार ने पत्रकार एकता पर बल दिया व संगठन को मजबूत बनाने के संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष विजय गोस्वामी जिला सचिव अमजद रज़ा,तहसील महामन्त्री ईमान अली एडवोकेट,विपिन पँवार, शहज़ाद साबरी, वेदपाल कपासिया,सरफ़राज़ सैफी, सुशील कुमार, आशीष शर्मा, नितिन कुमार, अजय खत्री, विपिन कुमार सिंह,विनोद वत्स, सुमित प्रजापति, संदीप कटारिया, सालिम,फरदीन,सलीम राव,जावेद,नासिर चौधरी, साजिद,नलिन वर्मा,राजू धीमान,सुशील कुमार,सोनु वर्मा,हुसैन मिया,अरविंद चौधरी,गोरेश सैनी, खतौली तहसील अध्यक्ष सचिन गुप्ता,रिन्कू गुप्ता,रविन्द्र चौधरी, जावेद व मजीद मौजूद रहे।

Wednesday, June 21, 2023

मंत्री कपिल देव ने नगर वासियों संग योग कर कहा कि प्रकृति और मनुष्य के बीच का सांजस्य है।


मुजफ्फरनगर। 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जगह-जगह आयोजित योग कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर मंत्री कपिल देव क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा दैनिक जीवन में इसकी आवश्यकता पर प्रकाश डाला।नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सर्वप्रथम गुडमंडी रजवाहा रोड स्थित श्री कालूराम जी के आश्रम में जाकर क्षेत्रवासियों सहित योग किया। उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन परम्‍परा का एक अमूल्‍य उपहार है, यह मस्तिष्‍क और शरीर की एकता का प्रतीक है तथा प्रकृति और मनुष्‍य के बीच का सामंजस्य है।
इसके बाद उन्होंने नगर पालिका परिषद के प्रांगण में पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, नगरपालिका के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण एवं सभासदों के साथ योगाचार्य रविदत्त धीमान के निर्देशन में योग किया। आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग द्वारा भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ मंत्री कपिल देव, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, अन्य अधिकारीगण, स्कूल के शिक्षक गण, विद्यार्थियों तथा क्षेत्र की जनता ने योग कर इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
भारतीय जनता पार्टी के निर्देशानुसार जैन अतिथि भवन बूथ शक्ति केंद्र पर भी मंत्री कपिल देव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के संग योग कर उनका उत्साहवर्धन किया। इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी मुज़फ़्फ़रनगर व ग्रेन चेंबर पब्लिक स्कूल के आयोजित कार्यक्रम में जाकर प्रशिक्षकों के साथ योग अभ्यास, प्राणायाम कर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि योगासन न केवल हमें स्थिरता प्रदान करते हैं, बल्कि हमें शारीरिक सुदृढ़ता भी प्रदान करते हैं।
मेरठ रोड स्थित मूलचंद रिजोर्ट पर प्रबुद्ध जनमंच व श्रीमती ममता अग्रवाल (मूलचंद) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में योगाचार्य नम्रता जी व कामेश्वर त्यागी जी के निर्देशन में योग प्रेमियों के संग योगाभ्यास कर बोले कपिल देव कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत की ऋषि परंपरा के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को विश्व मानवता के कल्याण के लिए दिए गए इस उपहार को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए देशवासियों की ओर से धन्यवाद दिया।

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन तथा थानों पर किया गया योगाभ्यास।


मुजफ्फरनगर। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में योगाचार्य देव कुमार, यूपी पुलिस योगा टीम कोच हेड कांस्टेबल महेश त्यागी एवं आर्ट ऑफ लिविंग के योग गुरु द्वारा पुलिस कर्मियों को योग कराया गया। योग के दौरान योगाचार्य द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को योग से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते बताया गया कि योग  बेहतर जीवन जीने में हमारी काफी सहायता करता है। योग वह क्रिया है, जिसके अन्तर्गत शरीर के विभिन्न भागों को एक साथ लाकर शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को सन्तुलित करने का कार्य किया जाता है। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है, योग ना केवल मानसिक एवं शारीरिक लाभ भी प्रदान करता है, योग से रक्त संचार भी बढ़ता है। इसके साथ ही सभी को दैनिक जीवन में योग को सम्मलित करने हेतु बताया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक मु0 नदीम सहित पुलिस लाइन में नियुक्त समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानो पर पुलिसकर्मियों द्वारा योगाभ्यास किया गया।

Tuesday, June 20, 2023

भारत में अपशिष्ट जल प्रबन्धन टीएसएस प्रौद्योगिकी के पायलट प्रोजेक्ट के विशेष संदर्भ में मीडिया बंधुओं के साथ चाय पर हुई चर्चा।

मुज़फ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के सभागार में "भारत में अपशिष्ट जल प्रबन्धन टीएसएस प्रौद्योगिकी के पायलट प्रोजेक्ट के विषय पर एक इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और जापान की अन्य मान्यता कंपनियों के उच्च स्तर के अधिकारी और प्रतिनिधि संगोष्ठी में भाग लेने एव श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज में चल रहे अपशिष्ट जल संयंत्र को मुजफ्फरनगर पालिका बोर्ड को सौंपने के लिये शामिल होंगे। कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करने के लिये देश के विभिन्न मीडिया संस्थाओं के प्रतिनिधियों, प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार बन्धुओं के साथ श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा० एस०सी० कुलश्रेष्ठ एवं जापान से आये हीरो यूकी निहारा, यसूहीरो माल्सुमोटो हीरोशी यामा सूची, केनीची तनूरा तथा स्टुअर्ट कोनरली से विस्तार से चर्चा की। इस संबंध में श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा० एससी कुलश्रेष्ठ ने जानकारी देते हुये बताया कि तीन वर्ष पूर्व जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) ने श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के परिसर में संस्थान के अपशिष्ट जल को पुनः शोधन एवं सिंचाई योग्य बनाने के लिये अपशिष्ट जलशोधन संयंत्र स्थापित किया था। जिसके लिये जापान सरकार की तरफ से साढ़े तीन करोड रूपये का ऋण दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज, मुजफ्फरनगर नगर पालिका एवं जापान सरकार के बीच एक अनुबंध के आधार पर शुरू हुआ था जोकि अब पूरा हो चुका है जिसको अब जापान सरकार मुजफ्फरनगर नगर पालिका को सौंपना चाहती हैं।। इस अवसर पर हिन्दुस्तान की न्यूज एजेंसियों के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा० अशोक कुमार तथा श्रीराम कॉलेज के मीडिया प्रभारी रवि गौतम तथा प्रवक्तागण श्रुति मित्तल, कनुप्रिया, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहें।

जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को लेकर किया योग अभ्यास।


रोज करो योग रहो निरोग: मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संरक्षक भारत स्काउट गाइड गजेंद्र कुमार  एवं जिला मुख्य आयुक्त डा. कंचन प्रभा शुक्ला के निर्देशन में साप्ताहिक 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस" हर घर आंगन" योग कार्यक्रम के तहत आज  योग का अभ्यास किया गया व विभिन्न विद्यालयों के द्वारा 15 जून से  लगातार विभिन्न गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही है, जिसमें प्रथम दिवस योग का प्रचार प्रसार, द्वितीय दिवस पोस्टर बनाना, तृतीय दिवस प्रभात फेरी, चतुर्थ दिवस निबंध प्रतियोगिता, पंचम दिवस योग का पूर्वाभ्यास किया गया। जिला सचिव  सुखदेव मित्तल ने बच्चों को योग के लिए प्रेरित किया । सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी  मनीष चौधरी  ने स्काउटस, गाइडस को योग के बारे में विशेष जानकारी देते हुए समाज व देश के लिए उनके कर्तव्य  के प्रति जागरूक किया। रोज योग करने से शरीर निरोगी रहता है।  अपने व अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए एवं उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समाजसेवी टीम के सदस्य केपी चौधरी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में विशेष सहयोग जिला स्काउट गाइड कमिश्नर, जिला संगठन कमिश्नर भारत भूषण अरोरा एवं प्रभा दहिया, जिला ट्रेनिंग काउंसलर  अनुज कुमार, अमित कुमार, ज्योति, स्काउट मास्टर अनिल कौशिक, गाइड कैप्टन किरण देवी का  रहा । इस  कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया, जिसमें जानसठ गोमती कन्या इंटर कॉलेज, एसडी इंटर कॉलेज, दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज, वेदिक पुत्री पाठशाला, जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी, जनता इंटर कॉलेज पचेंडा, भागवंती विद्या मंदिर, नई मंडी, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर  आदि विद्यालय बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

विश्वकर्मा,धीमान समाज का ऋणी रहूंगा: गौरव स्वरूप

मुजफ्फरनगर। विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला समिति इंदिरा कॉलोनी के तत्वाधान में वार्ड 21 से नवनिर्वाचित सभासद रजत धीमान एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप का अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह ने की। मंच पर समिति के संरक्षक कालूराम धीमान चेयरमैन पति गौरव स्वरूप, एडवोकेट शलभ गुप्ता एवं वार्ड 21 से सभासद रजत धीमान मौजूद रहे। संचालन नरेश विश्वकर्मा ने किया।
कार्यक्रम में चेयरमैन पति गौरव स्वरूप ने अपने संबोधन में कहा की विश्वकर्मा धीमान समाज ने हमेशा हमारा साथ और सम्मान दिया है, मैं इस समाज का ऋणी रहूंगा। नगरपालिका स्तर पर जो भी समस्याएं होंगी उन सभी को पूरी कराने में मैं भरसक प्रयास करूंगा, मेरे दरवाजे हर समय सभी के लिए खुले हैं, मैं किसी को भी निराश नहीं होने दूंगा नगर पालिका पूरे नगर के विकास के लिए हमेशा तत्पर है नगर पालिका क्षेत्र में जितनी भी नगरपालिका की जमीन पड़ी हुई है उन पर शिक्षण संस्थाएं आदि जनहित की कार्यों को किया जाएगा।  नवनिर्वाचित सभासद रजत धीमान ने कहा कि मैं सर्व समाज के द्वारा चुनकर भेजा गया हूं। मुझे सभी समाजों का सहयोग मिला और मुझे मेरे समाज ने भी भरपूर समर्थन दिया। मैं भविष्य में हर व्यक्ति का कार्य प्राथमिकता के तौर पर करूंगा किसी को भविष्य में शिकायत का मौका नहीं दूंगा तथा सदैव आप लोगों के बीच रहूंगा। आप लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उस पर पूर्णतया खरा उतरूंगा। आपकी भावनाओं का हमेशा सम्मान करूंगा। अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह ने पधारे सभी गणमान्य का धन्यवाद किया और उन्होंने चुनाव में सहयोग करने के लिए सर्व समाज को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा मुझे सर्व समाज का का सम्मान मिला मैं हमेशा सर्व समाज के साथ खड़ा रहूंगा। समिति की ओर से अभिनंदन के इस अवसर पर चेयरमैन पति गौरव स्वरूप एवं सभासद रजत धीमान को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र वेट कर उनका अभिनंदन किया गया। अभिनंदन करने वालों में सरदार बलविंदर सिंह कालूराम धीमान, मंत्री नरेंद्र श्रृंगी,  नरेश विश्वकर्मा,  सतीश धीमान, शिव कुमार धीमान, जनार्दन विश्वकर्मा आनंद धीमान आदि मुख्य रहे। नरेश विश्वकर्मा ने नगर के सिविल अस्पताल के बाहर बने कूड़ा घर को हटाकर अन्यत्र ले जाने का प्रस्ताव गौरव स्वरूप जी को दिया। इस अवसर पर अनिल धीमान, राजेश धीमान, एडवोकेट अश्वनी धीमान, सत्यव्रत धीमान, जयप्रकाश धीमान, ओमप्रकाश धीमान, अरुण धीमान , सत्यप्रकाश धीमान, मा0 महेंद्र दत्त, रमेश चंद धीमान, नरेश धीमान, नरेंद्र धीमान, दयानंद धीमान, प्रवीण बिट्टू, पूर्व सभासद सोमदत्त, महिपाल जांगिड़, गिरजेश,  सुनील धीमान, अनुज विश्वकर्मा, नरेंद्र धीमान, सतीश धीमान, विनोद जांगिड़, डॉ अमन सिंह, बृजेश धीमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम के माध्यम से अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने हेतु की गई अपील।

योग सप्ताह (15 से 21 जून 2023 तक ) अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे योग जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। योग जागरुकता रैली ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, गौशाला रोड, मुजफ्फर नगर से प्रारंभ होकर, ईदगाह रोड, हनुमान चौक, भगत सिंह रोड, शिव चौक, झांसी चौक से होते हुए ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल परिसर मे सम्पन्न हुई। जनपद मुजफ्फर नगर मे जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन मे मैत्री रस्तोगी जिला प्रोबेशन अधिकारी एवम डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा  *अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस* एवम योग सप्ताह के उपलक्ष्य मे  निरंतर कार्यशाला/  योग जागरुकता रैली/योग शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।  हर घर आंगन योग  की थीम के साथ   योग, योग दिवस, योग सप्ताह के विषय में  जानकारी  दी जा रही है।  जिलाधिकारी महोदय अरविन्द मल्लप्पा बंगारी , मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री संदीप भागिया के निर्देशन मे जनपद मुजफ्फर नगर मे  बालक /बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवम सम्मान व स्वावलंबन हेतु मैत्री रस्तोगी जिला प्रोबेशन अधिकारी एवम डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा निरंतर विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस वर्ष 09 वा योग दिवस मनाया जा रहा है। योग दिवस मनाने की शुरुआत 21 जून 2015 को हुई थी। *योग जागरुकता रैली* को सफल बनाने  एवम प्रतिभाग करने मे ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल,  मुजफ्फर नगर के प्रबंधक, योगाचार्य सुरेंद्रपाल सिंह, योगाचार्य अंकुर मान, एवम अध्यापकों, छात्र/छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Monday, June 19, 2023

बस/ट्रेनों से यात्रियों का सामान चोरी/लूटने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश।

मुजफ्फरनगर।शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर आयुष विक्रम सिंह व थाना प्रभारी कोतवाली नगर महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सवारी यात्रियों का सामान चोरी/लूटने वाले वाले अन्तर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 07 अभियुक्तगण को संगीन घटना कारित करने से पूर्व (योजना बनाते हुए) चरथावल बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 नाजायाज चाकू तथा 01 इनोवा कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
शातिर तरीके से करते थे अपराध:_ पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमारा एक संगठित गिरोह है। हम लोग बिजनौर-मुरादाबाद की तरफ आने जाने वाली बसों में अलग-अलग स्थानों का टिकट लेकर बैठ जाते थे। जिस यात्री का सामान चुराते थे हमारा एक साथी उस यात्री के सामने खड़े होकर यात्री का ध्यान भटकाता था तथा दूसरा साथी सामान/बैग लेकर बस से उतर जाता था। इसी प्रकार अन्य साथी मौका देखकर दूसरे यात्रियों का सामान चोरी करते थे तथा अलग-अलग स्थानों पर बस से उतरते रहते थे। अभियुक्त जाहिद अपनी इनोवा कार से बस के पीछे-पीछे चलता था तथा सामान/बैग चुराकर बस से उतरा साथी जाहिद की कार में बैठ जाता था। यात्रियों का सामान चुराते समय यदि किसी यात्रि को शक हो जाए तो पकड़े जाने से बचने के लिए व यात्रियों को डराने-धमकाने के उद्देश्य से हम लोग चाकू भी साथ रखते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम/पताः-
*1.* जाहिद पुत्र साबिर निवासी कस्बा व थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद।
*2.* रियासत पुत्र रफीक निवासी उपरोक्त।
*3.* जमशेद पुत्र मौहब्बत अली निवासी जंदरपुर उर्फ अलउद्दीनपुर पट्टी थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।
*4.* आसिफ पुत्र इलियास निवासी ग्राम तेवड़ा थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* जीशान पुत्र नसीम निवासी कस्बा व थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद।
*6.* हनीफ पुत्र मौहम्मद नूर निवासी कस्बा व थाना पाकबड़ा. मुरादाबाद।
*7.* नबाबजान पुत्र सद्दीक निवासी कस्बा व थाना पाकबड़ा, मुरादाबाद।

बरामदगीः-
➡️ 02 नाजायाज चाकू।
➡️ 01 इनोवा कार नं0 UP 21 AB 2820 (घटना करने में प्रयोग करते थे)।

गिरफ्तार अभियुक्त जीशान उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
*1.* मु0अ0सं0 1160/16 धारा 489सी/401/414 भादवि थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।
*2.* मु0अ0सं0 1163/16 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।
*3.* मु0अ0सं0 979/15 धारा 323,324,504,506 भादवि थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।
*4.* मु0अ0सं0475/17 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना नजीबाबाद, बिजनौर।

गिरफ्तार अभियुक्त जमशेद उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
*1.* मु0अ0सं0 406/17 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।
*2.* मु0अ0सं0 573/17 धारा 398,401 भादवि थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।
*3.* मु0अ0सं0 45/16 धारा 13 जी अधिनियम थाना कोतवाली नगर, बिजनौर।

गिरफ्तार जाहिद का अपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 461/19 धारा 379,411 भादवि थाना कटघर, मुरादाबाद।
2. मु0अ0सं0 336/20 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना कुंदरकी, मुरादाबाद।
3. मु0अ0सं0 303/20 धारा 394,411 भादवि थाना कुंदरकी, मुरादाबाद।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री मनोज कुमार शर्मा थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
उ0नि0 श्री मानवेन्द्र भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
है0का0 366 अशोक खारी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
है0का0 121 रोहताश कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
है0का0 590 अनिल चौधरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
है0का0 70 शिव ओम भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
का0 1033 सचिन तेवतिया थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर। 
का0 1925 हरिशंकर सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

Saturday, June 17, 2023

पुराने वादों को वरियता के आधार पर निपटारा कराये----अपर जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने शासकीय अधिवक्ताओं को कडे निर्देश दिये कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग सलाखों के पीछे नजर आने चाहिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी प्रकार के वादों में प्रभावी पैरवी करें सभी बदमाश व अपराधिक प्रवृति के गुण्डा तत्व जेल में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता वाद की तिथि से पूर्व अपने केसों की भलि प्रकार अध्ययन अवश्य करें तथा अपने गवाहों पर भी नजर रखें, गवाह किसी के बहकावे या लालच में ना आयें। ओर उन्होने कहा गुडा एक्ट, पोक्सो एक्ट, गैगिस्टर आबकारी वादो सहित गंभीर अपराधो मे दर्ज अपराधी को सख्त सजा दिलाये। 
अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह आज जिला पंचायत सभागार में अभियोजन प्रक्रिया के कार्याे की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होने शासकीय अधिवक्तो को निर्देशित किया की जिनके पास अधिक वाद है उनको कम से कम दस वादो को प्राथमिकता पर ले कर निस्तारण कराया जाये ऐसा करने पर अपराधियो को समय से सजा भी करायी जायेगी ओर जनपद की प्रगति मे भी तेजी आयेगी। ओर उन्होने कहा कि अपराधियों की किसी भी स्तर पर जमानत न होने दी जाये येे तभी सम्भव है जब वादों की प्रभावी पैरवी होगी। उन्होंने कहा कि अपराधिक तत्वों को अधिकाधिक सजा दिलवायें ताकि अन्य लोगो को एक संदेश मिले और वे अपराध करने से डरे। उन्होने कहा कि सभी प्रकार के वादों में गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाये। उन्होने निर्देष दिये कि मुकदमें में सरकारी गवाह की गवाही प्रत्येक दषा में कराई जाये। उन्होने निर्देष दिये कि कोर्ट में जाने से पहले अधिवक्ता केस डायरी का भली भाति अध्यन कर ले इससे केस की पैरवी में आसानी होगी। उन्होने कहा कि अभियोजन प्रक्रिया को और अधिक चुस्त दुरूस्त व व्यवहारिक बनायें ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कठोर सजा दिलाई जा सके तथा अन्य अपराधिक तत्वों में दहशत बनी रहे। 
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गम्भीर वादों के सम्बंध में यदि कोई समस्या आती है तो सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सम्बंधित थानों से भी सम्पर्क कर वादों के निस्तारण में सहयोग लिया जा सकता है, हर स्थिति में बदमाश व गुण्डा तत्व जेल में नजर आने चाहिये। बैठक में अभियोजन अधिकारी सहित शासकीय अधिवक्ता उपस्थित थे।